By | December 21, 2021
Relationship Tips In Hindi

Relationship Tips In Hindi : लव मैरिज में दो परिवारों के बीच कैसे बिठाएं तालमेल, यहां जानिए 4 आसान टिप्स

Relationship Tips In Hindi: लव मैरिज में दो परिवारों के बीच कैसे बिठाएं तालमेल, यहां जानिए 4 आसान टिप्स | इस बात में कोई दोराय नहीं है कि जब आप प्यार में पड़ते हैं, तो आप अपने पार्टनर के साथ ही रहना चाहते हैं। हालांकि प्यार के बाद अपने रिश्ते को शादी तक ले जाना आसान नहीं होता। आज भी सोसाइटी में फैमिली के लिए लव मैरिज को एक्सेप्ट कर पाना कठिन होता है।

लेकिन बच्चों की जिद और खुशी के लिए कई बार घरवाले मान तो जाते हैं, लेकिन उनके मन में वह सहजता नहीं दिखाई देती है। ऐसे में अगर किसी तरह आपके परिवारवाले मान भी जाएं तो वे एक-दूसरे के साथ उतने कम्फर्टेबल नहीं हो पाते हैं।

यहां तक कि दो परिवारों के बीच एक स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनने में लंबा वक्त लग जाता है और कई बार तो शादी के दौरान रीति-रिवाजों को लेकर लड़ाई-झगड़े तक देखने को मिल जाते हैं।

ऐसी परिस्थिति में लड़का और लड़की के लिए भी मुश्किल सिचुएशन बन जाती है, क्योंकि वे दोनों सच जानते हुए भी अपने-अपने परिवार के लिए आपस में लड़ बैठते हैं। हालांकि कपल्स चाहें तो दो परिवारों के बीच एक बॉन्ड बना सकते हैं, जिसके कुछ आसान से टिप्स हम आपको बताने जा रहे हैं।

छोटी-छोटी बातों को करें इग्नोर | Relationship Tips In Hindi

aesthetic-cuddle-couple-Favim.com-6158349

लव मैरिज में दो परिवारों का एक-दूसरे को एक्सेप्ट कर पाना आसान नहीं होता है। हो सकता है कि शादी तय होने के दौरान हर दिन कोई न कोई बात निकलकर सामने आ जाएं और उस पर घरवाले एक-दूसरे के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त करें।

लेकिन इन सब छोटी-छोटी बातों को आपको इग्नोर करना होगा, तभी जाकर आप अपने प्यारभरे रिश्ते को आगे बढ़ा पाएंगे। फैमिलीज के बीच एक मजबूत रिश्ता बनाने के लिए कपल्स को ही उनके द्वारा कही गई कई बातों को नजरअंदाज करना होता है।

​एक-दूसरे से करें घरवालों की तारीफ | Relationship Tips In Hindi

जब भी आप अपने पार्टनर के पैरेंट्स से मिले, तो उनसे अपने परिवार की तरफ से कोई अच्छी बात शेयर करें। उन्हें इस बात का एहसास कराएं कि आपका परिवार उन्हें पूरी तरह से एक्सेप्ट करने लगा है।

जब आप दोनों ही पार्टनर इस समझदारी के साथ कम लेंगे, तो आपके घरवालों को भी एक-दूसरे से बात करने में कम्फर्ट महसूस होगा। इस तरह से दोनों परिवारों के बीच का रिश्ता भी मजबूत बन सकता है।

​पैरेंट्स की बातों को रखें अपने तक | Relationship Tips In Hindi

couple pic

कई बार शादी में होने वाले रीति-रिवाज दो परिवारों के लिए बहस का कारण बन जाते हैं। इस दौरान आपके पैरेंट्स के बीच तनाव बढ़ने की गुंजाइश ज्यादा रहती है। ऐसे में जब भी आपके पैरेंट्स आपसे आपके पार्टनर की फैमिली को लेकर कुछ भी कहें, तो उसे आप अपने तक ही रखें।

इससे फैमिलीज के बीच कड़वाहट नहीं पनप पाती है। अगर आप अपने पार्टनर से अपने घर की एक-एक बात बताएंगे, तो उनके मन में आपके परिवार को लेकर भी बहुत अच्छी भावना नहीं पाएगी। वहीं जब एक-दूसरे की बोली गईं बातें दोनों परिवारों को पता चलेंगी, तो उनके बीच भी स्ट्रॉन्ग बॉन्ड बनना बेहद मुश्किल हो जाएगा।

​दो परिवारों के बीच कराएं बातचीत | Relationship Tips In Hindi

जब आप लव मैरिज करने की तरफ कदम बढ़ाते हैं, तो दो परिवारों के बीच आपको ही बॉन्ड बनाना होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अरेंज मैरिज की तरह लव मैरिज में आपका कोई भी रिश्तेदार बीच-बचाव करने के लिए मौजूद नहीं रहता है।

ऐसे में आप दोनों की जिम्मेदारी बनती है कि आप अपनी-अपनी फैमिली को मिलवाएं और उनकी आपस में बातचीत कराएं। इस दौरान अपने पैरेंट्स को थोड़ा कूल रहने के लिए भी मनाएं, ताकि दोनों परिवार एक-दूसरे के विचारों और बातचीत से समझ सकें।

Extramarital Dating App Gleeden: मेरी कहानी: मैं पिछले 3 साल से अपने देवर के साथ गलत रिश्‍ते में हूं, अब उसने …

बच्चे को छोटी उम्र से सिखानी चाहिए ये 5 सोशल स्किल्स

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply