Cricket News In hindi : धोनी 2011 XI vs विराट कोहली 2019 XI: आकाश चोपड़ा ने बताया कौन सी टीम पड़ती भारी
dhoni vs kohli aakash chopra
धोनी 2011 XI vs विराट कोहली 2019 XI: आकाश चोपड़ा ने बताया कौन सी टीम पड़ती भारी
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में मशहूर हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम और विराट कोहली की कप्तानी वाली 2019 वर्ल्ड कप टीम के बीच मुकाबला कराया है और बताया है कि कौन सी टीम जीत दर्ज करती। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हारकर बाहर हो गई थी। मजेदार बात यह है कि इन दोनों टीमों में दो ही खिलाड़ी कॉमन हैं और वो दोनों ये कप्तान ही हैं। 2011 में धोनी की कप्तानी में विराट टीम का हिस्सा थे और 2019 में विराट की कप्तानी में धोनी खेले थे।
आकाश चोपड़ा ने मजेदार तरीके से इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला कराया है। उन्होंने हर पोजिशन पर एक टीम के खिलाड़ी को दूसरे टीम के खिलाड़ी से भिड़ाया है और बताया है कि कौन किस पर भारी रहा है। चलिए एक नजर डालते हैं कि 2011 में धोनी की टीम कैसी थी- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनफ पटेल, आशीष नेहरा/एस श्रीसंत।
अब एक नजर विराट कोहली की 2019 टीम पर- रोहित शर्मा, शिखर धवन/केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक/केदार जाधव, ऋषभ पंत/महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
अब इसके बाद आकाश चोपड़ा ने बताया है कि किस तरह से धोनी की टीम के खिलाड़ी 2019 की विराट की टीम के खिलाड़ियों पर भारी रहे। सचिन और रोहित के बीच हुए मुकाबले में आकाश ने दोनों को बराबरी पर आंका, जबकि वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन में उन्होंने धवन को बेहतर बताया। नंबर तीन के लिए उन्होंने गौतम गंभीर और कप्तान विराट को आमने-सामने रखा और इसमें 2019 के विराट को बेहतर बताया।
इसके बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना भी बेहतर खिलाड़ी साबित हुए। इस बीच आकाश चोपड़ा ने 2011 और 2019 के धोनी के बीच मुकाबले में 2011 के धोनी को बेहतर बताया। जहीर खान और बुमराह को बराबरी का गेंदबाज बताते हुए आकाश चोपड़ा ने बाकी गेंदबाजों में 2011 के खिलाड़ियों को बेहतर चुना। इस तरह से आकाश चोपड़ा ने बताया कि कैसे 2011 की धोनी की टीम विराट की 2019 टीम से बहुत बेहतर थी। विराट की टीम की बल्लेबाजी का मिडिल ऑर्डर एकदम लड़खड़ाया हुआ था, जबकि धोनी की टीम का मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत था।
dhoni vs kohli aakash chopra
ICC के इस नियम से बहुत ही नाखुश हैं नासिर हुसैन, चाहते हैं इसमें हो जाए बदलाव जानिए क्या है नियम
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन चाहते हैं कि इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खराब रोशनी से संबंधित अपने नियमों में बदलाव करे जिसकी वजह से इतने सालों से टेस्ट मैच प्रभावित हुए हैं। बुधवार को अधिकारियों ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के शुरुआती दिन के खेल को महज 17.4 ओवर खेलने के बाद खराब रोशनी और बारिश के कारण रद्द कर दिया था। आईसीसी इसका फैसला पूरी तरह से अंपायरों पर छोड़ती है, जो मिलकर फैसला करते हैं कि खराब रोशनी खेलने के लिए खतरनाक होगी या फिर इसमें खेलना अनुचित होगा।
इंग्लैंड के लिये 96 टेस्ट में 5764 रन बना चुके हुसैन को लगता है कि भले ही रोशनी थोड़ी खराब हो, लेकिन शायद अंपायर खिलाड़ियों को लंबे समय तक खेलने के लिए रख सकते हैं। हुसैन ने स्काय स्पोर्ट्स क्रिकेट पर कहा, ‘यह एक ऐसी चीज है जिसकी आपको कोशिश करनी होगी और इस खेल में नए व्यक्ति को समझानी होगी। आप इतना सारा पैसा लाइट में खर्च करते हो, लाइट को चलाइए। इस मौके पर उन्होंने बारिश की वजह से ऐसा किया। यह ऐसी चीज है जिसे मैं चाहूंगा कि आईसीसी इसमें बदलाव करे।’
उन्होंने कहा, ‘वे भले ही कह सकते हैं कि आप संन्यास ले चुके हो और आंकड़ों की बात करते हो, लेकिन देखिए, लाइट अभी जली हुई हैं। अगर अभी बारिश नहीं हो रही तो शायद खिलाड़ी इस चीज को समझ सकते हैं कि खेल को खुद को बेचते रहना चाहिए और अगर आप रुक सकते हो तो रुके रहिए।’ खराब रोशनी के नियमों की पहले भी आलोचना हो चुकी है।
पिछले साल जनवरी में एससीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के दौरान अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण चौथे दिन का खेल रोक दिया था तब भी इन नियमों पर सवाल उठाए गए थे। एशेज 2013 में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 24 गेंद में 21 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी थे लेकिन अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण मैच रोक दिया था।
चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
आयरलैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड के टीम की घोषणा कर दी गई है। सोमवार को 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जिसमें विश्व कप के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का नाम शामिल नहीं था। उनको सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं रीस टॉपले की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
सोमवार को चयनकर्ता जेम्स टेलर ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम का एलान किया। इंग्लैंड की तरफ से कुछ दिन पहले ही वनडे सीरीज के लिए ट्रेनिंग के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की गई थी। 14 सदस्यीय टीम इसी संभावित खिलाड़ियों में से चुनी गई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इस वक्त मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। 24 से 28 जुलाई के बीच खेले जाने वाले इस मैच के दो दिन बाद 30 जुलाई से खेला जाएगा।
4 साल बाद हुई टॉपले की वापसी
साल 2016 के विश्व कप में इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे गेंदबाज टॉपले की चार साल के बाद टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के लिए 10 वनडे खेल चुके इस गेंदबाज ने कुल 16 विकेट हासिल किए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 फरवरी 2016 को खेले अपने आखिरी वनडे में उन्होंने 7 ओवर कर 3 सफलता हासिल की थी।
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, लियाम डाउसन, जो डेनली, शाकिब महमूद, आदिल रशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विन्स, डेविड विली।
आयरलैंड की सीरीज के बाद पाकिस्तान से मुकाबला
आयरलैंड के खिलाफ 30 जुलाई से 4 अगस्त के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के तुरंत बाद ही इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज खेलेगी। 5 अगस्त से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।
ICC ने लॉन्च की वर्ल्ड कप सुपर लीग, WC 2023 के लिए ऐसे क्वालीफाई करेंगी 10 टीमें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आइसीसी ने सोमवार 27 जुलाई 2020 को आधिकारिक तौर पर पहली ICC क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग का शुभारंभ किया है। साउथैंप्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में 30 जुलाई 2020 से मेजबान और विश्व चैंपियन इंग्लैंड की टीम का सामना तीन मैचों की वनडे सीरीज में आयरलैंड से होगा। इसी के साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत भी हो जाएगी, जो कि वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर मैचों के तौर पर होगी।
वनडे इंटरनेशनल (ODI) क्रिकेट के संदर्भ में लाने के लिए शुरू की गई सुपर लीग ICC मेंस क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफिकेशन का निर्धारण करेगी, जिसमें आइसीसी रैंकिंग के हिसाब से शीर्ष सात टीमों को जगह मिलेगी, जबकि मेजबान होने के नाते भारतीय टीम को इवेंट के लिए सीधे क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। शीर्ष की 7 टीमों के साथ एक मेजबान टीम(भारत) के अलावा दो अन्य टीमें भी क्वालीफायर्स के जरिए ये वर्ल्ड कप खेलेंगी।
13 टीमें, जिसमें 12 आइसीसी के पूर्ण सदस्य हैं, जबकि एक नीदरलैंड की टीम शामिल है, जिसने आइसीसी विश्व क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर क्वालीफाई किया था। इन टीमों को सुपर लीग के तहत 2023 तक चार 3-3 मैचों की सीरीज घर में और चार सीरीज विदेशी सरजमीं पर 3-3 मैचों की खेलनी हैं। उस रैंकिंग के आधार पर इन टीमों को आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा।
लॉन्च के बारे में बात करते हुए आइसीसी महाप्रबंधक ज्योफ अलार्डिस ने कहा है, “हम आयरलैंड के खिलाफ विश्व कप विजेता इंग्लैंड के साथ आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के आयोजन के लिए खुश हैं। यह लीग अगले 3 वर्षों में वनडे क्रिकेट के लिए प्रासंगिकता और संदर्भ लाएगी, क्योंकि आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए योग्यता दांव पर है। सुपर लीग दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी ओर खींचेगी, क्योंकि लीग क्रिकेट काफी रोमांचक होती है।”
tejas fighter jet: भारत का पूर्ण स्वदेशी विमान / tejas fighter
Elon musk space x के मालिक कैसे बने दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक