By | January 20, 2022
Mukesh Ambani vs Gautam Adani

Mukesh Ambani vs Gautam Adani: एशिया में मुकेश अंबानी की कुर्सी को खतरा, गौतम अडानी पहुंच गए हैं बहुत करीब

Mukesh Ambani vs Gautam Adani: एशिया में मुकेश अंबानी की कुर्सी को खतरा, गौतम अडानी पहुंच गए हैं बहुत करीब

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एशिया में बादशाहत एक बार फिर खतरे में है। अडानी ग्रुप (Adani Group) के गौतम अडानी (Gautam Adani) उनसे आगे निकल सकते हैं। जानिए दोनों की नेटवर्थ में अब कितने का अंतर रह गया है।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की एशिया में बादशाहत एक बार फिर खतरे में है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.95 अरब डॉलर की तेजी आई है जबकि इस दौरान अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ 12.6 अरब डॉलर बढ़ी है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक दोनों की नेटवर्थ में अब केवल 6.8 अरब डॉलर का अंतर रह गया है।

अंबानी की नेटवर्थ

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अंबानी 95.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं। बुधवार को रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी आई जिससे उनकी नेटवर्थ में 22.9 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ। लेकिन गुरुवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट आई है। दोपहर बाद सवा तीन बजे कंपनी का शेयर बीएसई पर 1.8 फीसदी की गिरावट के साथ 2475.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

अडानी से खतरा

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अडानी 89.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में 12वें नंबर पर हैं। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 63.1 करोड़ डॉलर की तेजी आई। इस साल कमाई के मामले में अडानी दुनिया के टॉप अरबपतियों में सबसे आगे हैं। अगर इसी रफ्तार से उनकी नेटवर्थ बढ़ती रही तो वह जल्दी ही मुकेश अंबानी से आगे निकल सकते हैं।

मस्क टॉप पर

इस बीच दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क (Elon Musk) 256 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 181 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (168 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (131 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं।

कौन-कौन हैं टॉप टेन में

अमेरिकी कम्प्यूटर साइंटिस्ट और इंटरनेट उद्यमी लैरी पेज (Larry Page) 121 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पांचवें नंबर पर हैं। अमेरिकन मीडिया के दिग्गज और फेसबुक (Facebook) के सीईओ मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) 119 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ छठे और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) 116 अरब डॉलर के साथ सातवें नंबर पर हैं। जाने माने निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffett) 114 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ आठवें, अमेरिकी बिजनसमैन तथा निवेशक स्टीव बाल्मर (Steve Ballmer) 109 अरब डॉलर के साथ नौवें और लैरी एलिसन 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ साथ नौवें स्थान पर हैं।

एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply