rakesh jhunjhunwala news : राकेश झुनझुनवाला को एकदम क्या हुआ जिससे उनकी मौत हो गई?

By | August 14, 2022
rakesh jhunjhunwala news

rakesh jhunjhunwala news : राकेश झुनझुनवाला को एकदम क्या हुआ जिससे उनकी मौत हो गई?

rakesh jhunjhunwala news : लोग आश्चर्य कर रहे हैं की अरबपति राकेश झुनझुनवाला (३८००० करोड़ के मालिक )अचानक 62 वर्ष की उम्र में कैसे परमधाम को चले गए? जबकि उनसे कम धनी लालकृष्ण आडवाणी जी 94 वर्ष में अभी भी जिंदा हैं। मनमोहन सिंह जी 89 वर्ष की उम्र में भी अभी बढ़िया काम कर रहे हैं।

उनसे भी कम सुविधासंपन्न योग करने वाले शिवानंद जी 126 वर्ष की उम्र में भी बढ़िया चल फिर रहे हैं।

राकेश झुनझुनवाला ब्रीचकैंडी अस्पताल में भर्ती थे लेकिन उनका निधन हो गया। झुनझुनवाला ने 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस ली। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने उनके निधन की पुष्टि की है।

झुनझुनवाला को 2-3 सप्ताह पहले ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था और वह घर आ गए थे। झुनझुनवाला के निधन की खबर सुनकर हर कोई स्तब्ध है। सुबह 6 बजकर 45 बजे मिनट पर अस्पताल ने राकेश झुनझुनवाला की मौत की पुष्टि की है।[1]

डॉक्टर विकास सैंगर जी की टिपण्णी से और जानकारी

राकेश जी को डायबिटीज़ थी, साथ में वे शराब के बहुत शौक़ीन भी रहे है। अभी हाल में उनका डायबिटिक फुट का इलाज चल रहा था।लम्बे समय की डायबिटीज़ में अक्सर दिल, लिवर व किडनी का कार्य क्षमता धीरे धीरे कम होती चली जाती है ऐसे में व्यक्ति के साथ किसी भी समय अप्रिय घटना घट सकती है।

राकेश झुनझुनवाला जी को निजी तौर पर तो नहीं जानती लेकिन शायद उनकी सोच थी कि पैसा है तो विज्ञान और वैज्ञानिक उनको बचा ही लेंगे। इसलिए शायद उन्होंने अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया। या शेयर मार्किट की रुचि की वजह से उन्होंने बाकी चीजों में लापरवाही दिखाई।

उनका मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना था जिसमे वो सफल हुए।

लालकृष्ण जी शिवानंद जी का उद्देश्य अपने शरीर का ध्यान रखना था और अध्यात्म के साथ जुड़ना था ,,, नतीजा आपके सामने है।

एक व्यक्ति जीवन का जो उद्देश्य बनाएगा उसमे ही सफल हो पाएगा।

राकेश झुनझुनवाला जी को विनम्र श्रद्धांजलि। 🙏🙏

उन्होंने हम भारतीयों को मार्गदर्शन दिया और शेयर मार्किट की चर्चा को घर घर पहुंचाया। अपूरणीय क्षति !!!भारत को उनके मार्गदर्शन की काफी आवश्यकता थी।

राकेश झुनझुनवाला को भारतीय स्टॉक मार्केट में जीनियस क्यों कहते हैं?

 

क्या कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शेयर बाजार में करोड़पति बना हो?

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply