By | June 14, 2021

Bollywood Actor kaise bane | एक्टर कैसे बने | tv actor kaise bane | Mumbai me actor kaise bane |

Bollywood Actor kaise bane | एक्टर कैसे बने | tv actor kaise bane | Mumbai me actor kaise bane |

एक्टर कैसे बने (Acting tips in hindi )

Actor एक्टर बनने के लिए सबसे पहले एक्टिंग (Acting)सीखना जरुरी है | एक्टिंग (Acting) भी अन्य दूसरे प्रोफेशन की तरह
सीखी जाती है | बिना सीखे आप एक्टिंग (Acting) नहीं कर सकते हैं |

जैसे डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल कोर्स पड़ता है ,
इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग करना होता है
वैसे ही एक्टर बनने के लिए एक्टिंग सीखनी होती है |

एक्टिंग (Acting) सिखने के लिए आप एक्टिंग (Acting) स्कूल, थिएटर (Theatre) ग्रुप, या अन्य सोर्स से सीख सकते हैं।
प्रैक्टिस कर सकते और फिर एक्टिंग सीख सकते हैं |

वैसे इंडिया में काफी सारे फिल्म स्कूल है जहाँ पे एक्टिंग (Acting) का कोर्स कराया जाता है जहाँ से एक्टिंग (Acting) का
कोर्स कर के फिल्म निर्माण के क्षेत्र में एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं |

एक्टर कैसे बने इस पोस्ट के माध्यम से और ज्यादा डिटेल में जानकरी प्राप्त कर सकते हैं |

एक्टर बनने के लिए मेहनत और धैर्य की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है | अगर
आपके पास धैर्य नहीं है तो एक्टिंग के क्षेत्र में आप सफल नहीं हो सकते हैं| इस
प्रोफेशन में कब आपको काम मिलना शुरू होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है |

किसी एक्टर को कम अनुभव के बावजूद भी जल्दी काम मिल जाता है, और किसी
को बहुत ज्यादा अनुभव होने के बाद भी जल्द काम नहीं मिलता है और काफी लम्बा
संघर्ष करना पड़ता है |

Bollywood में Entry कैसे करे

अब सवाल उठता है बॉलीवुड (BollyWood) में कैसे जाएँ। बॉलीवुड (BollyWood) दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक मानी जाती है | बॉलीवुड (Bollywood) में काफी सारी फिल्म निर्माण कंपनियां हैं और एक साल में पूरी दुनिया से ज्यादा फिल्मों का निर्माण बॉलीवुड (BollyWood) में किया जाता है |

बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री ने पिछले सौ वर्षों में कई महान हस्तियों को जन्म दिया है | और लगातार एक से बढ़ कर एक डायरेक्टर और एक्टर बॉलीवुड (Bollywood) में अपने हुनर को दिखा रहें हैं और अच्छी-अच्छी फ़िल्में देकर लोगो का मनोरंजन कर रहें हैं |

बॉलीवुड (Bollywood) में जितनी ज्यादा फिल्मों का निर्माण होता है उतनी ही ज्यादा वहां पे संघर्ष भी है इसी लिए बॉलीवुड (Bollywood) में एंट्री करना थोड़ा मुश्किल है | अगर कोई एक्टर बनने के लिए मन में पूरी तरह से ठान लिया तो फिर उसे जरूर सफलता मिलती है |

बॉलीवुड में कई ऐसे अच्छे अभिनेता हैं जिन्हे शुरुआत में काफी संघर्ष करना पड़ा था और कई कारणों से उन्हें काम नहीं मिल रहा था लेकिन उन्हें अपनी एक्टिंग अपने हुनर पर यकीन था और काफी समय बाद उन्हें काम मिलने लगा | और जब काम मिलना शुरू हुआ तो लगातार एक के
बाद एक बेहतरीन फिल्मों में उन्होंने काम किया और वो सफल अभिनेता / अभिनेत्री – कहलाए |

इसी लिए फिल्म निर्माण में अभिनेता ही नहीं अन्य किसी प्रोफेशन के लिए भी अनुभव के साथ साथ धैर्य रखना जरूरी होता है तभी जाकर आप एक सफल अभिनेता या अभिनेत्री बन सकते हैं |

एक्टिंग के बारे में बेसिक सीखने के लिए फिल्म स्कूल ठीक है | फिल्म स्कूल जाने से कई फायदे हैं, जो की खुद से एक्टिंग सिखने में नहीं मिल सकते हैं |
फिल्म स्कूल में फिल्म के लिए अलग-अलग डिपार्टमेंट का पढ़ाई होती है और वहां पे फिल्म से जुड़े अन्य डिपार्टमेंट के लोगो से मिल सकते हैं और उनके बारे में जान सकते हैं |

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में फिल्म से जुड़े लोगो से संपर्क बनाना और सम्पर्क में रहना काफी जरुरी होता है | जब कोई एक्टर एक्टिंग सीख़ लेता है तो फिल्म स्कूल से जुड़े लोग काम दिलाने में मदद कर सकते हैं |

मान लें, कोई फिल्म निर्देशक है और वो भी उसी फिल्म स्कूल से फिल्म निर्देशन का कोर्स कर रहा है, और कोर्स खत्म होने के बाद अगर वो किसी फिल्म कंपनी में काम ढूँढ लेता है और आप भी उसी स्कूल से एक्टिंग का कोर्स किये हैं तो वो आपको काम दिलाने में मदद कर सकता है |

शार्ट-फिल्म में काम करें

फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जो लोग आना चाहते हैं वो अपने करियर की शुरुआत शॉर्ट फिल्म से कर सकते हैं | कई सारे लोग फिल्म स्कूल में ही शार्ट फिल्म बनाना शुरू करते हैं | अलग-अलग डिपार्टमेंट से आर्टिस्ट को जोड़कर एक ग्रुप बनाते हैं और फिल्म मेकिंग सिखने के लिए शार्ट फिल्म से शुरुआत करते हैं|

आप भी अगर फिल्म स्कूल में एक्टिंग का कोर्स करते हैं तो वहां पे फिल्म डायरेक्टर ,स्क्रिप्ट राइटर , कोरियोग्राफर, वीडियो एडिटर इन सभी लोगों को एक साथ जोड़ कर एक ग्रुप बना सकते हैं और आप उसमे एक्टिंग कर सकते हैं |

शार्ट-फिल्म से सबसे बड़ा फायदा ये होगा की फिल्म प्रोडक्शन हाउस में किस तरह से कोई प्रोजेक्ट किया जाता है इसके बारे में जानकरी मिलेंगी और अगर शार्ट फिल्म आपकी बन कर तैयार हो जाता है तो उसे अपने पोर्टफोलियो के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं |

ज्यादा फिल्म देखें (Acting Tips In Hindi)

एक्टिंग स्किल को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए आप ज्यादा से ज्यादा फिल्म देख सकते हैं | जितना ज्यादा फिल्म देखेंगे उतना ज्यादा फिल्मों के बारे में आपको आईडिया मिलेगा और जितना ज्यादा केटेगरी के फिल्म देखेंगे उतने टाइप के एक्टिंग के बारे में जानकरी मिलेगा |

फिल्म देखने के बाद उस फिल्म के किसी सीन की नक़ल करने की कोशिश करें | एक्टिंग
के स्किल को और ज्यादा मजबूत करने के लिए और एक्टिंग प्रैक्टिस के लिए ये काफी
जरुरी है |

एक्टिंग कैसे सीखे (How To Learn Acting)

एक्टिंग सिखने के लिए किसी एक्टिंग स्कूल से ट्रेनिंग ले कर एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं | नीचे कुछ फिल्म स्कूल के नाम हैं जहाँ से एक्टिंग के कोर्स कर सकते हैं

 

  • पदार्पण फिल्म एंड थिएटर इंस्टिट्यूट
  • National School of Drama”(NSD) Delhi
  • Film and Television Institute of India (FTII), Pune
  • National School of Drama (NSD), New Delhi
  • Satyajit Ray Film and Television Institute (SRFTI) Kolkata
  • Barry John Acting Studio (BJAS)
  • Institute of Creative Excellence
  • Asian Academy of Film & Television (AAFT)
  • Whistling Woods International (WWI) Mumbai
  • Zee Institute of Media Arts (ZIMA)

नोट :- ये वेबसाईट किसी भी इंस्टिट्यूट का समर्थन नहीं करती है। जॉइन करने से पहले वहाँ जाकर अच्छी तरह जाँच पड़ताल ज़रूर कर ले, अपने विवेक से निर्णय ले।

 बैंक मैनेजर कैसे बनें

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं

मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply