Places in the world where it rains the most : दुनिया की वो जगहें जहां होती है सबसे ज्यादा बारिश
Places in the world where it rains the most : दुनिया की वो जगहें जहां होती है सबसे ज्यादा बारिश | मानसून देश में आ चुका है. अभी करीब एक सप्ताह पहले मुंबई में जमकर बारिश हुई. फिर मानसून उत्तर भारत में भी पहुंच गया. क्या आपको मालूम है कि दुनिया की वो कौन सी जगहें हैं जबकि सबसे ज्यादा बारिश होती है.
उत्तर भारत में मानसून ने दस्तक दे दी है. इससे पहले मुंबई में मानसून का आगाज जमकर हुआ. मुंबई खूब गीली हुई. वैसे अब जब भी मुंबई में एकसाथ ज्यादा बारिश होती है तो मुंबई वाले घबरा जाते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां खूब बारिश होती है और सालभर होती रहती है. जानते हैं वो कौन सी पांच जगहें हैं.
Places in the world where it rains the most
Places in the world where it rains the most
1. मासिनराम, मेघालय, भारत: भारत के मेघालय में स्थित मासिनराम वह गांव है जहां पूरी दुनिया की सबसे अधिक बारिश होती है. यहां सालाना 11,871 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. यह पहाड़ी स्थान है जहां हिमालय की चोटियां बंगाल की खाड़ी से आने वाले बादलों को रोक लेती हैं और ये बादल यहां बरस जाते हैं
2. चेरापूंजी, मेघालय, भारत: मासिनराम से करीब 15 किलोमीटर दूर मेघालय में ही बसा चेरापूंजी दुनिया का दूसरा सबसे नम स्थान है. यहां सालाना 11,777 मिलीमीटर की बारिश होती है. गर्मियों में यहां का तापमान 23 डिग्री तक जाता है और मानसून आते ही जोरदार बारिश से मौसम ठंडा हो जाता है.
3. टटेंडो, कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका: दक्षिण अफ्रीका के कोलंबिया का तापमान वैसे तो गर्म रहता है. लेकिन यहां के कुछ खास इलाके बहुत अधिक बारिश के लिए जाने जाते हैं. टटेंडो नाम के छोटे से स्थान में बरसात के दो मौसम होते हैं. यहां की जनसंख्या 1000 से भी कम है. यहां सालन 11,770 मिलीमीटर की बारिश होती है.
3. टटेंडो, कोलंबिया, दक्षिण अमेरिका: दक्षिण अफ्रीका के कोलंबिया का तापमान वैसे तो गर्म रहता है. लेकिन यहां के कुछ खास इलाके बहुत अधिक बारिश के लिए जाने जाते हैं. टटेंडो नाम के छोटे से स्थान में बरसात के दो मौसम होते हैं. यहां की जनसंख्या 1000 से भी कम है. यहां सालन 11,770 मिलीमीटर की बारिश होती है.
40 लाख साल में सबसे अधिक स्तर पर पहुंचा वायुमंडल में CO2 का स्तर
इस द्वीप में समुद्री घास से बने घर
कोरोना वैक्सीन से शरीर के ‘चुंबक’ बनने का दावा, क्या हो सकता है ऐसा?