
farmers protest delhi : किसानों के समर्थन में उतरे Sonu Sood, कहा- ये हैं तो हम हैं
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने किसानों का समर्थन किया है. उन्होंने ट्वीट कर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि किसान हैं तो हम हैं.
नई दिल्ली: देश में जारी किसान आंदोलन (Farmers Protest) इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. हर किसी का ध्यान इस आंदोलन पर ही है, फिर चाहे वो आम आदमी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले और लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है. उन्होंने पहले भी किसानों के पक्ष में कई बार आवाज बुलंद की है.
सोनू सूद ने ट्वीट में कही ये बात
इस बार सोनू सूद (Sonu Sood) ने लिखा कि किसान हैं तो हम हैं. उनके इस ट्वीट पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. सोनू के इस कदम पर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई ट्विटर यूजर्स हमेशा की तरह उनसे मदद मांग रहे हैं.
https://twitter.com/SonuSood/status/1335795226993172480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1335795226993172480%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbollywood-actor-sonu-sood-stand-in-support-of-farmers-protest-says-we-are-because-of-farmers%2F801239
पहले भी सोनू सूद ने इस मुद्दे पर रखी थी अपनी बात
बता दें, इससे पहले 5 दिसंबर 2020 को भी सोनू सूद (Sonu Sood) ने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि किसान का दर्जा मां-बाप से कम नहीं है. सोनू सूद की इस बात ने लोगों का दिल जीत लिया था. इसके अलावा 3 दिसंबर 2020 को सोनू सूद ने एक ट्वीट में लिखा था कि किसान हैं हिंदुस्तान. सोनू से पहले भी कई सेलेब्स किसानों के समर्थन में खड़े हुए हैं. सोनू सूद (Sonu Sood) भी पंजाब से आते हैं. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान लोगों की काफी मदद की. अभी भी लोगों की मदद करने का सिलसिला जारी है.
https://twitter.com/SonuSood/status/1335795226993172480?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1335795226993172480%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fbollywood-actor-sonu-sood-stand-in-support-of-farmers-protest-says-we-are-because-of-farmers%2F801239
किसान है हिंदुस्तान।
— sonu sood (@SonuSood) December 3, 2020
सोनू सूद से की गई दिलजीत की तुलना
इस बीच दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने भी लोगों का दिल जीता है. कई लोगों ने दिलजीत की सोनू सूद (Sonu Sood) से तुलना भी कर दी. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने भी किसान आंदोल का समर्थन किया है. वहीं पंजाबी इंडस्ट्री के सभी एक्टर्स भी किसानों का खुल कर समर्थन कर रहे हैं.
बता दें, किसान आंदोलन (Farmers Protest) इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है. किसानों ने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ की घोषणा की है. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती तो आंदोलन तेज किया जाएगा और राष्ट्रीय राजधानी आने वाले और मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा
सीरम के पूनावाला सहित छह लोगों को मिलेगा ‘एशियन ऑफ द ईयर’ सम्मान
कैसे लग जाती है चाय, कॉफ़ी या शराब की लत
करें ये उपाय हमेशा आपका त्वचा रहेगी चमकदार
pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्नेंसी टेस्ट के घरेलु उपाए