By | June 1, 2022
Ias Shruti Sharma biography hindi

Ias Shruti Sharma biography hindi : UPSC टॉपर श्रुति शर्मा बायोग्राफी

IAS Topper Shruti Sharma: यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए Shruti Sharma ने जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी का सहारा लिया है. IAS Topper Shruti Sharma उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है. JNU में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए shruti ने एडमिशन लिया, लेकिन मास्टर कोर्स पूरा नहीं कर पाई

Ias Shruti Sharma biography hindi

नई दिल्ली
UPSC Topper News Hindi: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है. इस साल यूपीएससी की परीक्षा की तीनो टॉपर लड़कियां हैं. अगर बात यूपी में देश भर में टॉप करने वाली श्रुति शर्मा की करें तो उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई सेंट स्टीफंस कॉलेज दिल्ली और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से की है. श्रुति शर्मा ने IAS Exam में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है.

यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए Shruti Sharma ने जामिया मिलिया इस्लामिया के रेजिडेंशियल कोचिंग अकैडमी का सहारा लिया है. IAS Topper Shruti Sharma उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली से की है.

इस साल जामिया रेजिडेंशियल कोचिंग से 23 स्टूडेंट को IAS Exam में सफलता मिली है. श्रुति शर्मा ने कहा कि उनकी IAS की तैयारी में जिस किसी ने जिस तरह से भी मदद की है, वह उन सबका आभारी हैं.

श्रुति शर्मा ने सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री की पढ़ाई की और JNU में मास्टर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन लिया, लेकिन मास्टर कोर्स पूरा नहीं कर पाई. उससे पहले ही श्रुति ने यूपीएससी की तैयारी करने की योजना बनाई.

इसके लिए shruti ने जामिया के रेजीडेंशियल कोचिंग सेंटर में दाखिला लेकर तैयारी की. यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 3 में श्रुति शर्मा, अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला शामिल हैं. श्रुति शर्मा ने बताया कि वह पिछले 4 साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी.

श्रुति शर्मा का सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का था. जामिया मिलिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकैडमी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधा देने के हिसाब से तैयार किया गया है.

संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से जारी किए गए परिणाम के मुताबिक यूपीएससी की परीक्षा में इस साल कुल 685 कैंडिडेट पास हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग हर साल आईएएस आईपीएस और आईएएस के पद पर नियुक्ति के लिए सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है.

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सीएसई प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी और उसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मुख्य परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 को आयोजित की गई थी और उसका रिजल्ट 17 मार्च को घोषित किया गया था. इंटरव्यू का अंतिम दौर 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा 2021 के सफल कैंडिडेट को बधाई दी है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, “सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2021 के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई. इन युवाओं को मेरी शुभकामनाएं जो भारत की विकास यात्रा के एक महत्वपूर्ण समय में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं.”

IPS Success Story Simala Prasad : बिना कोचिंग लिए सिमाला बनीं आईपीएस, नक्सली भी खाते हैं खौफ

 

फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी?

 

कई बार मिली असफलता, लेकिन हार नहीं मानी, कुछ इस तरह गुंजन द्विवेदी ने तय किया आईएएस तक का सफर

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply