By | March 14, 2021

साथी को कैसे बताएं कि उनमें हैं कुछ बुरी आदतें…

हो सकता है कि जिस तरह आपको साथी की कुछ आदतें पसंद नहीं या उनकी कुछ आदतें आपको परेशान करती हैं, ठीक उसी तरह आपकी भी कुछ आदतें उन्हें नापसंद हों या परेशान करती हों.

Relationship Tips: हम सबमें कुछ ऐसी आदतें होती हैं, Relationship Tips in hindi जो अजीब होती हैं या फिर किसी दूसरे को परेशान कर सकती हैं. अपनी आदतों के साथ तो आप शुरू से ही रहते हैं, लेकिन तब क्या जब आपके साथी में भी हों कुछ ऐसी ही आदतें… ऐसे में आप उसे यह कैसे बताएंगे कि उसकी कुछ आदतें आपको पसंद नहीं या उनके व्यवहार में कुछ ऐसा है,

जो आपको अनकम्फर्टेबल कर देता है या सीधे-सीधे ये कि उनकी कई अजीब और अटपटी आदतें आपको परेशान करती हैं… जैसे स्मोकिंग, आपके मेसेज पढ़ना, आपके फोन में घूरना, हर समय मूडी होना, किसी काम में आपकी मदद न करना वगैरह-वगैरह… अब अगर आप खुल कर उनसे इस बारे में बात करेंगे तो हो सकता है कि यह झगड़े को जन्म दे दे, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे डील कर सकते हैं उनकी इन आदतों से…

बात करें: 
यह जरूरी है कि आप अपने साथी से उनकी इन आदतों के बारे में बात करें, जो आपको बुरी लगती हैं. हो सकता है कि आप उनकी इन आदतों से नाराज हो जाते हों, गुस्सा आता हो, लेकिन जब इनपर बात करें, तो गुस्से में नहीं सब्र के साथ करें. उन्हें बताएं कि किस तरह उनकी ये आदतें आप दोनों के लिए, आपके रिश्ते के लिए या फिर सिर्फ उनके लिए ही बुरी साबित होती हैं.

फरमान न सुनाएं
जब भी आप अपने साथी से उन मद्दों या उनकी आदतों पर बात कर रहे हों, जो आपको परेशान करते हैं, तो उन्हें खुद को बदल देने का फरमान न सुनाएं. उन्हें ये न कहें कि आपमें ये आदतें बहुत बुरी हैं आज और अभी से इन्हें छोड़ दें. इसके बजाए उनसे कहें कि अगर आप अपनी इन आदतों पर काम करोगे, तो आप और बेहतर इंसान बन सकते हों. फिर देखि‍ए वह कैसे खुद को और बेहतर बनाने में जुट जाएंगे.

नतीजे निकालें
आप अपने साथी से क्या चाहते हैं, पहले तो इस बात को समझें. क्या आप उससे झगड़ कर परेशानी को बढ़ाना चाहते हैं. अगर नहीं, तो फिर खुद ही किसी नतीजे पर न पहुंच जाएं. उनसे बात करें और उन्हें नतीजे दिखाने या बताने कि बजाए मिलकर किसी हल को तलाशें.

सुनने को तैयार रहें
हो सकता है कि जिस तरह आपको साथी की कुछ आदतें पसंद नहीं या उनकी कुछ आदतें आपको परेशान करती हैं, ठीक उसी तरह आपकी भी कुछ आदतें उन्हें नापसंद हों या परेशान करती हों. ऐसे में जब आप उनसे इस मुद्दे पर बात कर रहे हों, तो अपनी भी कम‍ियां या बुराईयां सुनने को तैयार रहें. पर जरूरी है कि आप उन्हें सकारात्मक रूप से लें.

कैसे उस क्‍यूट सी लड़की को कहें ‘ क्‍या मेरे साथ कॉफी पीने चलोगी?’

Relationship Tips

Relationship Tips

अगर आप किसी क्‍यूट सी लड़की को दिल दे बैठे हैं, लेकिन उसे अपने मन की बात करने से झिझक रहें हैं, तो जनाब हिम्‍मत तो आपको करनी ही होगी, उसे अपनी फी‍लिंग्‍स बताने की. और हां, करना क्‍या और कैसे है ये हम आपको बता देंगे.

थोड़ा फ्लर्ट करें: 
आपको एक अच्‍छा इंप्रेशन बनाना होगा, जिससे वो आपके साथ कर्म्‍फटेबल हो जाएं. इसके लिए लाइट जोक्‍स  क्रेक करें, उनकी तारीफ करें. हां, इन सब बातों में इस बात का खास ध्‍यान रखें कि आप कोई ऐसी बात न बोल दें जो उन्‍हें बुरी लग जाए.

कांफिडेंट और स्‍ट्रेटफॉरवर्ड रहें : 
इधर-उधर की बातें न करें. अगर वो आपके साथ कंफर्टेबल हो गई मतलब वो आप से काफी इंप्रेस हैं. तो एक परफेक्‍ट मूवमेंट तलाशिए और उन्‍हें कहीं बाहर जाने के लिए मनाए.

रहें तैयार
उनसे बेस्‍ट की उम्‍मीद करें, लेकिन कुछ बुरा होने की स्थिति भी ध्‍यान में रखें. ये यकीन करें कि वो हां ही कहेंगी, लेकिन न सुनने के लिए भी तैयार रहें. ऐसा न हो कि उनकी न सुनकर आप टूट जाएं और खुद को परेशान कर लें.

रहें पॉजिटिव
हर चीज के लिए तैयार रहें, लेकिन फिर भी अपना अप्रोच पॉजिटिव रखें. अगर उन्‍होंने हां कहा तो डेट के लिए तैयार रहें, लेकिन अगर वो न कहती हैं तो भी स्‍माइल कीजिए और अपने चार्म को कहीं और ट्राई करें.

अगर आपके पार्टनर में हैं ये 5 बातें, तो गलत हो सकता है शादी का फैसला

दुनिया का वो मुस्लिम बाहुल्य देश, जहां की ज्यादातर आबादी है रामभक्त

IAS Success Story: 16 साल की उम्र में सुनने की शक्ति खोयी, मेन्स परीक्षा में आया 103 बुखार इसके बाद

भी पास की आईएएस

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Relationship Tips

Leave a Reply