Anjali Arora ने की थी आत्महत्या की कोशिश, ये काम करते भाई ने पकड़ा रंगे हाथ तो पी लिया फिनाइल
Anjali Arora Suicide Attempt: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की तरह उनकी शो ‘लॉक अप’ (lock upp) भी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में रहता है. शो के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी (Munawar Farooqui) हो या अंजलि अरोड़ा, दोनों के बीच की केमिस्ट्री इन दिनों चर्चा का केंद बनी हुई है.
हाल ही में कंगना रनौत के सामने ‘कच्चा बादाम गर्ल’ (Kachha Badam Girl) अंजलि अरोड़ा ने अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा राज खोला. अंजलि ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया था, लेकिन ऊपरवाले का शुक्र है कि वो बच गई थीं. अंजिल की इस बात को सुन कंगना भी हैरान रह गईं और फैंस में खलबली मच गई.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत द्वारा होस्ट किए गए शो ‘लॉक अप’ में अभिनेत्री अंजलि अरोड़ा ने खुलासा किया कि उन्होंने फिनाइल का सेवन करके आत्महत्या करने का प्रयास किया था. अंजलि ने खुलासा किया ‘जब मैं 11वीं कक्षा में थी तब मैंने आत्महत्या का प्रयास किया था. मैं अपने भाई के साथ थी.
वह मेरे लिए बहुत सुरक्षात्मक था. मैंने अपनी कक्षा बंक की और एक कैफे में जाकर हुक्का पिया. इस बात का मेरे भाई को यह कहीं से पता चला और उसने मुझे उस कैफे में सबके सामने थप्पड़ मारा.’
अंजिली ने आगे कहा. ‘मैंने उनसे अपने पिता को न बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने उन्हें बताया. मेरे पिताजी ने भी उस दिन मुझे मारा था.
‘ उन्होंने आगे कहा, “फिर मैं अपने कमरे में गई, दरवाजा बंद किया और फिनाइल पी लिया, एक घंटे बाद मेरे भाई ने दरवाजा खोल दिया और मुझे अस्पताल ले गया. तब मेरे परिवार को अपनी गलती का एहसास हुआ.” ‘लॉक अप’ ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होता है.
शादी के बाद ‘पत्नी’ की असली सच्चाई जानकर उड़ गए युवक के होश, दौड़कर पहुंचा थाने
अपने ही खिलाड़ियों पर भड़क उठे मयंक अग्रवाल, कहा- इनकी वजह से हारे जीता हुआ मैच
ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ने बीच में छोड़ी पाकिस्तान सीरीज़, IPL में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे