By | February 11, 2021

IND VS ENG: इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट 227 रनों से जीत 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. अब सवाल ये है कि टीम इंडिया (India vs England) दूसरे टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी, जिससे वो वापसी कर पाए? IND VS ENG:

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट 227 रनों से गंवा दिया. इंग्लैंड के खिलाफ भारत (India vs England) की हार की कई बड़ी वजहें रही और उनमें से एक है प्लेइंग इलेवन का चयन. भारतीय टीम ने शाहबाज नदीम और वॉशिंगटन सुंदर के तौर पर दो गैरअनुभवी गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों खासतौर पर जो रूट ने इसका फायदा उठाया. अब सवाल ये है कि इंग्लैंड के खिलाफ पलटवार करना है तो टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव करना चाहिए?

शाहबाज नदीम के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले मैच में मौका मिलना मुश्किल है. शाहबाज नदीम ने पहले टेस्ट में 4 विकेट लिए लेकिन उन्होंने कुल 233 रन लुटाए. ऐसे में उनका अब प्लेइंग इलेवन में शामिल होना मुश्किल है. फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि अगले टेस्ट मैच में टीम इंडिया कुलदीप यादव को मौका देगी लेकिन विराट कोहली कुछ अलग ही राय रखते हैं.

विराट कोहली ने पहला टेस्ट हारने के बाद कहा कि उन्हें शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि कुलदीप यादव भी अंदर की ओर गेंद लाते हैं और अश्विन-सुंदर भी गेंद अंदर की ओर लाते हैं, वो अपनी गेंदबाजी यूनिट में थोड़ी विविधता देखना चाहते हैं. अब अगर विराट कोहली के इस बयान को आधार बनाया जाए तो फिर सवाल उठता है कि क्या अगले टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका मिल पाएगा?

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
सुनील गावस्कर के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव को मौका मिलना चाहिए. तो क्या शाहबाज नदीम की जगह कुलदीप यादव को ही मौका मिलेगा? या फिर विराट कोहली पहले टेस्ट मैच में चोट के चलते नहीं खेलने वाले अक्षर पटेल को मौका देंगे? इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर जगह मिली थी लेकिन पहले टेस्ट में उनके हाथ एक भी विकेट नहीं लगा और उनकी गेंदबाजी भी औसत दर्जे की रही.

हालांकि बल्ले से सुंदर ने एक बार फिर खुद को साबित किया. सुंदर ने पहली पारी में नाबाद 85 रनों की पारी खेली. अब सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया उन्हें अगले टेस्ट मैच में मौका देगी? अगर टीम इंडिया अक्षर पटेल की बल्लेबाजी पर भी भरोसा जताती है तो वो सुंदर की जगह ले सकते हैं और नदीम की जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है.

दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा.

IND vs ENG: भारत को बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाएंगे रविंद्र जडेजा- रिपोर्ट

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों से बाहर होने की खबर आ रही है.

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बाकी बचे तीनों टेस्ट मैचों से बाहर होने की खबर आ रही है. सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए रविंद्र जडेजा का अंगूठा डिस्लोकेट हो गया था,

जिसकी वजह से वह ब्रिस्बेन टेस्ट में भी नहीं खेले थे. उन्हें भारत वापस आने के बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में भेजा गया था. माना जा रहा था कि रविंद्र जडेजा सीरीज के अंतिम दो टेस्ट के लिए फिट होंगे, लेकिन अब पता चला है कि उन्हें ठीक होने में उम्मीद से ज्यादा समय लग रहा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना का रविंद्र जडेजा का कोई चांस नहीं है. इस बीच, चेन्नई में आगामी दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय प्लेइंग इलेवन में कम से कम झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम के साथ एक बदलाव होगा, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बाहर किया जा सकता है.

जबकि, शाहबाज नदीम प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे या नहीं ये शुक्रवार को तय हो जाएगा. हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल के प्लेइंग इलेवन में वापिस आने की उम्मीद है.

अक्षर पटेल अब मैच के लिए फिट है, जो शाहबाज नदीम को रिप्लेस कर सकते हैं. भारत को मंगलवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को बुधवार को बताया, ”अक्षर के घुटने में मामूली सा दर्द था और वह नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं. उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में वह गेंदबाजी भी शुरू कर देंगे. शुरुआती टेस्ट खेलने के लिए वह हमेशा पहली पसंद थे, लेकिन यह कप्तान विराट कोहली, मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण पर निर्भर करेगा.”

मैच के बाद की प्रेजेंटेशन के दौरान शाहबाज नदीम के प्रदर्शन पर भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी निराशा नहीं छिपा पाए. इस दौरान उन्होंने कहा, ”नदीम और सुंदर मैच में जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा और रविचंद्रन अश्विन द्वारा बनाए गए दबाव को बरकरार नहीं रख सके.” नदीम ने मैच में कुल चार विकेट झटके, लेकिन दो पारियों में 59 ओवरों में 233 रन दे दिए. इस दौरान उनके ओवर में लगभग 4 रन की इकोनॉमी रेट था. उन्होंने नौ बॉल भी दिए.

बता दें कि जैक लीच की फिरकी के जादू और दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की तूफानी गेंदबाजी से इंग्लैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को यहां भारत को 227 रन से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. इस जीत के साथ इंग्लैंड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है,

जबकि इस मैच से पहले वह चौथे स्थान पर था. इस मैच से पहले शीर्ष पर चल रहा भारत चौथे स्थान पर खिसक गया. दूसरा टेस्ट भी इसी एमए चिदंबरम स्टेडियम में 13 फरवरी से खेल जाएगा.

IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब टीम का बदल सकता है नाम और लोगो, इस दिन होगा बड़ा ऐलान!

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) से पहले बड़ी खबर ये है कि प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का नाम और लोगो बदल सकता है, ये टीम एक भी बार आईपीएल खिताब नहीं जीती है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) टीम का नाम बदल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति जिंटा की ये टीम नाम के साथ-साथ लोगो भी बदलेगी. हालांकि इस खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन से पहले ही इसका ऐलान हो जाएगा. बता दें आईपीएल ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगी.

किंग्स इलेवन पंजाब अपनी टीम का नाम और लोगो क्यों बदलेगी इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है. बता दें ये टीम कभी आईपीएल नहीं जीती है. इस टीम की कमान केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी के हाथों में है. साथ ही हेड कोच अनिल कुंबले हैं लेकिन फिर भी आईपीएल 2020 में ये टीम लीग स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाई

आईपीएल 2021 से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रीटेन नहीं किया. पिछले सीजन में ये खिलाड़ी बिलकुल फ्लॉप साबित हुआ था, उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था. मैक्सवेल को पंजाब ने 10.75 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था.

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्‍स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्‍मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्‍नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल.
रिलीज खिलाड़ी: ग्‍लेन मैक्‍सवेल, शेल्‍डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्डस विलॉइन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, कृष्‍णा गौतम, तजिन्‍दर सिंह

भारत-चीन सीमा विवाद: पूर्वी-लद्दाख में चीन से समझौता किसकी जीत, किसकी हार?

क्या होती है ग्लेशियर झील और कैसे उसके फटने से आती है बाढ़

आखिर सर्दियों में कैसे टूटा ग्लेशियर? कुदरत के इस कहर से वैज्ञानिक भी हैरान

सरकार के पास कितनी जमीन है, जिसे बजट में दिया बेचने का संकेत

क्यों झुकी जा रही है शनि (Saturn) ग्रह की धुरी, शोधकर्ताओं का पता चली असली वजह

जानिए 2020 में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर क्या सीखा वैज्ञानिकों ने

जानिए कैसे ज्वालामुखी विस्फोटों के कारण हुए इस बदलाव ने ला दिया था महाविनाश

Twitter पर हैशटैग की शुरुआत कैसे हुई? जानिए इसके बनने और फैलने का पूरा रोचक किस्‍सा…

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply