Who is Vishal Garg:लौट आया 900 लोगों की नौकरी खाने वाला खड़ूस बॉस, जानिए कौन हैं विशाल गर्ग
Who is Vishal Garg: लौट आया 900 लोगों की नौकरी खाने वाला खड़ूस बॉस, जानिए कौन हैं विशाल गर्ग और कितनी आलीशान है जिंदगी
Who is Vishal Garg: जिस विशाल गर्ग ने पिछले महीने करीब 900 कर्मचारियों को जूम कॉल के जरिए नौकरी से निकाला (Vishal Garg who lays off 900 employees over zoom call) था, वह फिर से लौट आया है। दरअसल, विवाद होने के बाद विशाल गर्ग को छुट्टी पर भेज दिया गया था। विशाल गर्ग का विवादों से पुराना नाता (controversies of vishal garg) है और उनकी लाइफस्टाइल (Vishal Garg Lifestyle) भी बहुत ही रईसी वाली है। आइए जानते हैं कौन हैं विशाल गर्ग।
आप लोगों को विशाल गर्ग तो याद ही होंगे, जिन्हें पिछले दिनों खड़ूस बॉस की उपाधि दे दी गई थी। जी हां, वही विशाल गर्ग, जिसने करीब 900 कर्मचारियों को 3 मिनट की जूम कॉल की और एक झटके में सबको कंपनी से बाहर का रास्ता (Vishal Garg who lays off 900 employees over zoom call) दिखा दिया। उसके बाद विशाल गर्ग की दुनिया भर में आलोचना हुई और बोर्ड ने ये फैसला किया कि उन्हें कुछ दिन के लिए छुट्टी पर भेज दिया जाए। अब वो छुट्टी खत्म हो चुकी है और विशाल गर्ग ने फिर से अपनी कुर्सी संभाल ली है। आइए आपको बताते हैं कौन हैं विशाल गर्ग, कैसी है उनकी लाइफस्टाइल (Vishal Garg Lifestyle) और उनसे जुड़े हैं क्या-क्या विवाद (controversies of vishal garg)।
कौन हैं विशाल गर्ग? Who is Vishal Garg
जूम कॉल पर 900 कर्मचारियों को निकालने वाले विशाल गर्ग का जन्म को लेकर सही जानकारी मौजूद नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि वह 1977 या 1978 में जन्मे हैं। उनका जन्म तो भारत में ही हुआ था, लेकिन बाद में वह अमेरिका के न्यूयॉर्क चले गए। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई मैनहैट्टन के Stuyvesant High School से की है। 1995 में उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और इंटरनेशनल बिजनस की पढ़ाई की। यहां पर पढ़ाई के दौरान उन्होंने MyRichUncle नाम की अपनी पहली इन्वेस्टमेंट कंपनी शुरू की थी।
शुरू की बैटर डॉट कॉम | Who is Vishal Garg
विशाल गर्ग ने 2014 में बैटर डॉट कॉम कंपनी शुरू की। वह बैटर डॉट कॉम (Better.com) के फाउंडर और सीईओ हैं, जो मकान मालिकों को होम लोन समेत विभिन्न प्रकार की सेवाएं देती है। लिंक्डइन पर मौजूद जानकारी के अनुसार वह वन जीरो कैपिटिल (One Zero Capital) के फाउंडिग पार्टनर भी हैं, जो एक इन्वेस्टमेंट होल्डिंग कंपनी है। 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के बाद चर्चा में आए विशाल गर्ग अक्सर ही विवादों में रहते हैं।
‘मैं दूसरी बार ऐसा कर रहा हूं’ | Who is Vishal Garg
900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने के जिस वीडियो के बाद विशाल गर्ग चर्चा में आए थे, उसमें उन्होंने खुद ये माना था कि वह अपने करियर में यह दूसरी बार कर रहे हैं। वैसे तो विशाल गर्ग ने कहा था कि उन्हें ऐसा करना बिल्कुल अच्छा नहीं लग रहा, लेकिन सच क्या है ये बस वही जानते होंगे। उन्होंने कहा था कि जब पहली बार उन्होंने ऐसा किया था तो वह अपने फैसले पर रोए भी थे। हालांकि, इस बार ऐसा करने के बाद उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी।
जब कर्मचारियों को कहा था बेवकूफ डॉल्फिनों का झुंड | Who is Vishal Garg
विशाल गर्ग ने कुछ समय पहले भी कर्मचारियों को निकाला था और उस वक्त बहुत ही सख्त भाषा का इस्तेमाल किया था। उन्होंने लिखा था- आप बहुत धीरे-धीरे काम करते हैं, आप बेवकूफ डॉल्फिनों के झुंड जैसे हो… तो बस करो… बस करो… बस करो… तुम मुझे शर्मिंदा कर रहे हो। तब भी उन्हें लेकर विवाद हुआ था और अब इस बार जब उन्होंने 900 कर्मचारियों को एक झटके में निकाला है तो वह फिर से विवादों का सामना कर रहे हैं।
13 लाख रुपये के किराए के घर में रहते हैं विशाल गर्ग! | Who is Vishal Garg
विशाल गर्ग कितनी रॉयल जिंदगी जीते हैं, इसका अंदाजा तो आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके न्यूयॉर्क की सबसे महंगी जगह ट्रेबेका में रहने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि उनके तीन बेडरूम वाले घर का किराया 17000 डॉलर (करीब 13 लाख रुपये) प्रति महीना तक है। वह अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहते हैं। हालांकि, विशाल गर्ग का सही एड्रेस अभी किसी को पता नहीं है। विशाल गर्ग की कंपनी के पास अभी करीब 1 अरब डॉलर होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। वहीं सॉफ्ट बैंक के निवेश वाली उनकी कंपनी 7.7 अरब डॉलर के वैल्युएशन के साथ आईपीओ लाने की भी तैयारी कर रही है। इतना सब होने के बावजूद रेकॉर्ड्स के हिसाब से उनके खुद के नाम पर कोई भी प्रॉपर्टी नहीं है।
बिजनस पार्टनर को दी थी जिंदा जलाने की धमकी | Who is Vishal Garg
विशाल गर्ग ने अपने बिजनस पार्टनर रजा खान को जिंदा जलाने की धमकी तक दे दी थी। विशाल और रजा खान की मुलाकात तब हुई थी, जब वह दोनों न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में 90 के दशक में पढ़ाई कर रहे थे। कंपनी के फाइनेंस में कुछ गड़बड़ के बाद रजा खान ने विशाल गर्ग पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कंपनी के करीब 30 लाख डॉलर अपने प्राइवेट अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए थे। इसे लेकर दोनों के बीच काफी समय से कानूनी लड़ाई चल रही है। एक बार विशाल गर्ग ने रजा खान को धमकाते हुए कहा था कि वह रजा खान को दीवार में बांधकर जिंदा जला देंगे। हालांकि, बाद में विशाल गर्ग ने अपनी बात पर माफी मांगी थी।
मनमानी करना है पुरानी आदत | Who is Vishal Garg
विशाल गर्ग की तरफ से 900 लोगों को कंपनी से निकालने के बाद तो उनकी कंपनी के कर्मचारी उनकी बुराई कर ही रहे हैं, लेकिन पहले भी उनकी शिकायतें आती रही हैं। फॉर्च्यून को भी कंपनी के दो कर्मचारियों ने कहा है कि गर्ग का व्यवहार और भाषा पहले से ही खराब रही है। अगस्त महीने के दौरान उन्होंने अपनी कंपनी के एक करीबी एग्जिक्युटिव एलना नॉलर को करीब 10 मिलियन डॉलर के स्टॉक दे दिए, दो घरों के लिए करीब 8000 डॉलर प्रति महीना के हिसाब से दिया और भी कई सुविधाएं दी। हालांकि, कुछ समय बाद नॉलर को झगड़ा करने के लिए छुट्टी पर भेज दिया गया।
कोरोना काल में दयालुता के लिए थे चर्चा में | Who is Vishal Garg
कोरोना काल में भी विशाल गर्ग खूब चर्चा में थे, लेकिन तब वजह अच्छी थी। उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की ऑनलाइन लर्निंग को बेहतर करने के लिए 20 लाख डॉलर का दान दिया था। इन पैसों का इस्तेमाल आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए क्रोमबुक, आईपैड, वाईफाई हॉटस्पॉट, किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए किया गया था। पहले जो अपने परोपकार के लिए चर्चा में थे, अब एक सख्त फैसले की वजह से उनकी बात हो रही है।
आखिर एक साथ क्यों निकाला 900 लोगों को? |Who is Vishal Garg
गर्ग ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने के पीछे बाजार की दक्षता, प्रदर्शन और उत्पादकता को कारण बताया। जूम पर वेबिनार करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप इस वेबिनार में हैं, तो आप उस दुर्भाग्यपूर्ण समूह का हिस्सा हैं, जहां छंटनी की जा रही है…आपको तत्काल प्रभाव से नौकरी से हटाया जा रहा है।’’ सीईओ ने कहा कि कर्मचारियों को मानव संसाधन विभाग से ई-मेल मिलेगा, जिसमें लाभ और नौकरी से हटाए जाने के बारे में जानकारी होगी। एक कर्मचारी ने इस कॉल को मोबाइल पर रेकॉर्ड कर लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद वह वायरल हो गया।
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
Like this:
Like Loading...
Related