KKR vs PBKS टॉस के दौरान प्लेइंग-XI भूल गए शिखर धवन!
टॉस के दौरान प्लेइंग-XI भूल गए शिखर धवन!
KKR vs PBKS: IPL 2023 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16 वे सीजन का आगाज हो चूका है इस सीजन के दूसरे मुकाबले में टॉस के दौरान एक अजीब वाक्या देखने को मिला जो सोशल मीडिया पर आग की तरह से वायरल हो गया. जी हाँ आईपीएल का सीजन स्टार्ट हो गया और सारे क्रिकेट प्रेमी इस समय आईपीएल का लुफ्त उठा रहें है –
अब आते है वापस टॉपिक पे – शिखर धवन जिन्हे कौन नहीं जानता है वो क्रिकेट के अलावा अपने मज़ाकिया अंदाज के लिए भी फेमस है – आज उन्ही के साथ एक ऐसा वाक्या हुआ जो इंटरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ जिसने सोशल मीडिया का अटेंशन अपनी तरफ खींच लिया. तो चलिए बताते है
शिखर धवन से हुई बड़ी चूक ?
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन, मोहाली में पंजाब और कोलकाता के बीच मैच के दौरान टॉस के वक्त पंजाब के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) से एक बड़ी गलती हो गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, टॉस के बाद मुरली कार्तिक ने शिखर धवन से पंजाब टीम की प्लेइंग XI मेंं शामिल विदेशी खिलाड़ियों का नाम पूछा. तो इस पर शिखर धवन ने कुछ ऐसा जवाब दिया की उनकी चारो तफ खिल्ली उड़ रही है।
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 3 नाम (भानुका राजापक्षे, नॉथन इंग्लिश और सैम कुर्रन) तो तेजी से लिए लेकिन चौथा नाम भूल गए. कुछ सेकेंड बाद उन्होंने चौथे प्लेयर का नाम लिया.
ये नाम है सिकंदर रजा का जो पहली बार IPL खेल रहे हैं. एक कप्तान का अपने खिलाड़ी का नाम भूल जाना काफी हास्यास्पद तरीका है. और यही वजह है कि शिखर को ट्रोल किया जा रहा है.
शिखर धवन पर इस घटना के बाद public relations
बता दे की सिकंदर रजा कोई छोटे मोटे खिलाड़ी नहीं है. बीते कुछ साल में सिकंदर रजा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा नाम बनाया है और जिंबाब्वे के बड़े प्लेयर बनकर उभरे हैं. उनकी बदौलत ही पाकिस्तान को कई बार ज़िम्बाम्बे ने धुल चटाई है।
ऐसे प्लेयर का नाम भूल जाने पर टॉस के वक्त मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मुरली और कार्तिक भी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर अपनी हंसी नहीं रोक पाए .
इस पर आपकी क्या राय है वो हमें कमेंट्स बॉक्स में जरूर बताये –