मैथ्यू वेड की अंपायर के फैसले को लेकर निराशा में की गई करतूत पर आईपीएल का चला हंटर
Matthew Wade IPL 2022: IPL के 15वें सीजन में इन दिनों टीमों के बीच लड़ाई रोचक होती जा रही है। जहां प्लेऑफ के लिए कई टीमें कतार में खड़ी हैं, इसी बीच गुरुवार को इस सीजन में सबसे पहले प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया, जहां आरसीबी ने गुजरात को आसानी से हरा दिया।
मैथ्यू वेड ने आउट होने पर निकाला अंपायर पर गुस्सा
आईपीएल के इस सीजन के 67वें मैच में जबरदस्त फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड की करतूत ने हर किसी को निराश किया है, जहां मैथ्यू वेड का एक आक्रमक रवैया देखा गया।
गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड इस मैच में आउट होने के बाद बहुत ही निराश और खफा नजर आए। आउट दिए जाने के बाद उन्होंने वो इतने गुस्से में दिखे कि उन्होंने अपना खुद का हेलमेट फेंक दिया और साथ ही बैट को जोर से पटक दिया।
अंपायर पर गुस्सा निकालने पर मैथ्यू वेड पर आईपीएल का चला हंटर
जिसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने मैथ्यू वेड पर एक्शन लिया है। जिसमें उन्हें फटकार लगाई गई है। आईपीएल ने मैथ्यू वेड पर मैच होने के बाद आईपीएल के कोड ऑफ कन्डक्ट के तहत एक्शन लिया जिसे बाद में वेड ने स्वीकार भी कर लिया।
इस मामले को लेकर आईपीएल ने एक जारी प्रेस रिलीज में बताया कि, “आईपीएल का कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए मैथ्यू वेड को सजा दी गई है। मिस्टर वेड ने आर्टिकल 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है और उसे उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है।”
वेड ने ड्रेसिंग रूम में फेंका हेलमेट और पटका बल्ला
दरअसल ये पूरा वाकया गुजरात टाइटंस की पारी के छठे ओवर में देखने को मिला, जह ग्लेन मैक्सवेल की एक गेंद को मैथ्यू वेड स्वीप खेलने चाहते थे, गेंद उनके पैड पर लगी जोरदार अपील होने के बाद अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया। जिसके बाद वेड ने डीआरएस तो लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया।
Wade is NOT happy 😃 pic.twitter.com/XDDtFVX0HR
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) May 19, 2022
इसके बाद मैथ्यू वेड काफी निराश दिखे। उन्हें खुद इस बात पर इतना भरोसा दिखा कि गेंद से उनके बल्ले का हल्का सा संपर्क हुआ है। उन्हें आउट दिए जाने पर विश्वास नहीं हो रहा था, मैदान में उन्होंने इसे लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। ये गुस्सा ड्रेसिंग रूम तक जाते-जाते विकराल रूप ले चुका था।
वो आउट दिए जाने के बाद अपनी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे और वहां जाते ही उन्होंने हेलमेट को जोर से फेंक दिया, इससे मन ना भरा तो मैथ्यू वेड ने गुस्से के साथ अपने बैट को 2-3 बार ड्रेसिंग रूम में पड़ी मेज पर जोरदार पटक दिया। ये पूरा सीन कैमरे में कैद हो गया।
धोनी बनेंगे CSK के CEO
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़, IPL में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे