By | January 20, 2022

Crypto latest news: क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया तो होगा यह हाल, हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर कर दी नसीहत

Crypto latest news: क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया तो होगा यह हाल, हर्ष गोयनका ने वीडियो शेयर कर दी नसीहत

दुनियाभर में बिटकॉइन (Bitcoin) की सफलता से दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसीज की बाढ़ आ गई है। इसके साथ ही इन पर पैसा लगाने वालों की संख्या भी बेतहाशा बढ़ी है। आलोचकों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज का बुलबुला आगे चलकर फूटने वाला है।

नई दिल्ली: बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी के भविष्य को लेकर पूरी दुनिया में बहस का दौर जारी है। क्रिप्टोकरेंसीज ने दुनिया में कई लोगों को रातोंरात अरबपति बना दिया है। चीन में जन्मे कनाडा के चांगपेंग झाओ (Changpeng Zhao) इसकी मिसाल हैं। कभी मैकडॉनल्ड्स (McDonald’s) में बर्गर ब्वॉय का काम करने वाले झाओ ने क्रिप्टोकरेंसीज की बदौलत रातोंरात दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में आ गए। हाल में उनकी नेटवर्थ मुकेश अंबानी से भी आगे पहुंच गई थी।

लेकिन हर किसी की किस्मत झाओ जैसी नहीं है। बिटकॉइन की सफलता के बाद हाल के वर्षों में दुनिया में कई क्रिप्टोकरेंसीज आई हैं। यही वजह है कि दुनिया में इनके निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रातोंरात अमीर बनने के चक्कर में करोड़ों लोग क्रिप्टोकरेंसीज पर पैसा लगा रहे हैं। हालांकि अब तक अल साल्वाडोर को छोड़कर दुनिया के किसी भी देश ने क्रिप्टोकरेंसीज को मान्यता नहीं दी है।

क्या है वीडियो में
आलोचकों का कहना है कि क्रिप्टोकरेंसीज का बुलबुला आगे चलकर फूट गया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले हर्ष गोयनका का भी यही मानना है। गोयनका ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करके क्रिप्टोकरेंसीज में निवेश करने वाले लोगों को नसीहत दी है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि क्रिप्टोकरेंसीज का ऐसा ही हाल होगा।

इस वीडियो में एक आदमी एक जगह पानी पीने के लिए एक दुकान के आगे बैठ रहा है। इस दुकान का शटर आधे से अधिक बंद है। उस आदमी की बोतल लुढ़कते हुए दुकान के अंदर चली जाती है। लेकिन दुकान के अंदर से दो बोतलें बाहर आती हैं। इसे बाद वह आदमी एक पैकेट अंदर डालता है और अंदर से दो पैकेट बाहर आते हैं। आदमी का लालच बढ़ता जाता है। फिर वह एक नोट अंदर डालता है तो वहां से दो नोट निकलते हैं। आखिर में वह आदमी अपने सारे नोट अंदर डाल देता है लेकिन इस बार शटर बंद हो जाता है। इस तरह वह आदमी लालच के चक्कर में अपनी पूरी कमाई गंवा देता है

लौट आया 900 लोगों की नौकरी खाने वाला खड़ूस बॉस, जानिए कौन हैं विशाल गर्ग

एलन मस्क की संपत्ति में बेतहाशा बढ़ोतरी, एक दिन में कमाए रिकाॅर्ड ₹2.71 लाख Cr

₹4.45 वाला यह शेयर 998 रु का हुआ, एक साल में निवेशकों के 1 बन गए ₹2.24 करोड़

60 हजार के दांव से 7.80 करोड़ रुपए की कमाई, बुलेट बनाने वाली कंपनी ने किया मालामाल

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply