सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पाउडर, मायके में रह रही थी नवविवाहिता
बहू को लेने एक सास बेटे के ससुराल गई तो वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया मामला मारपीट तक आ गया. बहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि सास ने उसके प्राइवेट पार्ट में मिर्च पाउडर डाल दिया है.
बाड़मेर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आपसी विवाद के बाद कुछ महिलाएं बहू के प्राइवेट पार्ट में मिर्च जैसी चीज डाल रही हैं. ये हैरान कर देने वाला मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है. इस मामले में दो महिलाओं को पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया है.
बहू से हो गया सास का झगड़ा
बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक सास अपनी बहू को लेने बेटे के ससुराल गई थी. जब बहू विदा हो रही थी तो ससुराल वालों से किसी बात पर झगड़ा हो गया. झगड़ा मारपीट में बदला और कुछ औरतों ने मिलकर बहू के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाल दी.
घटना का किसी ने बना लिया था वीडियो
बहू ने खुद को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन दो महिलाओं ने पकड़ा और काफी दुर्व्यवहार किया. इस दौरान किसी ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया. ये घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है कि लेकिन वीडियो बाद में जाकर वायरल हुआ.
पुलिस ने दो महिलाओं को किया अरेस्ट
वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई और दो महिलाओं को अरेस्ट भी कर लिया. पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल भी करवाया है. वीडियो बनाने वाले की तलाश पुलिस कर रही है और पता कर रही है कि वीडियो वायरल करने के पीछे उसका मकसद क्या था. कहीं ये किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं है.
बिकिनी पहन बीच पर लेटी गईं Disha Patani, दिल थामकर देखिएगा एक्ट्रेस का हॉट अवतार
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम