By | March 15, 2021
India vs England

india vs England: सहवाग और गंभीर ने कहा है कि इशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को महज 1-2 मौके देकर बाहर नहीं करना चाहिए. उन्हें सीरीज के बचे हुए सभी मैच में मौका देना चाहिए.

नई दिल्ली. (india vs England)इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी इशान किशन और सूर्यकुमार यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. पहले ही मैच में झारखंड के कप्तान इशान किशन ने 32 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के की मदद से 56 रनों की विस्फोटक पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता.

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने जेसन रॉय का शानदार कैच लपका. किशन को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह मौका मिला और अक्षर पटेल की जगर सूर्यकुमार यादव खेले. अगर रोहित शर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी होती है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली किसे बाहर करते हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि अगर किशन और सूर्यकुमार को डेब्यू करने का मौका दिया गया है तो उन्हें पूरी सीरीज में खिलाना चाहिए.

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘किशन और सूर्यकुमार को लंबा मौका मिलना चाहिए. मुझे याद आता है कि हमारे में नए खिलाड़ी को सिर्फ एक या दो मैच नहीं खेलते थे. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए दो या तीन सीरीज में मौका दिया जाता था. इंटरनेशनल क्रिकेट में सेटल होना आसान नहीं है.

आप किसी युवा खिलाड़ी से उम्मीद नहीं कर सकते कि वह पहले ही मैच में शानदार प्रदर्शन करे. अगर वे ऐसा करते हैं तो यह सोने पर सुहागा होता है. लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में दबाव करने का प्रदर्शन होता है. मुझे लगता है कि खिलाड़ियों को मौके ज्यादा मिलने चाहिए. ये ना भूलें कि विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल ने चार-चार शतक लगाया है. ये खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं. ऐसा ना हो कि वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए. अगर आपने किशन और सूर्यकुमार को खिलाया है तो उन्हें लंबा मौका दें. ये खिलाड़ी आईपीएल में भी बहुत अच्छा खेले हैं और प्रतिभाशाली हैं.’

अजय जडेजा ने कहा कि किशन और सूर्यकुमार यादव ने मौका छीना है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में शानदार खेल दिखाया था, हालांकि इन्हें मौका मिलने में देर हो गई. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर संजू सैमसन को मौका दिया गया. अगर इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है तो इन्हें पूरी सीरीज में खिलाना चाहिए. गौतम गंभीर ने भी कहा कि इशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को महज 1-2 मौके देकर बाहर नहीं करना चाहिए. उन्हें सीरीज के बचे हुए सभी मैच में मौका देना चाहिए.

ईशान किशन ने डेब्यू मैच में बनाया रिकॉर्ड तो मां फेवरिट डिश बनाकर कर जीत को कर रहीं सेलिब्रेट

Ishan Kihsan News: ईशान किशन के माता-पिता पटना में ही रहते हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद जीत का जश्न पटना के अलावा पैतृक घर नवादा समेत पूरे बिहार में है और लोग इस जीत को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.

पटना. उदयीमान क्रिकेटर और बिहार के लाल ईशान किशन (Cricketer Ishan Kishan) ने टीम इंडिया के लिए खेले गए डेब्यू मैच में ही धूम मचा दिया और अपने शानदार परफार्मेंस के जरिये ना सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपने डेब्यू मैच में ही मैन औफ द मैच भी बने. ईशान की पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज (India-England T-20 Series) में शानदार वापसी भी की है. बिहार के इस क्रिकेटर के प्रदर्शन की बदौलत ना केवल उनके घर वालों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं है बल्कि पूरे बिहार के लोग गौरवान्वित हैं.

रविवार की शाम से ही ईशान किशन के घर में जश्न मन रहा है और लोग बिहार के लाला और उनके परिवार को बधाई दे रहे हैं. ईशान किशन के माता-पिता पटना में हैं और अपने बेटे की जीत से फुले नहीं समा रहे हैंं. रविवार की रात जैसे ही टीम इंडिया ने मैच जीता ईशान किशन के माता-पिता समेत पूरा परिवार जश्न में डूब गया. ईशान के माता-पिता से मिलकर और उनको फोन पर लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.

ईशान किशन के पिता प्रणव कुमार पांडेय का कहना है की ईशान इंडिया के लिए खेलेगा इसी बात से हम बहुत खुश थे उपर से उसने अपने पहले ही मैच में इस तरह की बैटिंग से दिखा दिया कि उसमें कितना दम खम और काबिलियत है, ये हमारे लिए गौरव की बात है. बेटे के इस रिकॉर्ड प्रदर्शन से ईशान की मां का तो खुशी का ठिकाना नहीं है. उन्होंने कहा की अभी ईशान से मेरी बात नहीं हो पाई है लेकिन जब बात होगी तो उसे खूब बधाई और आशीर्वाद दूंगी. बेटे की अनुपस्थिति में मां होली में जश्न मनाने की तैयारी कर रही हैं तो साथ ही रविवार को घर में ईशान के पसंद का आलू पराठा और पनीर चिली बन रहा है. ईशांत की मां ने बताया कि यूं तो वो बहुत कम ही हमारे साथ रहता है लेकिन उसे मेरे हाथों की पनीर चिली और आलू पराठे सबसे पसंद हैं.

राहुल द्रविड़ की एक सलाह ने बदल दी इशान किशन की जिंदगी, विराट कोहली भी हुए कायल

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में हुए 5 टी20 की सीरीज (Ind vs Eng T20 Series) के दूसरे मैच में इशान किशन ने धमाका कर दिया है.

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज और झारखंड के कप्तान इशान किशन अपने डेब्यू टी20 मैच में ही छा गए. किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 गेंद में पांच चौके और चार छक्के की मदद 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 22 वर्षीय इस बेखौफ बल्लेबाज का हर कोई कायल हो गया है. किशन डेब्यू मैच में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं और इस पारी की वजह से उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

आईपीएल से हैं जबरदस्त फॉर्म में
इशान किशन पिछले आईपीएल से ही बेहद अलग तरह के खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं और इसके पीछे राहुल द्रविड़ का हाथ है.आईपीएल 2020 में इशान किशन ने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 516 रन बनाए थे. इशान किशन का औसत 57 से ज्यादा का रहा और उनके बल्ले से कुल 4 अर्धशतक निकले. इशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय राहुल द्रविड़ को दिया था. इशान किशन ने खुलासा किया था कि उन्होंने राहुल द्रविड़ से अपनी बल्लेबाजी पर बात की थी जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने उन्हें सलाह दी थी कि उन्हें ज्यादा बड़ी पारियां खेलने के लिए ऑफ साइड का खेल बेहतर करना होगा. इशान किशन ने राहुल द्रविड़ की सलाह पर पूरी तरह से अमल किया.

किशन ने आईपीएल के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में भी अपना दम दिखाया था. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने पहले ही मैच में 94 गेंदों में 173 रन ठोके थे. इशान किशन ने अपनी पारी में 11 छक्के और 19 चौके लगाए. अब उनका यही फॉर्म इंग्लैंड के खिलाफ भी देखने को मिला.

विराट कोहली हुए कायल
विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा. इशान ने स्पेशल इनिंग खेली. उसने खेल को विरोधी टीम से दूर कर दिया. अगर आप आईपीएल में क्वालिटी गेंदबाजों के सामने आक्रामक होकर खेलते हैं तो आप ऐसे ही पारी खेलोगे.’ भारतीय कप्तान ने कहा कि इशान ने सोच-समझ कर शॉट खेला और आप उसे लापरवाही भरा शॉट नहीं कह सकते.

साथी को कैसे बताएं कि उनमें हैं कुछ बुरी आदतें

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply