By | August 23, 2022
Adani Group NDTV News

Adani Group NDTV News : भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के स्वामित्व वाला अडानी समूह (Adani Group) अब एनडीटीवी मीडिया समूह (NDTV Media Group) में हिस्सेदारी खरीदने के फिराख में है.

खबरों की माने तो अडानी समूह (Adani Group) एनडीटीवी मीडिया समूह (NDTV Media Group) की 29.18 फीसदी हिस्सेदारी अप्रत्यक्ष रूप से खरीदेगा.

Adani Group NDTV News: 29.18 फीसदी हिस्सेदारी अप्रत्यक्ष रूप से खरीदेगा.

वहीं, अन्य 26 फीसदी स्टेक खरीदने के लिए खुली पेशकश की है. इसके लिए अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क (AMG Media Network) के जरिए डील फाइनल की जाएगी.

अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया ग्रुप लिमिटेड (AMGNL) के 26 फीसदी अन्य शेयर खरीदने के लिए दिए ऑफर के सक्सेसफुल होने पर एनडीटीवी की कुल 55.18 फीसदी हिस्सेदारी अडानी समूह के पास चली जाएगी.

यही नहीं, इसके अलावा अडानी समूह की एक अन्य सब्साइडरी कंपनी विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (VPCL) एनडीटीवी की प्रमोटर ग्रुप कंपनी आरआरपीआर (RRPR) के 99.5 फीसदी इक्विटी शेयर खरीदने की तैयारी कर रही है. इस खरीदारी प्रक्रिया को जल्द पूरी किए जाने की बात कही जा रही है.

देश के जाने माने बिजनेसमैन गौतम अडानी मीडिया क्षेत्र में विस्तार करने की योजना पर आगे बढ़ रहे हैं. इसी क्रम में अडानी समूह की कंपनी एएमजी मीडिया ग्रुप (AMG Media Network) ने देश के मशहूर टीवी न्यूज चैनल एनडीटीवी (NDTV News Channel) के 29.18 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा.

इसके अलावा 294 रुपये प्रति शेयर प्राइस पर अन्य 26 फीसदी स्टेक खरीदने के लिए खुली पेशकश की है.

AMG मीडिया ग्रुप नेटवर्क के सीईओ संजय पगालिया (CEO Sanjay Pugalia) ने कहा कि यह अधिग्रहण नए युग के मीडिया का मार्ग प्रशस्त करने के लक्ष्य की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. वहीं, बता दें कि एनडीटीवी मीडिया समूह के पास तीन नेशनल चैनल्स हैं.

इनमें एनडीटीवी 24×7 (NDTV 24×7), एनडीटीवी इंडिया (NDTV India) और एनडीटीवी प्रोफिट (NDTV Profit) शामिल हैं. इसके अलावा एनडीटीवी का स्ट्रॉन्ग डिजिटल प्लेटफॉर्म भी है.

राकेश झुनझुनवाला को एकदम क्या हुआ जिससे उनकी मौत हो गई?

 

 

Leave a Reply