By | July 1, 2020
प्रियंका-गांधी-को-सरकारी

प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है ,
35 लोधी एस्टेट स्थित सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दिया गया है. प्रियंका गांधी को एक अगस्त, 2020 तक बंगला खाली करने की मोहलत भी दी गई है.

हाउसिंग और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस बाबत प्रियंका गांधी को नोटिस भेजा है. प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा वापस ले कर जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. इसके मध्यनजर ये नोटिस दिया गया है , एसपीजी कवर में सुरक्षा के मद्देनजर सरकारी बंगले का प्रावधान था, जेड प्लस में बंगले का प्रावधान नहीं है.

प्रियंका गांधी पिछले आम चुनाव से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं. इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती रही हैं.

 

===========================================================================================================================

चीन ने माना, भारत में Tik-Tok App Ban से होगा अरबों डॉलर का नुकसान

 

6 अरब डॉलर का हो सकता है नुकसान’
चीन के प्रॉपगैंडा अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया है कि पिछले महीने लद्दाख में सीमा पर झड़प के बाद भारत सरकार के चीन की 59 ऐप बैन करने से Tik Tok की पैरंट कंपनी ByteDance को 6 अरब डॉलर का नुकसान हो सकता है। सिर्फ एक ऐप के बैन होने से अगर इतने नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि 59 ऐप के बैन होने से चीन को कितना बड़ा आर्थिक

चीन के लिए बड़ा मार्केट रहा है भारत
ग्लोबल टाइम्स भारत के फैसले को लेकर हमलावर रहा है। उसने कहा है कि भारत में चीनी प्रॉडक्ट बैन करने से भारत की अर्थव्यवस्था पर ही असर पड़ेगा, चीन पर नहीं। हालांकि, उसने माना है कि चीनी कंपनियों और निवेशकों के लिए भारत एक बड़ा मार्केट रहा है जिस पर पिछले तीन साल में उनकी नजर रही है। ऐसे में भारत के प्रतिकूल कदम का असर चीन की कंपनियों पर भी पड़ना तय है।

 

सुबह उठते ही खाली पेट पिएं गर्म पानी, मिलेंगे ये हैरान करने वाले फायदे

 

glowing skin tips in hindi: करें ये उपाय हमेशा आपका त्वचा रहेगी चमकदार  skin tips care tips in hindi

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply