By | December 6, 2020
Coronavirus Vaccine

Coronavirus Vaccine: कोरोना वैक्सीन पर बड़ी खुशखबरी, फाइजर ने मांगी टीके के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

नई दिल्ली
रूस की राजधानी मॉस्को में कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही भारत के लोगों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है। दवा निर्माता कंपनी फाइजर की भारतीय इकाई ने उसके द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपातकालीन इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी के लिए भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष आवेदन किया है। फाइजर ने उसके कोविड-19 टीके को ब्रिटेन और बहरीन में ऐसी ही मंजूरी मिलने के बाद यह अनुरोध किया है।

Corona Vaccine LIVE:

Corona Vaccine LIVE:

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दवा नियामक को दायर किए गए अपने आवेदन में कंपनी ने देश में टीके के आयात एवं वितरण के संबंध में मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया है। इसके अलावा, दवा एवं क्लीनिकल परीक्षण नियम,2019 के विशेष प्रावधानों के तहत भारत की आबादी पर क्लीनिकल परीक्षण की छूट दिए जाने का भी अनुरोध किया है।

एक सूत्र ने कहा, ” फाइजर इंडिया ने भारत में उसके कोविड-19 टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए 4 दिसंबर को डीजीसीआई के समक्ष आवेदन किया है।” ब्रिटेन ने बुधवार को फाइजर के कोविड-19 टीके को आपातकालीन उपयोग के लिए अस्थायी मंजूरी प्रदान की थी। ब्रिटेन के बाद बहरीन शुक्रवार को दुनिया का दूसरा देश बन गया है जिसने दवा निर्माता कंपनी फाइजर और उसके जर्मन सहयोगी बायोएनटेक द्वारा विकसित कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल की औपचारिक मंजूरी दी है। दवा कंपनी पहले ही अमेरिका में ऐसी ही मंजूरी के लिए आवेदन कर चुकी है।

रूस के मॉस्को में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू
रूस की राजधानी मॉस्को में शनिवार को कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह टीका सबसे पहले उन लोगों को दिया जा रहा है, जिनके संक्रमित होने का खतरा सबसे ज्यादा है। रूस अपने ही देश में विकसित ‘स्पूतनिक वी’ नामक टीके का उपयोग कर रहा है। रूस में शनिवार को शुरू हुए कोरोना वायरस संक्रमण टीकाकरण के लिये उच्च जोखिम वाले समूहों में शामिल हजारों की संख्या में चिकित्सकों, शिक्षकों एवं अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने तीन दिन पहले बड़े पैमाने पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करने का आदेश दिया था। इसके बाद टीकाकरण की शुरूआत हुई है।

 

इंटरनेशनल फंडों में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी, एक साल में तीन गुना हुए फोलियो

इंटरनेशनल फंडों में बढ़ी निवेशकों की दिलचस्‍पी, एक साल में तीन गुना हुए फोलियो विश्‍वस्‍तरीय कंपनियों तक पहुंच, नई टेक्‍नोलॉजी और सीमाओं के बंधन तोड़ते हुए डायवर्सिफिकेशन की चाहत भारतीय निवेशकों को इंटरनेशनल फंडों की ओर खींच रही है. वे इनमें बढ़चढ़कर निवेश कर रहे हैं.

विदेश में निवेश करने वाली म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीमों में निवेशकों की दिलचस्‍पी बढ़ी है. अक्‍टूबर 2020 में ऐसी स्‍कीमों में फोलियो की संख्‍या तीन गुना बढ़कर 4.40 लाख हो गई. एक साल पहले यह आंकड़ा 1.44 लाख था. म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्‍फी के आंकड़ों से इसका पता चलता है. एम्‍फी के अनुसार, इस अवधि के दौरान इन स्‍कीमों का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 2,470 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,482 करोड़ रुपये हो गया.

वैसे तो इक्विटी म्‍यूचुअल फंडों के कुल निवेश में यह छोटी रकम है. लेकिन, फाइनेंशियल प्‍लानर कहते हैं कि यह दिखाता है कि निवेशक अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के महत्‍व को समझ रहे हैं. वे सीमाओं को लांघते हुए निवेश करना चाहते हैं.

विश्‍वस्‍तरीय कंपनियों तक पहुंच, नई टेक्‍नोलॉजी और सीमाओं के बंधन तोड़ते हुए डायवर्सिफिकेशन की चाहत भारतीय निवेशकों को इंटरनेशनल फंडों की ओर खींच रही है. वे इनमें बढ़चढ़कर निवेश कर रहे हैं.

फंड मैनेजर कहते हैं कि विदेशी कंपनियों के साथ कई तरह के अवसर हैं. गेमिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्‍स, न्‍यू एनर्जी और यहां तक कोविड वैक्‍सीन बना रही कंपनियों में पैसा लगाया जा सकता है. इनमें से कई मौके भारत में उपलब्‍ध नहीं हैं. एडलवाइज म्‍यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्‍ता कहती हैं कि इस निवेश के जरिये निवेशक अपने इक्विटी पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर रहे हैं.

थीमैटिक और कंट्री स्‍पेसिफिक फंडों में एडलवाइज यूएस टेक्‍नोलॉजी फंड ऑफ फंड्स, मोतीलाल नेस्‍डेक 100 फंड और एडलवाइज ग्रेटर चाइना इक्विटी ऑफशोर फंड उन स्‍कीमों में हैं, जिनमें एक साल के दौरान अच्‍छा निवेश देखने को मिला है. पराग पारेख लॉन्‍ग टर्म इक्विटी फंड जैसे कुछ फंड अपने पोर्टफोलियो का 35 फीसदी तक विदेशी शेयरों में निवेश करने का विकल्‍प रखते हैं. इसमें निवेशकों ने काफी दिलचस्‍पी दिखाई है.

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

Leave a Reply