By | February 26, 2022
Ye-Sab-Doglapan-Hai-Meme-Template-on-Shark-Tank-India

Watch: शार्क टैंक इंडिया पर Ashneer Grover को क्यों कहनी पड़ी ‘दोगलापन’ वाली बात, जानिए इसकी पूरी कहानी?

‘शार्क टैंक इंडिया का सबसे लोकप्रिय मीम इसके जज अशनीर ग्रोवर से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने एक प्रतिभागी को गुस्से में ‘ये सब दोगलापन है’ कहा था। लेकिन क्या आपको इसके पीछे की पूरी कहानी पता है-

बिजनेस रियल्टी शो ‘शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India)’ के मीम को लेकर सोशल मीडिया भरा पड़ा है। शो में जजों के बोले डॉयलाग, अजीबो-गरीब बिजनेस आइडिया, बिजनेस को लेकर मिलने वाली अहम सबक जैसी ऐसी तमाम चीजें हैं, जिसे लोग मीम और रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। हालांकि इस शो का सबसे लोकप्रिय मीम इसके जज अशनीर ग्रोवर से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने एक प्रतिभागी को गुस्से में ‘ये सब दोगलापन है’ कहा था।

 

हालांकि क्या आप जानते हैं कि अशनीर ग्रोवर को किस बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्हें ‘दोगलापन’ जैसा कठोर शब्द का इस्तेमाल प्रतिभागी के लिए करना पड़ा? आइए जानते हैं-

शार्क टैंक इंडिया के 4 फरवरी को प्रसारित ऐपिसोड में एक आंत्रप्रेन्योर अपने अंडरवियर ब्रांड ‘बमर्स’ का प्रजेंटेशन दिया और शार्क यानी शो के जजों से कंपनी में 4 फीसदी की इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये का निवेश मांगा।

 

इसी दौरान आंत्रप्रेन्योर ने कहा कि वह विशेष तौर पर शो के दो जजों- अमन गुप्ता (boAt के को-फाउंडर) और वीनिता सिंह (Sugar Cosmetics की को-फाउंडर) से निवेश चाहता है क्योंकि इन दोनों के पास डिजिटल मार्केटिंग का शानदार अनुभव है, जिसे उसके अंडरवियर ब्रांड को सख्त जरूरत है। अशनीर ग्रोवर इस बात से नाराज हो गए और इसके बाद शो में गहमा-गमही की स्थिति बन गई।

ग्रोवर ने कहा कि आंत्रप्रेन्योर को पहले ही यह बताना चाहिए थे कि वह एक मार्केटिंग प्रजेंटेशन दे रहा है और उसे अपनी कंपनी के लिए सिर्फ दो शार्क से ही डील चाहिए। ग्रोवर ने कहा कि अगर वह पहले से बता देता तो वह इसे सुनकर अपना समय नहीं करते।

 

आंत्रप्रेन्योर ने इस पर कहा कि वह अपने बिजनेस की जरूरत के हिसाब से ऐसा कह रहा था क्योंकि उसे डिजिटल मार्केटिंग के अनुभव की जरूरत है। इस पर ग्रोवर ने कहा, “मुझे बिजनेस मत बताओ। मैंने तीन साल के अंदर 20,000 करोड़ रुपये के वैल्यू की कंपनी खड़ी की है। अगर इसे जोड़ेगे तो पाओगे कि मैं हर दिन 20 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन बनाता हूं।”

 

ग्रोवर की इस सख्त टिप्पणियों के बाद शो के बाकी जज ने उन्हें शांत कराने की कोशिश की और कहा कि वह आंत्रप्रेन्योर की बातों को गलत समझ रहे हैं और उसका यह कहने का बिल्कुल मतलब नहीं था। हालांकि ग्रोवर इस से सहमत नजर नहीं आए और उन्होंने बाकी शार्क को छोड़कर सिर्फ दो शार्क पर ध्यान देने की आंत्रप्रेन्योर की हरकत को दोगलापन करार दिया और कहा, “ये सब दोगलापन है।” बस यही से इस लोकप्रिय मीम की शुरुआत हुई।

 

हालांकि शो का अंत आंत्रप्रेन्योर के लिए राहत भरा रहा और उसे अंत में अमन गुप्ता और एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की सीईओ नमिता थापर से 7.5 फीसदी की इक्विटी के बदले 75 लाख रुपये मिल गए।

शार्क टैक इंडिया के इस ऐपिसोड को आप यहां देख सकते हैं-

सास ने बहू के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया मिर्च पाउडर, मायके में रह रही थी नवविवाहिता

बिकिनी पहन बीच पर लेटी गईं Disha Patani, दिल थामकर देखिएगा एक्ट्रेस का हॉट अवतार

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply