rakesh jhunjhunwala news in hindi : राकेश झुनझुनवाला को भारतीय स्टॉक मार्केट में जीनियस क्यों कहते हैं?

By | June 20, 2022
rakesh jhunjhunwala

rakesh jhunjhunwala news in hindi : राकेश झुनझुनवाला को भारतीय स्टॉक मार्केट में जीनियस क्यों कहते हैं?

जीनियस इसलिए कहते हैं क्योंकि rakesh jhunjhunwala ने 20 लाख रुपये को 30 सालों में 15,000 करोड़ रुपये बना दिए शेयर बाज़ार के माध्यम से। और वह 20 लाख रुपये भी उधार के लिए हुए पैसे थे 20% ब्याज पर।

How Rakesh Jhunjhunwala became so rich?

20 लाख रुपये ट्रेडिंग अकाउंट में लेकर rakesh jhunjhunwala बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बाहर खड़े होकर ट्रेडिंग किया करते थे। तीन साल में 20 लाख के एक करोड़ रुपये हो गए थे। लेकिन अगले 2 साल तक कोई ख़ास मुनाफा नहीं हुआ।

1991 के ऐतिहासिक बजट के दौरान rakesh jhunjhunwala ने अपने पूरे 1 करोड़ रुपये कई छोटे बड़े कंपनियों के शेयर में लगा रखे थे। उस एक करोड़ रुपये पर 100% मार्जिन लेकर बजट से पहले और एक करोड़ निवेश कर दिए।

बजट के आने से शेयर बाज़ार में एक जबरदस्त तेज़ी आयी। और हर्षद मेहता भी पूरे जोश के साथ बाज़ार में पैसे निवेश कर रहे थे। उस समय हर्षद मेहता ट्रेडर्स के हीरो थे।

Who is the father of stock market?

1991, एक साल में ही rakesh jhunjhunwala ने कंपनियों के शेयर खरीद खरीद कर 30 करोड़ रुपये कमा लिए।

90 के दशक में भारतीय शेयर बाज़ार में इतना वॉल्यूम नहीं था की 30 करोड़ जैसी रकम से ट्रेडिंग की जाए। इसलिए rakesh jhunjhunwala ने निवेश पर ध्यान लगाया और कई छोटी कंपनियों में अपने 30 करोड़ निवेश किये।

How many companies does Rakesh Jhunjhunwala own?

titan

titan

जिनमे से लूपिन और टाइटन, इन 2 कंपनियों ने rakesh jhunjhunwala को 5000 करोड़ कमा कर दिए। आज भी इन कंपनियों के शेयर rakesh jhunjhunwala के पास हैं।

इनके अलावा rakesh jhunjhunwala ने कई कंपनियों में ट्रेडिंग पोजीशन बनायीं और कुछ महीनो में, या 1 -2 सालों में अपने पैसों को डबल ट्रिपल करते गए।

ट्रेडिंग और निवेश का बेहतरीन मिश्रण करते हुए rakesh jhunjhunwala आज के समय में भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक हैं।

क्या कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शेयर बाजार में करोड़पति बना हो?

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply