cricket news in hindi: जानिए बीसीसीआई ने IPL आयोजन के लिए इंग्लैंड से मिले ऑफर पर क्या कहा
cricket news in hindi: भारत को इंग्लैंड के चार काउंटी क्लबों की तरफ से आईपीएल (IPL) के बचे हुए मैचों का आयोजन कराने का ऑफर मिला है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इसको लेकर कोई चर्चा नहीं की है। ये जानकारी बीसीसीआई के कोषाध्याक्ष अरुण कुमार धूमल ने दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक अरुण कुमार धूमल ने कहा कि आईपीएल आयोजन के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जाएगा कि कब मुकाबले हो सकते हैं। सही समय आने पर इसको लेकर फैसला लिया जाएगा। धूमल के मुताबिक इंग्लैंड से मिले ऑफर को लेकर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है। अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
IPL को लेकर बीसीसीआई अधिकारी का बयान
धूमल ने कहा ” इस वक्त हमारा पूरा ध्यान टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों पर लगा हुआ है। आईपीएल काफी बड़ा टूर्नामेंट है और हर कोई इसका आयोजन कराना चाहता है। यहां तक कि इंडिया के बाहर भी इसकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है।”
इससे पहले खबर आई थी कि चार इंग्लिश काउंटीज ने आईपीएल 2021 के मैचों का आयोजन सितंबर में कराने का ऑफर दिया है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक काउंटी टीमें सरे, वारविकशायर, द् एमसीसी और लंकाशायर ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को पत्र लिखकर बीसीसीआई को ये ऑफर देने की बात कही है।
जिन चार काउंटी क्लबों की तरफ से ऑफर आया है वो तीन अलग-अलग शहर में हैं। एमसीसी और सरे लंदन बेस्ट हैं, वहीं वारविकशायर और लंकाशायर बर्मिंघम और मैनचेस्टर बेस्ड हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था और बीसीसीआई अब आईपीएल के बचे हुए 31 मैचों का आयोजन कराने के लिए विंडो की तलाश कर रही है।