IND vs ENG 5th: ऋषभ पंत बने छक्कों का शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

By | July 1, 2022
IND vs ENG 5th

ऋषभ पंत बने छक्कों का शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

IND vs ENG 5th: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया की उपकप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शुक्रवार को अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया। पंत ने जैसे ही इस पारी के दौरान अपना पहला छक्का जड़ा वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छक्कों का शतक पूरा करने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए।

IND vs ENG 5th | 24 साल 270 दिन की उम्र में हासिल की ये उपलब्धि
पंत ने ये उपलब्धि 24 साल 270 दिन में करियर का 103वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए हासिल की। एजबेस्टन टेस्ट से पहले पंत ने 30 टेस्ट में 44 छक्के जड़े थे। वहीं उन्होंने 24 वनडे में 24 और 48 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 31 छक्के जड़े थे। उन्होंने शुक्रवार को जैक लीच की गेंद को सीधे बाउंड्री के पार पहुंचाते ही छक्कों का शतक पूरा कर लिया।

एजबेस्टन में जल्दी मिला बल्लेबाजी का मौका
पंत को टीम इंडिया की खराब शुरुआत के बाद पारी के 23वें ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरना पड़ा। भारतीय टीम ने तब 64 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे और मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में पंत ने अपने जाने पहचाने अंदाज में पारी को संभाला और 51 गेंद में अपना अर्धशतक लीच की गेंद पर चौका जड़कर पूरा किया।

जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए की शतकीय साझेदारी
भारतीय टीम ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए गए। उसके बाद पंत के बाद जडेजा ने के साथ छठे विकेट के लिए 130 गेंद में शतकीय साझेदारी की और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।


पंत ने 9वें टेस्ट में जड़ा दूसरा शतक, 17 विकेटकीपर मिलकर एक बार भी नहीं कर सके ऐसा

IND vs ENG 5th Test: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट करियर का 5वां शतक लगाकर टीम को इंडिया को 5वें टेस्ट में संभाला. समाचार लिखे जाने तक टीम ने पहले दिन इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं.

IND vs ENG 5th Test Day (2)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शुक्रवार को टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा. उनकी शानदार पारी के दम पर टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. एक समय टीम 98 रन पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद पंत और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को संभाला.

समाचार लिखे जाने भारत ने 58 ओवर में 5 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं. पंत 91 गेंद पर 102 और रवींद्र जडेजा 110 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने अब तक 153 रन की नाबाद साझेदारी की है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है. मैच में पहली बार जसप्रीत बुमराह को कप्तानी करने का मौका मिला है.

24 साल के ऋषभ पंत ने 89 गेंद पर शतक पूरा किया. 15 चौका और एक छक्का लगाया. इसी के साथ उनके टेस्ट में 2 हजार रन भी पूरे हो गए हैं. पंत इंग्लैंड में 9वां टेस्ट खेल रहे हैं. वे अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. वहीं अन्य 17 भारतीय विकेटकीपर मिलकर भी एक शतक नहीं लगा सके हैं.

इससे पंत के शानदार प्रदर्शन को समझा जा सकता है. SENA देशों यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की बात करें, तो यहां की पिच को बल्लेबाजों के लिए कठिन माना जाता है. लेकिन पंत ने करियर के 5 में से 4 शतक यहीं लगाए हैं. वे ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में भी एक-एक शतक लगा चुके हैं.

धोनी ने लगाया 8 अर्धशतक

बतौर भारतीय विकेटकीपर पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने इंग्लैंड में 12 टेस्ट में 8 अर्धशतक लगाए. 92 रन की बेस्ट पारी खेली. 37 की औसत से सबसे अधिक 778 रन बनाए हैं. वहीं फारुख इंजीनियर ने 9 टेस्ट में 38 की औसत से 563 रन बनाए. 4 अर्धशतक लगाया. 87 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. अन्य कोई भारतीय विकेटकीपर 500 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. पंत के 450 रन पूरे हो गए हैं.

Top-10 Billionaires List 2022 | top 10 rich list 2022 | forbes top 10 billionaires list 2022

क्या कोई ऐसा व्यक्ति है, जो शेयर बाजार में करोड़पति बना हो?

 

UPSC की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ का खयाल रखना बेहद जरूरी

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply