By | June 25, 2020
garam pani peene ke fayde

garam pani peene ke fayde: सुबह उठते ही खाली पेट पिएं गर्म पानी, मिलेंगे ये हैरान करने वाले फायदे

garam pani peene ke fayde : शरीर से जुडी कोई भी परेशानी हो पानी सभी उपचारों में किसी न किसी रूप में शामिल रहता है। डॉक्टर भी खूब पानी पीने की सलाह देते हैं। हमारा शरीर के अधिकांशः हिस्सों को पानी की सख्त ज़रूरत होती है। दिमाग में पानी की कमी से ऑक्सीजन की कमी हो जाती है जिसके कई गंभीर परिणाम हो सकते हैं। अगर आप भी बढ़े हुए पेट, वजन, त्वचा या बालों से जुड़ी समस्याएं हैं तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि पानी पीने का सही तरीका आपकी यह परेशानियां दूर कर सकती है।

garam pani peene ke fayde

कभी आपने गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) के बारे में सोचा है? शरीर में अधिकतर बीमारियां पेट से शुरु होती हैं, अगर आपका पेट स्वस्थ रहेगा तो आपको बीमारियों से भी दूर रहने में मदद मिलेगी।

गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) पूरे शरीर से जुड़ी हुए हैं जैसे कि वजन कम करने में मदद, त्वचा के लिए लाभदायक, बालों के लिए फायदेमंद आदि। इसके साथ ही आप यह भी जान सकते हैं कि गर्म पानी पीने के लाभ कैसे शरीर को बीमारियों से बचाकर रखने में मदद करता है।

garam pani peene ke fayde
-वजन कम करने के लिए गर्म पानी पीने के फायदे garam pani peene ke fayde
अगर आप वजन कम करने की राह पर हैं तो गर्म पानी आपकी लिस्ट में जरुर शामिल होगा। कसरत और बैलेंस डाइट जितनी महत्तवपूर्ण होती है उतना ही जरुरी है गर्म पानी का सेवन करना है। वजन कम करने के लिए गर्म पानी पीने के लाभ कई सारे हैं। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने से मेटाबोल्जिम बढ़ता है जिससे फैट कम होने में मदद मिलती है।

अगर गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाया जाए तो यह और भी अच्छे तरीके से काम करेगा। सुबह गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) आपको कुछ ही दिनों में देखने को मिल सकते हैं अगर गर्म पानी का सेवन सही तरीके से किया जाए।

लड़कियों की कौनसी चीज लड़कों को ज्यादा करती है आकर्षित, जरूर जाननी चाहिए आपको

बॉडी डिटॉक्स करने के लिए गर्म पानी पीने के लाभ
सुबह गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) कई सारे हैं और उनमें से एक है शरीर का साफ होना। पूरे दिन में हम कई ऐसी चीजों का सेवन कर लेते हैं जो शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं जिसका नुकसान आगे चलकर देखना पड़ सकता है। लेकिन अगर आप सुबह गर्म पानी पीने की आदत बना लेंगे तो आप बीमारियों से दूर रह सकते हैं।

रोज सुबह गर्म पानी पीने से शरीर से डिटॉक्स/ शुद्ध हो जाता है। गर्म पानी पीने के बाद शरीर का तापमान बढ़ जाता है जिससे पसीने आने लगते हैं औ इसी दौरान शरीर शुद्ध होने लगता है। अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बेस्ट इन्सुलेटिड पानी की बोतल में गर्म पानी रखें जिसमें लंबे समय के लिए पानी गर्म रहता है।

गर्म पानी के फायदे सर्दी-जुकाम के दौरान (garam pani peene ke fayde)
सर्दी-जुकाम होने का कोई समय नहीं होता है यह कभी-भी हो सकता है। जब भी सर्दी-जुकाम होता है तभी से लोग गर्म पानी पीना शुरु कर देते हैं। ऐसा क्यों करते हैं? सर्दी-जुकाम के समय गर्म पानी पीने के लाभ कई सारे हैं जैसे कि गर्म पानी पीने से गल सही रहता है, छाती में जकड़न जमाव नहीं होता है, सर दर्द में आराम मिलता है। इसलिए सर्दी-जुकाम के दौरान गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है।
-सुबह गर्म पानी पीने के फायदे स्वस्थ पेट के लिए (garam pani peene ke fayde)

अगर आपके पेट में अकसर परेशानी रहती है तो सुबह खाली पेट गर्म पानी पीना शुरु कर दें। ऐसे करने के बाद सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे (subah garam pani peene ke fayde) आपको नज़र आने लगेंगे। गर्म पानी पीने से शरीर की सभी गंदगी निकलने में मदद मिलती है जिससे पेट से जुड़ी परेशानियां दूर रहने में मदद मिलती है। ऐसा करने से पेट स्वस्थ और हल्का रहता है।

गर्म पानी पीने के फायदे पाचन शक्ति के लिए


गर्म पानी पीने के लाभ पेट के लिए कई सारे हैं। गर्म पानी पानी से पेट में गैस की दिक्कत बहुत कम हो जाती है। इसके साथ ही गर्म पानी पीने से पेट आमौतर पर साफ रहता है जिससे पेट या मुंह में छाले नहीं होते हैं। इसके अलावा गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) स्वस्थ डाइजेशन से भी जुड़े हुए हैं। खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने की सलाह दी जाती है जिससे खाने को अच्छे तरीके से पचने में मदद मिलती है।
-गर्म पानी पीने के लाभ खून का बहाव अच्छे से करने में मदद करते हैं

सुबह खाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे (subah garam pani peene ke fayde) खून के बहाव से भी जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने के आदत डालने पर शरीर में खून का बहाव सही तरीके से होता है जिससे सभी अंग स्वस्थ तरीके से काम करते हैं।

अगर हो जाए गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट तो क्या करें और क्या नहीं

गर्म पानी के फायदे एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं
क्या आपको पता है गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) शरीर की एनर्जी बढ़ाने में भी मदद करते हैं? जब भी दिन में कुछ पीने का मन करता है तो अधिकतर लोग ताज़ा होने के लिए कोल्ड ड्रिंक चुनते हैं। लेकिन गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) जानने के बाद आप शायद ऐसा ना करें। आपको बता दें कि गर्म पानी पीने से एनर्जी लेवल बढ़ने में मदद मिलती है।
-गर्म पानी पीने के फायदे जोड़ों के दर्द के लिए

जोड़ों के दर्द के दौरान गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) बहुत काम आते हैं। जिन लोगों के जड़ों में दर्द अकसर रहता है उनको गर्म पानी का सेवन करने की सलाह दी जाती है। ऐसा क्यों? जहां ठंडा पानी जोड़ों में ऐंठन पैदा कर देता है वहीं गर्म पानी पीने से जोड़ों में चिकनाहट आ जाती है जिससे दर्द कम होने में मदद मिलती है।

मासिक धर्म (पीरियड्स) के दोरान गर्म पानी के फायदे
महिलाओं को होने वाले मासिक धर्म के दर्द में कई तकलीफ का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में कोई काम सही से नहीं हो पाता है। इस दौरान गर्म पानी के फायदे (garam pani ke fayde) काम आते हैं। पेट दर्द होने पर पेट को गर्म पानी से सेकने पर दर्द में कुछ हद तक आराम मिलता है।

-त्वचा के लिए फायदे
सुबह गर्म पानी पीने के फायदे (garam pani peene ke fayde) सेहत के साथ-साथ त्वचा से भी जुड़े हुए हैं। आपको बता दें कि रोज सुबह गर्म पानी पीने से त्वचा स्वस्थ रहती है। रोजाना गर्म पानी का सेवन करने से त्वचा सूखी नहीं होती है और चेहरा चमकता रहता है।

-गर्म पानी के फायदे इंफेक्शन के लिए subah garam pani peene ke fayde

त्वचा से जुड़े इंफेक्शन दूर करने के लिए त्वचा की सफाई गुनगुने पानी से करनी चाहिए जिससे इंफेक्शन दूर होने में मदद मिलती है।

 

इसके अलावा गर्म पानी का सेवन बालों और त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इससे बाल चमकदार बनते हैं और यह इनकी ग्रोथ के लिए के लिए भी बहुत फायदेमंद है.

गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया अच्छी रहती है और यह गैस की समस्या में भी राहत देता है. खाना खाने के बाद एक कप गर्म पानी पीने का आदत जरूर डालें. ऐसा करने से खाना जल्‍दी पच जाता है और पेट हल्‍का रहता है.

शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए खून का संचार पूरी बॉडी में सही से होना बहुत जरूरी है और इसमें गर्म पानी पीना बहुत फायदेमंद रहता है.

सॉफ्ट ड्रिंक की जगह गुनगुना पानी या नींबू पानी पीने से आपका एनर्जी लेवल बढ़ेगा और डायजेस्टिव सिस्टम भी सही रहेगा.

गर्म पानी जोड़ों को चिकना बनाता है और जोड़ों का दर्द भी कम करता है. हमारी मांसपेशियों का 80 प्रतिशत भाग पानी से बना हुआ है इसलिए पानी पानी से मांसपेशियों की ऐंठन भी दूर होती है.

subah garam pani peene ke fayde

subah garam pani peene ke fayde :यदि आप डायट पर हैं तो शायद आपने सुबह-सुबह ख़ाली पेट गर्म पानी पीने के फायदे के बारे में यह सुना हो कि इससे वजन घटाने में मदद मिलती है. गर्म पानी पीने से शरीर का तापमान बढ़ता है, जिसकी वजह से आपके चयापचय की दर यानी मेटाबॉलिज़म रेट भी बढ़ता है. मेटाबॉलिज़म रेट बढ़ने का मतलब है कैलोरीज़ का तेज़ गति से बर्न होना. subah garam pani peene ke fayde

इसकी वजह से गैस्ट्रोइंटस्टइनल ट्रैक और किडनी दोनों ही अच्छे तरीके से काम करने लगते हैं. सुबह-सुबह गर्म पानी में नीबू का रस डाल कर पीने से शरीर में मौजूद फ्री रैडिकल्स में कमी आती है. नींबू ऐडिपोज़ टिशू या बॉडी फ़ैट यानी वसा को तोड़ने में मदद करता है. गर्म पानी में नींबू का रस डालकर पीने से, नींबू में मौजूद पेक्टिन फ़ाइबर के चलते, subah garam pani peene ke fayde

ज़रूरत से ज़्यादा भूख पर भी नियंत्रण लगता है. गर्म पानी पीने के फायदे में से यह फायदा आपके बड़े काम का है… तो इसे अपनाने में बिल्कुल देर न करें. subah garam pani peene ke fayde

 

गर्म पानी पीने के फायदे कई हैं, लेकिन यह एक फ़ायदा सब फ़ायदों पर भारी है. क्योंकि पाचन तंत्र स्वस्थ रहेगा तो आप सेहतमंद रहेंगी और आप सेहतमंद रहेंगी , जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं सुबह-सुबह एक ग्लास गर्म पानी पीने से आपके शरीर में मौजूद ज़हरीले पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. पानी और दूसरे तरल पदार्थ आपके पेट में मौजूद भोजन को तोड़ते हैं और पाचन तंत्र के काम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं.

 

गर्म पानी इस भोजन को और जल्दी तोड़ने में मदद करता है, जिससे यह भोजन अच्छी तरह पचता है. यदि आप ठंडा पानी पीते हैं तो भोजन में मौजूद तेल-घी आदि जम कर कड़े हो जाते हैं और यह वसा आपके पेट में जम जाती है. जिससे भोजन में मौजूद मिनरल्स आपके शरीर में जज़्ब नहीं हो पाते. जबकि गर्म पानी पीने से (ख़ासतौर पर भोजन के बाद) पाचन में मदद मिलती है. subah garam pani peene ke fayde

कभी न कभी हम सब पेट की इस आम समस्या से दो-चार हुए ही हैं, जब हम खुलकर फ़रिग नहीं हो सके या इस काम में कोई सफलता ही नहीं मिली या फिर स्थिति बहुत ज़ोर डालने के बाद ही साफ़ हो सकी. ये बातें पढ़ते हुए आप मुस्कुरा सकती हैं, खिलखिला सकती हैं, लेकिन कब्ज की समस्या को हल्के में बिल्कुल न लें.

गर्म पानी पीने के फायदे आपको कब्ज की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी दिखाई देंगे. गर्म पानी पेट के भीतर भोजन को तेज़ गति से तोड़कर उसका पचना आसान बनाता है. ज़ाहिर है, खाना अच्छी तरह पचेगा तो व्यर्थ पदार्थ आसानी से शरीर के बाहर निकल जाएंगे और आपको दिनभर के लिए मिल जाएगी राहत. subah garam pani peene ke fayde

 

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु उपाए

 

प्रेग्‍नेंसी में हेल्दी डाइट बच्‍चे के विकास और महिलाओं के लिए कैसी हो, प्रेगनेंसी डाइट चार्ट 

 

glowing skin tips in hindi: करें ये उपाय हमेशा आपका त्वचा रहेगी चमकदार  skin tips care tips in hindi

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply