By | June 11, 2023
Now Youtube will be able to earn big money from Twitter like Facebook

twitter की तफ से एक बहुत बड़ी खबर सामने निकल आ रही, अभी तक तो आपने यह सुना होगा की twitter के नए मालिक एलोन मस्क यूजर से बड़ी बड़ी रकम बसूल रहें हैं लेकिन ये खबर हैट के है

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter जल्दी ही कंटेंट क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा।

शुरुआत करने के लिए ट्विटर ने क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए 5 मिलियन डॉलर अलग रखे हैं। Elon Musk ने शनिवार को इस संबंध में घोषणा करते हुए ट्वीट किया। मस्क ने अपने ट्वीट में लिखा, “कुछ हफ्तों में, एक्स/ट्विटर क्रिएटर्स को उनके जवाबों में दिए गए विज्ञापनों के लिए भुगतान करना शुरू कर देगा। पहले ब्लॉक भुगतान कुल 5 मिलियन डॉलर है।”

N A FEW WEEKS, X/TWITTER WILL START PAYING CREATORS FOR ADS SERVED IN THEIR REPLIES. FIRST BLOCK PAYMENT TOTALS $5M.

NOTE, THE CREATOR MUST BE VERIFIED AND ONLY ADS SERVED TO VERIFIED USERS COUNT.

— ELON MUSK (@ELONMUSK) JUNE 9, 2023

लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्ते भी रक्खी गई हैं। क्या होगी वो शर्ते चलिए अब उनको बताते है।

ये होगी अनिवार्य शर्ते।

दरअसल कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया की, इसके लिए कंटेंट क्रिएटर्स को पहले वेरिफाई किया जाएगा और केवल उन्हीं सत्यापित यूजर्स को दिए जाने वाले विज्ञापन ही गिने जाते हैं।

इस सप्ताह की शुरुआत में, मस्क ने एक ऐसी सुविधा की घोषणा की, जिससे सामग्री निर्माताओं को लाभ होगा। मस्क ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कंटेंट क्रिएटर्स को सब्सक्राइबर्स (जो ऑप्ट इन करते हैं) के ईमेल एड्रेस मुहैया कराएगा, ताकि क्रिएटर्स इस प्लेटफॉर्म को आसानी से छोड़ सकें और अपने सब्सक्राइबर्स को अपने साथ ले जा सकें।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल में, एलन मस्क ने घोषणा की थी कि मंच अब ट्विटर से पैसे कमाने में मदद करने के लिए तैयार है। ट्विटर अगले महीने से समाचार प्रकाशकों को एक क्लिक के साथ प्रति लेख के आधार पर उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की भी अनुमति देगा।

government jobs after 30 years age in 2023

ayushi singh dsp biography in hindi

इशिता राठी ने तीसरे प्रयास में पाया 8वां स्थान

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply