By | November 14, 2021
Apala Mishra IAS Success Story

Apala Mishra IAS Success Story: UPSC की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ का खयाल रखना बेहद जरूरी

Apala Mishra IAS Success Story: अपाला डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी में आई थीं और उन्होंने तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया.

Success Story Of IAS Topper Apala Mishra: यूपीएससी की तैयारी के दौरान कैंडिडेट्स को काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ता है. इस दौरान अगर आप मेंटली मजबूत रहेंगे, तो अपने लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे. आज आपको यूपीएससी (UPSC) सिविल सेवा परीक्षा 2020 में ऑल इंडिया रैंक 9 हासिल करने वाली डॉ. अपाला मिश्रा (Dr. Apala Mishra) के बारे में बताएंगे. अपाला डेंटल सर्जरी (BDS) की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी में आई थीं और उन्होंने तीसरे प्रयास में आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. आज उनसे जानेंगे कि उन्होंने खुद को किस तरह मेंटली मजबूत बनाया और अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.

कैसा रहा अपाला का यूपीएससी का सफर
अपाला मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली हैं. उनके पिता आर्मी ऑफिसर हैं और उनकी मां प्रोफेसर हैं. बचपन से अपाला पढ़ाई में होशियार रहीं और इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री हासिल की. साल 2018 में पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी. शुरुआती 2 प्रयासों में उन्हें असफलता मिली, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खुद को बेहतर बनाते हुए तीसरे प्रयास में सफलता हासिल कर ली.

Apala Mishra IAS Success Story

खुद को मेंटली फिट रखना बेहद जरूरी
अपाला मिश्रा का मानना है कि सिविल सेवा के सफर के दौरान आपको अपनी मेंटल हेल्थ का काफी ख्याल रखना चाहिए. अगर आप खुद को मेंटली में मजबूत रखकर तैयारी करेंगे तो सफलता की संभावना काफी बढ़ जाएगी. इसके अलावा आप असफलताओं को स्वीकार कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित होंगे. अपाला ने इसी तरह की अप्रोच अपनाई और दो बार असफल होने के बावजूद खुद को मोटिवेट रखा.

Apala Mishra IAS Success Story

अन्य कैंडिडेट्स को अपाला मिश्रा की सलाह 
अपाला ने हर दिन करीब 7 से 8 घंटे पढ़ाई की. सिलेबस के अनुसार सबसे पहले किताबें इकट्ठी कीं और उसके बाद बेहतर रणनीति बनाकर तैयारी में जुट गईं. वे कहती हैं कि अगर आप यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको लगातार बेहतर रणनीति के साथ आगे बढ़ना होगा. उनके मुताबिक कड़ी मेहनत, सही रणनीति, ज्यादा से ज्यादा रिवीजन, आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस और सकारात्मक रवैया सफलता के लिए जरूरी होता है.

पिता बनाते थे अचार, लंदन से पढ़ाई कर आई बेटी ने बिजनेस में बंटाया हाथ, 3 साल में कमाए 1 करोड़ रुपये

 

फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी?

 

कई बार मिली असफलता, लेकिन हार नहीं मानी, कुछ इस तरह गुंजन द्विवेदी ने तय किया आईएएस तक का सफर

UPSC में दो बार हुईं फेल, घर जाना भी छोड़ा और तीसरे प्रयास में मधुमिता बनीं आईएएस

 

आईआईटी से पढ़ाई के बाद एकता सिंह ने चुना यूपीएससी का रास्ता

 

ज़ेबा जहाँ से आती है, वहाँ करियर नाम का कोई शब्द डिक्शनरी में नहीं होता

 

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद

भी पास की आईएएस

 

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों

का रखें ध्यान

 

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया

 

यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

 

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

 

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply