Twitter पर हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई? जानिए इसके बनने और फैलने का पूरा रोचक किस्सा…
How did the hashtag start on Twitter? Twitter पर जब भी कोई यूजर हैशटेग (Hashtag) को प्रयोग करके किसी बात को खोजता (search) है तो उस विषय पर किए गए सभी ट्विट (Tweet) अपने आप उसकी स्क्रीन पर आ जाते है.
नई दिल्ली. माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर
आज सबसे विश्वसनीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्ती का अंकाउट है. जो यहां अपनी बात को बेबाकी के साथ रखते है और वह पलभर में ही पूरी दुनिया में वायरल हो जाती है. क्या आपको बता है कि माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोस्ट किया गया मैसेज कैसे वायल होता है. यदि नहीं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसके पीछे की पूरी कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं.
# से होते है मैसेज वायरल
आपने जब भी किसी वायल ट्विट को देखा होगा. तो आपने उसके आगे हैशटेग लगा हुआ जरूर देखा होगा. इसी हैशटेग की वजह से माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर कोई भी मैसेज वायल हो जाता है. क्योंकि ट्विटर ने हैशटेग को अपनी साइट से लिंक किया हुआ है और जब भी आप किसी मैसेज को करने से पहले हैशटेग का यूज करते है. तो उसे ट्विटर पर खोजना आसान हो जाता है. जब भी कोई यूजर हैशटेग को प्रयोग करके किसी बात को खोजता है तो उस विषय पर किए गए सभी ट्विट अपने आप उसकी स्क्रीन पर आ जाते है.
MSP से भी सस्ते दाम पर फ़सल बेचने वाले बिहार के किसान क्यों प्रदर्शन नहीं करते
TWO News
Twitter पर हैशटैग
ट्विटर के संस्थापक बिज स्टोन ने एक बार भारत यात्रा के दौरान हैशटेग के शुरूआत का रोचक किस्सा बया किया था. उनके अनुसार ट्विटर की शुरुआत के करीब एक साल बाद उनके ऑफिस में क्रिस मेसिना नाम का शख्स आया. जिसने मुझे और ट्विटर के दूसरे कर्मचारियों को सलाह देते हुए कहा कि, जब भी आप ट्विट करें तो पाउंड या हैश कैरेक्टर का यूज करें. बिज स्टोन के अनुसार उस समय वो ट्विटर की किसी तकनीकी परेशानी का समाधान कर रहे थे.
इसलिए मैंने क्रिस के सुझाव पर उनका शुक्रिया अदा किया और उनसे वादा किया कि हम इसपर काम करेंगे. इस दौरान क्रिस मेसिना ने एक बार फिर से हमें यही प्रोपोज किया. जिसके बाद 23 अगस्त 2007 को उन्होंने पहली बार हैशटैग यूज करते हुए ट्वीट किया. उनका यह ट्वीट पॉपुलर होने लगा और हमने हैशटैग को ट्विटर से हाइपर लिंक कर दिया और सबके लिए इसे आसान कर दिया.
रोज 125 मिलियन से अधिक हैशटैग का होता है यूज
ट्विटर पर आज रोजना 125 मिलियन से ज्यादा हैशटेग का यूज रोजाना होता है. जो यूजर्स को ट्विटर पर सामग्री को सर्च करने में सहयोग प्रदान करता है. वहीं क्रिस मेसिना ने कभी इस खोज के लिए अपनी ओर से दावा नहीं किया और न ही कभी इससे पैसा कमाने की कोशिश की.
Taniya
एमएसपी कानून क्या है?
Asteroid: धरती से टकराएगा Burj Khalifa जितना बड़ा Asteroid
tejas fighter jet: भारत का पूर्ण स्वदेशी विमान / tejas fighter
Elon musk space x के मालिक कैसे बने दुनिया के सबसे रईस लोगों में से एक