By | June 3, 2020
 nurse kaise bane

 nurse kaise bane, nurse kaise bante hain nurse, kaise banti hai, in hindi, how to become a nurse in india doctor kaise bane : नर्स कैसे बनें : नर्स पद बहुत ही सम्मानजनक पद है, जहाँ तक लड़कियों का सपना होता है नर्स बनने का | नर्स बनने के बाद किसी भी स्वास्थ्य सेवा संस्थान में मरीजो की सेवा करनी पड़ती है|

nurse kaise bane

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

इस समय २१वी सदी में कैरियर के रूप में नर्स पेशा बहुत तेज गति से बढ़ रहा है, “भारत” जैसे विकासशील देशों में बढ़ रही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं के द्वारा साथ ही डॉक्टर और शिक्षक की तरह नर्सिंग का पेशा ऐसा है, जिनकी सेवाओं को पैसे के किसी भी राशि के साथ तोला नहीं। जा सकता है |

वर्तमान समय मे Nursing का बहुत ही ज्यादा स्कोप है। अब तो विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के चलते आगे आने वाले समय में Nursing में बहुत बड़ा कैरियर स्कोप आने वाला है,अधिकांश स्टूडेंट्स चाहे वो लड़की है या लड़के दोनो में Nursing course के प्रति काफी रुचि दिखाई भी दे रही है। हो भी क्यों न ऐसा इसलिए क्योकि Nursing का कोर्स करके स्टूडेंट्स को बहुत ही आसानी से नौकरी मिल जाती है। ज्यादा इधर- उधर नौकरी के लिए ज्यादा भटकना नही पड़ता है।

 nurse kaise bane

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

अगर आप ने भी Nursing me career बनाने का सपना देख रक्खा है या देख रहे है। आप भी nursing course करना चाहते है या Nursing कोर्स कर रहे है, तो आप इस पोस्ट बहुत ही ध्यान से पढ़ें। वो इसलिए क्योकि इस पोस्ट में हम आपको नर्सिंग फील्ड की हर जानकारी देंगे जोकि आपको नर्सिंग के फील्ड में काम आएगी।

जैसे Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

  • नर्सिंग के क्षेत्र में अच्छे मुकाम तक कैसे पंहुचे।
  • नर्सिंग कोर्स कंहा से करना चाहिए।
  • नर्सिंग में कैरियर बनाने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए और कंहा से करें।
  • इसकी फीस कितनी होगी। नर्सिंग में जॉब कैसे मिलेगी।
  • इन सबके बारे में इस आर्टिकल में स्टेप by स्टेप सारी जानकारी मिलेगी।

Nursing Kya hai : Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

नर्सिंग पैरामेडिकल का हेल्थकेयर इंडस्ट्री से जुड़ा प्रोफेशन है। जो लोग नर्स के रूप में कैरियर बनाना चाहते हैं, ऐसे लोग Nursing के course करके नर्सिंग में अपना कैरियर बना सकते हैं। Nursing के अंतर्गत ANM, GNM और Bsc नर्सिंग जैसे कोर्स आते है।नर्सिंग में महिला और पुरूष दोनो लोग कैरियर बना सकते है। सिर्फ ANM कोर्स को केवल महिला कैंडिडेट ही कर सकते है।

 nurse kaise bane

nurse kaise bane, nurse kaise bante hain nurse, kaise banti hai, in hindi, how to become a nurse in india

कार्यक्षेत्र : Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

विभिन्न राज्यों में राज्य नर्सिंग परिषद और नर्सिंग सेल को मजबूत बनाया जा रहा है । नर्सिंग के क्षेत्र में अब महिलाओं के साथ पुरूष भी बड़ी संख्या में भागीदारी कर रहे हैं। इसमें युवाओँ की रूचि अच्छी खाशी देखी जा सकती है।

Nursing me career scope :

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

आज के समय मे अगर किसी भी सेक्टर में अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है, तो वो Nursing ही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि दिन प्रतिदिन नए- नए हॉस्पिटल, Nursing होम खुलते जा रहे है। इन हॉस्पिटल में मरीजो की देख रेख के लिए नर्स की जरूरत होती है। इसके साथ ही इस कोर्स के प्रति लोगो में आकर्षण की वजह आसानी से रोजगार मिल जाता है।

इस कोर्स को करके आप आसानी से अपने आस- पास के हॉस्पिटल में ही नौकरी कर सकते है। जिस तरह से हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है, ठीक उसी तरह बीमारिया भी तेजी से बढ़ रही हैं। रोगियों की संख्या बढ़ने के कारण हॉस्पिटल भी बढ रहे हैं।

हॉस्पिटल बढ़ने के कारण nursing में कैरियर के अवसर भी बढ़ रहे है। देश के अलावा आप विदेशों में भी नर्सिंग में काम पाने का अवसर पा सकते हैं। अगर आपको नर्सिंग फील्ड की अच्छी जानकारी है तो आपको इस क्षेत्र में बहुत आसानी से नौकरी मिल जाएगी।

 nurse kaise bane

Young woman doctor with stethoscope at hospital

चिकित्सा के क्षेत्र में अस्पतालों का काम-काज इस दौर में बहुआयामी हुआ है। अब सिर्फ उपचार नहीं बल्कि सेवा सत्कार पर भी ध्यान दिया जाता है। इसके अलावा मेडिकल टूरिजम को बढ़ावा मिला है। विदेशों से उपचार के लिए आए पेशंट हर लिहाज से अच्छी सविधा चाहते हैं। इन बदलावों ने नर्सिंग के करियर को भी नए आयाम दिए हैं।

जानकारों के मुताबिक नर्सिंग में कई स्तर पर कोर्स उपलब्ध है। ऑग्जिलरी नर्स मिडवाइफरी (एएनएम) कोर्स में 12वीं के बाद प्रवेश लिया जा सकता है। जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के लिए भी न्यूनतम योग्यता 12वीं पास रखी गई है।

 nurse kaise bane

clinician working with tools during scientific experiment in laboratory

Skills for Nursing Career : Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

नर्सिंग में कैरियर बनाने के लिए आपके अंदर सेवा और सत्कार की भावना होनीं चाहिए।

दिन और रात किसी भी शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है। इसलिए दिन या रात में भी काम करने के लिए तैयार रहें।

बेहतर कम्युनिकेशन स्किल और अंग्रेजी की समझ होनीं चाहिये।

मरीजो में आत्मविश्वास जगाने की क्षमता ।

मेडिकल उपकरण के रख-रखाव की जानकारी आवश्यक है।

दवाओं की जानकारी भी होना चाहिए।

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india: Nursing कोर्स की रूपरेखा- 

नर्सिंग कोर्स के अंतर्गत डाइटेटिक्स, कार्डियोलॉजिस्ट, पीडियाट्रिक्स, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑथरेपेडिक्स आदि विभिन्न क्षेत्रों में से किसी में भी फील्ड में आप विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। एमएससी नर्सिंग के बाद इस क्षेत्र में एमफिल और पीएचडी भी कर सकते हैं।

 nurse kaise bane

clinician working with tools during scientific experiment in laboratory

Nursing के लिए कोर्स : Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

ANM course के लिए योग्यता-

ANM कोर्स को केवल लड़कियां ही कर सकती हैं। इस कोर्स को करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 10वीं पास हो। 10 वीं में आपके पास इंग्लिश होना चाहिए। इस कोर्स को आप सरकरीं और प्राइवेट दोनो जगह से कर सकते हैं।

सरकरीं संस्थानों में इस कोर्स की फीस बहुत कम होतीं है, लेकिन प्राइवेट कॉलेज में ANM कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 60 हजार रुपये प्रति बर्ष तक हो सकती है।

इस कोर्स में छात्रों को इलाज के दौरान प्रयोग किये जाने वाले उपकरण के रख- रखाव और उनको प्रयोग करने का व्यहारिक ज्ञान दिया जाता है। ये कोर्स 2 बर्ष का होता है। इसकी अवधि 2 बर्ष होती है। कोर्स के बाद आपको इंटर्नशिप भी पूरी करनी होती है।

इसके बाद आप कहीं पर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकती हो

GNM course detail:

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

इस कोर्स का पूरा नाम General Nursing and Midwifery है। यह एक डिप्लोमा कोर्स होता है। इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनो कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 3 बर्ष होती है। कोर्स के बाद 6 महीने की इंटर्नशिप करनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए आप फीजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी बिषयों के साथ 12वीं पास हों।

12वीं में आपके पास कम से कम 40% मार्क्स होने चाहिए। अगर आप इस कोर्स को सरकरीं कॉलेज से करते है, तो आपको बहुत ही कम फीस देनी होती है। सरकरीं संस्थानों में GNM course की फीस 25 से 35 हजार रुपये प्रतिबर्ष हो सकती है।

 

वंही प्राइवेट कॉलेज में इस कोर्स की फीस 70 हजार से लेकर 1 लाख रुपये प्रति बर्ष हो सकती है।सरकारी संस्थाओं में प्रवेश के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। अगर आप एंट्रेन्स एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको सरकरीं कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है। अगर एंट्रेन्स एग्जाम क्वालीफाई नही होता है, तो आप प्राइवेट कॉलेज से भी इस कोर्स को कर सकते हो।

Bsc Nursing-

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

बीएससी नर्सिंग एक डिग्री कोर्स है। यह कोर्स 4 साल का होता है। इस कोर्स को करने के बाद भी इंटर्नशिप करनी होती है। इस कोर्स को करने के लिए कैंडिडेट 12 वीं पीसीएम के साथ कम से कम 50 अंको से उत्तीर्ण होना चाहिए। अगर आप सरकरीं कॉलेज से Bsc Nursing करना चाहते हैं तो आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा।

इसमें भी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन मेरिट के आधार पर या डायरेक्ट भी हो जाता है। आजकल तो लगभग हर बड़े शहर में नर्सिंग के कॉलेज है, आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। और इस कोर्स कर सकते हो।

इसके आलावा भी और भी कोर्स उपलब्ध है जिन्हे आप सरकारी या प्राइवेट संस्था से कर सकते हो और अपने सपनो को साकार कर सकते हो।

Nursing course करने के बाद कंहा मिलेगी नौकरी।

नर्सिंग में आप प्राइवेट और सरकरीं दोनों क्षेत्रों में नौकरी करने का मौका पा सकते हैं। इसके अलावा संविदा पर भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं। आप इनमें भी अप्लाई कर सकते हैं।

आप सरकरीं क्षेत्र में रेलवे, आर्मी, कम्युनिटी हेल्थ वर्कर, नेशनल रूरल हेल्थ मिशन, आदि सरकरीं जगहों पर नौकरी कर सकते हैं।इन सब के अलावा आप प्राइवेट हॉस्पिटल, क्लिनिक, नर्सिंग होम में भी जॉब कर सकते हैं। काउंसिलिंग सेंटर और, हेल्थ डिपार्टमेंट, पुनर्वास ग्रहों, इंडस्ट्रियल हाउसेज, स्कूल हेल्थ नर्सेज आदि जगहों पर अनेक नौकरी के अवसर मिल जाते हैं।

नर्सिंग प्रोफेशनल को गायनी हेल्थ नर्स, मैटरनल हेल्थ नर्स, एडल्ट हेल्थ, मेन्टल हेल्थ नर्स, स्कूल नर्स, नियोनेटल नर्स, डिसाबलिटी नर्स, हेल्थकेयर असिस्टेंट आदि के तौर पर काम करने का मौका मिलता है। इसके अलावा आप बीएससी नर्सिंग करने के बाद एमएससी nursing करने के बाद टीचिंग के क्षेत्र में भी जा सकते हैं।

अगर आपका मन विदेश में काम करने का है, तो आप विदेश में नौकरी पाने के लिए कमीशन ऑफ ग्रेजुएट ऑफ फॉरेन नर्सिंग स्कूल (सीजेएफएनएस) तथा टेस्ट ऑफ इंग्लिश इज ए फॉरेन लैंग्वेज (टफेल) परीक्षा को पास करना होगा अगर आप अमेरिका में नर्स के रूप में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको CGFNS परीक्षा को पास करना पड़ता है। इसकी कोचिंग कोच्चि और बेंगलुरू देश मे दो ही कोचिंग सेंटर हैं।

इस समय कोरोना वायरस महामारी के बाद इस क्षेत्र में और ज्यादा नर्सिंग क्षेत्र में अवसर खुल गए है।

विदेश में सैलेरी की बात करें तो यह सैलेरी बहुत आकर्षक होती है। आपको विदेश में लगभग 1 लाख रुपये प्रतिमाह या इससे भी ज्यादा रुपये मिल सकते हैं।

कैसे मिलेगी नौकरी:

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

अब सवाल आता है कैसे मिलेगी नौकरी , किसी भी कोर्स को करने के बाद नौकरी पाना पहला मकसद होता है। अगर किसी वजह से आपका कैंपस प्लेसमेंट नही हो पाता है, तो आपको हॉस्पिटल और नर्सिंग होम में जाकर नौकरी की तलाश करनी होगी।

इसके लिए आप एक प्रोफेशनल सीवी तैयार करें और हॉस्पिटल्स में इसको जमा करें अगर वंहा पर नर्स की जरुरत होगी तो आपको इंटरव्यू के लिए काल आएगा। फिलहाल नर्सिंग के फील्ड में नौकरी की कमी नही है।

कितनी मिलती है, सैलेरी

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

एक Nursing प्रोफेशनल को शुरआत में सैलेरी 8 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाती है। अनुभव हासिल होने के बाद आपकी सैलेरी भी बढ़ जाती है। जो ये लाखों में जाती है। और आप खुद का हॉस्पिटल भी खोल सकते/ सकती हों।

Nurse kaise bane। how to become a nurse in india

भारती विद्यापीठ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, पुणे, महराष्ट्र

श्री शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, भिलाई, छत्तीसगढ़

दिल्ली पैरामेडिकल ऐंड मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट, नई दिल्ली

केएमसीएच कॉलेज ऑफ नर्सिंग, कोयंबटूर, तमिलनाडु
(संस्थानों के नाम केवल संकेत के लिए हैं, दाखिला खुद का निर्णय लेकर करें किसी भी संस्थान में दाखिला लेने से पहले उसका अच्छी तरीके से जाँच पड़ताल जरूर कर ले )

 

IAS कैसे बनें, Ips कैसे बने, सैलरी, सेलेक्शन और रिजर्वेशन, जानें- UPSC IAS परीक्षा की हर कंडीशन

Success Story Of IAS Kajal Jwala नौ घंटे की नौकरी के साथ बिना कोचिंग काजल ज्वाला ने पास किया यूपीएससी एग्जाम और बन गईं मिसाल

सृष्टि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनाया ये तरीका, पहले ही प्रयास में बनीं IAS

IAS साक्षी गर्ग Biography हिंदी में, Biography of IAS Sakshi Garg in hindi, Best 350 Rank

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

 

 

Leave a Reply