By | June 1, 2020
UPSC CSE 2020

IAS कैसे बनें,Ips कैसे बने, सैलरी, सेलेक्शन और रिजर्वेशन, जानें- UPSC IAS परीक्षा की हर कंडीशन, 12वीं के बाद ias की तैयारी कैसे करें,ias अफसर सैलरी, ias योग्यता , ias exam  फीस , ias क्या है, हिंदी माध्यम से बने ias , ias  बनने के लिए कितनी लंबाई चाहिए

UPSC सिविल सर्विस परीक्षा के लिए हर साल लगभग 8-10 लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. इनमें से कुछ ही IAS, IPS, IFS तक सफर पूरा कर पाते हैं.
UPSC की प्रीलिम्स परीक्षा और इंटरव्यू कैसे किस तरीके से होता. ऐसे में उम्मीदवारों के मन में परीक्षा को लेकर कई शंकाएं हैं जिनके बारे में हम बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं इस परीक्षा से जुड़ी अहम बातें.

IAS कैसे बनें

IAS कैसे बनें

IAS कैसे बनें

सबसे पहले आपको बता दें, UPSC की परीक्षा 796 IAS पदों के लिए पूरे भारत में आयोजित की जाती है. इसमें उन उम्मीदवारों के लिए 24 आरक्षित भर्तियां शामिल हैं, जिन्हें बेंचमार्क डिसेबिलिटी (PWBD) श्रेणी वाले व्यक्ति के तहत वर्गीकृत किया गया है. यूपीएससी ने आधिकारिक नोटिस में विभिन्न सेवाओं या विभागों की एक लिस्ट बनाई गई है, जहां अंतिम चयन के बाद ऐसे उम्मीदवारों की नियुक्ति की जा सकती है.

IAS कैसे बनें

UPSC की परीक्षा को लेकर ज्यादातर उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया और फीस भुगतान को लेकर चिंतित होते हैं. यूपीएससी ने आवेदन पत्र ऑनलाइन upsc.gov.in पर जारी किया था. जिसमें आवेदन की प्रक्रिया बिल्कुल सरल है. आप वेबसाइट पर विजिट कर आसानी से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लेगें।

UPPCS Prelims Exam

IAS Preparation Tips

उम्मीदवारों को केवल परीक्षा के लिए आवेदन के लिए, डिटेल्स, डॉक्यूमेंट्स, फीस जमा करने की जरूरत होती है. बस यह सुनिश्चित करें कि कोई भी गलत जानकारी फॉर्म में न जाए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए लागू छूट के साथ 100 रुपये आवेदन फीस ली जाती है.

आवेदन प्रक्रिया के समापन के बाद, उम्मीदवार IAS परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार करते हैं. ये पहला डॉक्यूमेंट होता है जो सुनिश्चित करता है आप प्रीलिम्स की परीक्षा देने योग्य हैं. जो लोग अनजान हैं, उन्हें बता दें, यूपीएससी के तीन चरण होते हैं.
1. प्रीलिम्स,
2. मेंस
3. इंटरव्यू
जो उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा पास करने में सफल हो जाते हैं उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल किया जाता है. जिसके बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए होता है.

IAS कैसे बनें

आवेदन प्रक्रिया खत्म होने और एडमिट कार्ड जारी होने के बाद प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन होता है. बता दें, इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जिनमें से प्रत्येक पेपर 200 अंक का होता है. ये दोनों अनिवार्य हैं और केवल MCQ प्रकार के प्रश्नों से मिलकर बने होते हैं.

मेंस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आपको जनरल स्टडीज में 33 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता होती है. UPSC मेंस परीक्षा में दो योग्य पेपर और सात मेरिट-आधारित पेपर होते हैं.

मेंस परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया जाता है. जिसके माध्यम से अंतिम नियुक्तियां तय की जाती हैं.
UPSC IAS की पूरी चयन प्रक्रिया को कवर करने के बाद ‘minimum eligibility conditions’ के बारे में भी पता होना चाहिए. भारतीय नागरिक होने के अलावा, UPSC में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री भी होनी चाहिए. साथ ही उसकी उम्र 21 से 32 वर्ष के भीतर होनी चाहिए.

IAS कैसे बनें

नियुक्ति के बाद, एक IAS अधिकारी को 50,000 रुपये से अधिक की बेसिक सैलरी दी जाती है. जिसके बाद करियर के उच्चतम स्तर पर, एक IAS अधिकारी का वेतन 2.5 लाख रुपये प्रति माह तक पहुंच सकता है.

UPSC की परीक्षा में अक्सर वैचारिक प्रश्न (conceptual questions) शामिल होते हैं जिनका उत्तर सही तरीके से नहीं दिया जा सकता है जब तक कि मौलिक अवधारणाएं स्पष्ट न हों. यह भी एक कारण है कि आवेदक IAS परीक्षा में प्रश्नों के प्रकार पर गहन रिसर्च करते हैं.

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

IAS preparation: ias preparation book : ias preparation strategy: ias बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान IAS कैसे बने

 

यूपीएससी आईएएस की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत बहुत जरूरी होती है. लेकिन हार्ड वर्क के साथ साथ स्मार्ट वर्क भी जरूरी है. IAS की तैयारी करते वक्त आपको बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से अपनी पूरी पढ़ाई करनी पड़ती है.तभी आपके सफलता के चांस ज्यादा रहते है। तो आईये आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे। विस्तार से।

ias बनने के लिए ऐसे

ias बनने के लिए ऐसे

यूपीएससी की तैयारी रणनीति बनाकर करनी पड़ती है. किस विषय को कितना वक्त देना है, कौन सा विषय आपको ज्यादा पढ़ने की जरूरत है, किस विषय को विश्लेषण के साथ पढ़ना है और किस पर सरसरी नज़र डालनी है इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करते हैं, तो काफी हद तक परीक्षा में सफल होने की संभावना बढ़ जाती है. Read More…

 

Biography of IAS Sakshi Garg in hindi: आईएएस ऑफिसर एक ऐसी परीक्षा जिसे देश की एक प्रतिश्ठित परीक्षा के तौर पर देखा जाता है , युवाओ में इसका काफी क्रेज भी है दिन-रात एक करके UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवार प्री और मेंस परीक्षा पास कर लेते हैं. जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है.

Biography of IAS Sakshi Garg in hindi:

Biography of IAS Sakshi Garg in hindi:

आज हम एक ऐसी ही आईएएस ऑफिसर की बात करने जा रहें है जिसका नाम है साक्षी गर्ग, महज 22 साल की उम्र में मिली इस कामयाबी जो की पूरे सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज में अपनेआप में यह इस तरह की अकेली और पहली कामयाबी है.

आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र के जिला मुख्यालय राब‌र्ट्सगंज की साक्षी गर्ग Read More…

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply