By | June 13, 2020
modi video conference on cm

मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक: लगातार दो दिन चर्चा, हो सकता है ये एलान 

modi video conference on cm

modi video conference on cm

modi video conference :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक प्रस्तावित है। लगातार दो दिन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशों के सीएम संग बातचीत करेंगे। बैठक दोपहर तीन बजे से होगी।

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संकट और अनलॉक घोषित होने के बाद से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 16 और 17 जून को राज्यों के सीएम संग कोरोना संकट पर बात करेंगे और उनके प्रदेशों का हाल जानेंगे।

पीएम मोदी के राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग लाटर दो दिन बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक प्रस्तावित है। लगातार दो दिन पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशों के सीएम संग बातचीत करेंगे। बैठक दोपहर तीन बजे से होगी।

16 जून की बैठक का कार्यक्रम

बता दें कि 16 जून को पीएम मोदी उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे, जिनके जनपदों में कोरोना की रफ्तार धीमी है और मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी गति है। इन राज्यों में पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड और झारखंड शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः

17 जून की बैठक का कार्यक्रम

वहीं पीएम मोदी 17 जून को ऐसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग चर्चा करेंगे, जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार काफी ज्यादा है। जो प्रदेश कोरोना से बहुत बुरी तरह प्रभावित हैं, जैसे महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और राजस्थान और अन्य कई राज्यों के सीएम इस बैठक में शामिल रहेंगे।

हो सकता है बड़ा एलान:

मुख्यमंत्रियों संग पीएम की इसके पहले भी बैठक हो चुकी हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार बड़े एलान कर चुकी हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि पीएम मोदी कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। आशंका है कि लॉकडाउन को पुनः लागू कर दिया जाये या पाबंदियों को बढ़ा दिया जाएँ।

 

भारत में कोरोना वायरस का कहर

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक पूरे देश में करीब 3 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इनमे से 8,102 लोगों की महामारी की चपेट में आने से मौत हो गयी। हालाँकि देश ने मरीजों के इलाज में भी बढ़ोतरी की हैं और अब तक 135,206 संक्रमित ठीक होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। बुधवार को पहली बार एक दिन में 9 हजार 996 मरीज मिले। वहीं, 24 घंटे में 357 लोगों की मौत हुई।

कोरोना मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत, ये रहे टॉप-3 देशों की सूची- 10 बड़ी बातें

कोरोना मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा भारत- 

कोरोनावायरस के मामलों के हिसाब से भारत ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश बन गया. भारत में इस बीमारी के कुल 2,97,205 मामले हो गए हैं. यह जानकारी ‘वर्ल्डमीटर’ में दी गई है.

भारत में लगातार सात दिनों से 9,500 से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं. एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है.
‘वर्ल्डमीटर’ के आंकड़ों के मुताबिक भारत कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित चौथा देश है. उससे अधिक मामले अमेरिका (20,76,495), ब्राजील (7,87,489), रूस (5,02,436) में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक एक दिन में सबसे ज्यादा 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल संक्रमित लोगों में से 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

इसके साथ ही लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक रही. आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया.

देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई.

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 94,041 मामले महाराष्ट्र में है.

तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 36,841 मामले, दिल्ली में 32,810 मामले, गुजरात में 21,521 मामले, उत्तर प्रदेश में 11,610 मामले, राजस्थान में 11,600 मामले और मध्य प्रदेश में 10,049 मामले हैं.
पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 9,328, कर्नाटक में 6,041, बिहार में 5,710, हरियाणा में 5,579, आंध्र प्रदेश में 5,269, जम्मू-कश्मीर में 4,509, तेलंगाना में 4,111 और ओडिशा में 3,250 है. असम में कोविड-19 के 3,092, पंजाब में 2,805, केरल में 2,161 तथा उत्तराखंड में 1,562 मामले हैं.

झारखंड में संक्रमण के 1,489, छत्तीसगढ़ में 1,262, त्रिपुरा में 895, हिमाचल प्रदेश में 451, गोवा में 387 तथा चंडीगढ़ में 327 मामले हैं. मणिपुर में 311, नगालैंड में 128, पुडुचेरी में 127, लद्दाख में 115 , मिजोरम में 93, अरूणाचल प्रदेश में 57, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 34 मामले हैं.

 

क्या 15 जून के बाद फिर बढ़ेगा लॉकडाउन ? 

मुंबई: देश में जैसे-जैसे कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं, लोगों के मन में लॉकडाउन को लेकर कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं. दिल्ली और तमिलनाडु के बाद अब महाराष्ट्र में एक बार फिर इस तरह की ख़बरें फ़ैल रही हैं कि सरकार 15 जून से लॉकडाउन आगे बढ़ा सकती है. इस बीच अब राज्य के सीएम उद्धव ठाकरे ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.

उद्धव ठाकरे की तरफ से ट्वीट कर अपील की गई है कि किसी किस्म की अफवाहों पर ध्यान ना दें, लॉकडाउन को नहीं बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि भीड़ में ना जाएं और सरकार के नियमों का पालन करें. उद्धव के अलावा आदित्य ठाकरे ने भी लोगों से अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है. आदित्य ने लिखा कि लॉकडाउन की झूठी खबरों पर ध्यान ना दें, अभी महाराष्ट्र में बिगेन अगेन चल रहा है. उद्धव ठाकरे जी ने सभी से आग्रह किया है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, ताकि लॉकडाउन जैसे हालात ना बन पाए.

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बीते दिन कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया था और साढ़े तीन हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस के मामलों की तादाद एक लाख के पास पहुंच गई है, जो पूरे देश का लगभग चालीस फीसदी है. केवल महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि दिल्ली और तमिलनाडु में भी लॉकडाउन बढ़ाने की खबरें आई थीं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इन्हें गलत बताया है, तबकि तमिलनाडु सरकार ने लॉकडाउन की बातों को कोरी अफवाह बताया है.

 

एक बार फिर होगा लॉकडाउन,पढ़े पूरी खबर…

कोरोना संकट में पूरा देश जहां इस समय अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है तो वहीं पंजाब एक बार फिर लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. हालांकि सरकार ने अभी वीकेंड और किसी भी छुट्टी वाले दिन संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. यानी शनिवार और रविवार को पंजाब में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा.

एक बार फिर से पंजाब के बॉर्डर को सील किया जाएगा तो वहीं पंजाब की राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी इंटर-स्टेट बस सर्विस बंद कर दी गई है. फ्लाइट, ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अब घर में 14 दिन तक क्वारनटीन रहना पड़ेगा. बीते दिनों में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव के जो मामले आए हैं वह दरअसल ट्रैवल हिस्ट्री के हैं.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कोरोना संकट से निपटने के तमाम कोशिशें कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कोरोना से निपटने के लिए कुछ सख्त फैसले लेने के संकेत भी दिए थे.

जानकारी के मुताबिक अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कोरोना को लेकर बनाई गई मंत्रियों की समूह कमेटी के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आने वाले दिनों में पंजाब में कोरोना के बढ़ रहे मामलों की आशंका के मद्देनजर सख्त फैसले लेने के लिए तमाम एक्सपर्ट्स से राय मांगी थी.

इसमें विशेष यह है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह मानते हैं कि दिल्ली में लगातार जो मामले बढ़ रहे हैं उसका असर पंजाब में भी पड़ सकता है. क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी से रोजाना औसतन 500 से 800 वाहन पंजाब में आ रहे हैं.

ऐसे में पंजाब सरकार ये विचार कर रही है कि दिल्ली और अन्य राज्यों से पंजाब में आ रहे लोगों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया जाए. हालांकि इसे लेकर अंतिम फैसला पंजाब पुलिस, हेल्थ विभाग और मेडिकल एक्सपर्ट्स की राय के बाद ही लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने पंजाब में कोरोना महामारी से बचने के लिए वीकेंड और पब्लिक हॉलिडे के दिनों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने और मूवमेंट पास के बिना लोगों के बाहर निकलने पर रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं. इसके बाद पंजाब में छुट्टी और वीकेंड के दौरान सभी नागरिकों को पंजाब सरकार के COVA ऐप से ई-पास डाउनलोड करके ही मूवमेंट करनी होगी. जानकारी के मुताबिक इस दौरान सिर्फ मेडिकल स्टोर और जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को ही बाहर निकलने की इजाजत होगी.

पीएम करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात

देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच, अब एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पीएम मोदी दो दिन लगातार अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी. दोनों दिन पीएम मोदी की राज्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग दोपहर तीन बजे से शुरू होगी.

 

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद भी पास की आईएएस

 

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

 

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

 

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply