By | August 13, 2021
Cricket News Today

अफगानिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ सालो में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर क्रिकेट जगत में उभरा है. अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान और मोहम्मद नबी पूरी दुनिया में अपनी गेंदबाजी  के लिए जाने जाते हैं. बता दें इनकी अपने देश अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं है. तालिबान की क्रूरता अफगानिस्तान पर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां के हालात देखकर भारत और अमेरिका सहित बड़े देशों ने अपने लोगों को अफगानिस्तान छोड़ने के लिए कह चुके हैं.

राशिद खान ने दुनिया के नेताओ से की अपील

मिस्ट्री स्पिनर्स में शामिल राशिद खान ने ट्वीट कर लिखा है कि,

‘दुनियाभर के प्रिय नेताओं! मेरा देश संकट में है। प्रतिदिन महिलाओं और बच्चों समेत हजारों लोग मारे जा रहे हैं। घरों और संपत्तियों को बर्बाद किया जा रहा है। लोग अपना घर छोड़कर जाने के लिए मजबूर किए जा रहे हैं। इन मुश्किल हालातों में हमें अकेला मत छोड़िए। अफगानिस्तान और यहां के लोगों को बर्बाद होने से बचा लें। हम शांति चाहते हैं।’

https://twitter.com/Shakirlemar/status/1425061091420348444

साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी दुनिया से मांगी मदद

अफगान स्टार खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने भी ट्विटर के माध्यम से दुनिया से मदद मांगी है उन्होंने लिखा है,

“एक अफ़ग़ान होने के नाते मुझे यह देखकर लहूलुहान हो गया कि मेरा प्यारा देश आज कहाँ है। अफगानिस्तान अराजकता में गया है और आपदा और त्रासदी में पर्याप्त वृद्धि हुई है और वर्तमान में मानवीय संकट में है। परिवार अपना घर छोड़कर किसी अज्ञात के साथ काबुल जाने को मजबूर हैं.”

भविष्य, क्योंकि उनके घरों को जब्त किया जा रहा है। मैं दुनिया के नेताओं से अपील करता हूं; कृपया अफगानिस्तान को अराजकता में न जाने दें। हमें आपका समर्थन चाहिए। हम शांति चाहते हैं

 

पता हो  भारतीय दूतावास ने मंगलवार को जारी पत्र में अपने नागरिकों को तुरंत अफगानिस्तान छोड़ने की सलाह दी है। भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि वे भारत लौटने के लिए तत्काल यात्रा की व्यवस्था करें।

इशान किशन ने छक्का से रचा इतिहास, सहवाग और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ऐसा

नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा, 1983 में भारत को जिताया था विश्व कप

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply