श्रीलंका की आर्थिक मदद के लिए भारतीय टीम आयी आगे, खेलेगी श्रीलंका के साथ टी20 सीरीज

India sri lanka cricket

जिस तरह की स्तिथि अभी श्रीलंका में देखी जा रही है इससे साफ जाहिर होता है कि इस देश को अभी अपने पड़ोसियों की मदद की काफी ज्यादा आवश्यकता है। इसलिए भारतीय टीम ने इस देश के हित में कुछ करने को सोचा है जिससे इस देश को थोड़ी राहत मिल सके।

खबर यह आ रही है कि भारतीय टीम जल्द ही श्रीलंका के साथ 2 मैच का टी20 सीरीज खेलने जा रही है। बताया जा रहा है कि यह सीरीज एशिया कप के इर्द गिर्द में खेली जाने वाली है। इसका आयोजन एशिया कप से पहले भी किया जा सकता है।

 

नहीं तो एशिया कप के समाप्त होने के बाद इस सीरीज की शुरुआत हो सकती है इस बात की पूरी सम्भावना है। इस सीरीज से जो कमाई की जायेगी वह श्रीलंका को संकट की इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल की जायेगी।

इसके अलावा अक्टूबर महीने से टी20 विश्व कप का भी आयोजन किया जाना है जो कि 13 नवंबर तक चलेगा और 13 नवंबर को ही इसका फ़ाइनल मुकाबला भी खेला जायेगा। सभी देश इस आने वाले विश्व कप के लिए काफी गंभीरता से अपनी अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

 

भारत ने भी इस विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है और इस बार कई युवाओं को स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है जिन्होंने टाटा आईपीएल में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। देखना दिलचस्प होगा कि इस विश्व कप में भारतीय टीम किस प्रकार का खेल दिखा पाती है।

 

https://twokog.com/these-3-players-will-prove-to-be-the-biggest-threat-for-ipl-2022-f

inal-gujarat/

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply

%d bloggers like this: