By | June 13, 2020

ऑनलाइन क्लासेस के लिए छत पर चढ़ी लड़की, मिला हाई-स्पीड इंटरनेट

कोरोना के कारण स्कूल बंद होने की वजह से बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है। मगर, इंटरनेस की स्पीड ना मिल पाने की वजह से बच्चों को पढ़ाई में काफी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, बीए अंग्रेजी की छात्रा नमिता नारायण को भी ऑनलाइन क्लासेस के दौरान ऐसी ही परेशानी का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार मानने की बजाए ऐसी जुगाड़ किया कि हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है।

दरअसल, केरला में सोमवार से 5वें सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो गई है। ऐसे में बीए अंग्रेजी की छात्रा नमिता नारायण ऑनलाइन बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी ढूंढ रही थी। मगर, जब उसे इंटरनेट स्पीड नहीं मिली तो वह छत पर चढ़ गई। पढ़ाई करने के लिए वह छट पर घंटों तक छाता लेकर बैठी रहीं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

उसके इस डेडिकेशन को देखते हुए एक प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर स्टाफ उसके घर आए और उसे हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करवाया। नमिता ने कहा, “हमने अपने घर में सभी जगहों पे कोशिश की और आखिर में मुझे हमारे दो-मंजिला घर के ऊपर ही काफी अच्छा सिग्नल मिला। मैं खुश हूं कि मैं अब अपने घर की अंदर रहके सीख सकती हूं।” उनकी बड़ी बहन नयना ने भी नेटवर्क ऑपरेटरों के इस पॉजिटिव रिस्पांस की प्रशंसा की और बोलै की कितनी जल्दी उन्होंने इसे पूरा किया।

सोमवार और मंगलवार को मौसम खराब था इसलिए उसने एक छतरी का इस्तेमाल किया। नमिता ने कहा, “बारिश कोई इशू नहीं है, लेकिन थंडर और बिजली है। मेरी तरह ही कई बच्चे हैं जिनके पास अच्छी कनेक्टिविटी नहीं है।”

बता दें कि वह केएमसीटी आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज, कुट्टिपुरम की छात्रा हैं। उसके पिता के.सी. नारायणन कुट्टी, कोट्टक्कल आर्य वैद्य सला में एक कर्मचारी और मां एम.जीजा, GMLP स्कूल, मलप्पुरम में शिक्षिका हैं।

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

 

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

 

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

 

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply