By | March 12, 2022
ICC Womens World Cup 2022

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच हुई भारत की सबसे बड़ी साझेदारी, तोड़ दिया 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड

भारत और वेस्टइंडीज के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 10वां मुकाबला हैमिल्टन के सेडॉन पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। भारत को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत का अहम रोल रहा।

दोनों खिलाड़ियों ने शतक जड़ने के साथ चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 184 रनों की साझेदारी की। यह महिला वर्ल्ड कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। मंधाना ने आउट होन से पहले 119 गेंदों पर 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन बनाए, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली।

महिला वर्ल्ड कप में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर – 184* रन 2022 में
पूनम रावत और थिरुश कामिनी – 175 रन 2013 में
पूनम रावत और मिताली राज – 157 रन 2017 में

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को यस्तिका भाटिया (31) और स्मृति मंधाना ने तेज तर्रार शुरुआत दी। यस्तिका का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आईं मिताली राज 5 और दीप्ति शर्मा 15 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन लौट गईं। एक समय ऐसा था जब भारत ने अच्छी शुरुआत के बावजूद 78 रन पर अपने तीन विकेट खो दिए थे।

तब बल्लेबाजी करने आईं हरमनप्रीत कौर ने मंधाना के साथ ना सिर्फ टीम इंडिया को संभाला बल्कि बड़े स्कोर तक लेकर गईं। मंधाना और हरमनप्रीत की इस लाजवाब साझेदारी के दम पर भारत पहली बार वर्ल्ड कप में 300 का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहा है। हरमनप्रीत कौर का यह वर्ल्ड कप में तीसरा शतक है और वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं है, वहीं मंधाना का यह वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है।

दूसरे टेस्ट मैच में बलि का बकरा बनेगा ये खिलाड़ी, कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ कर देंगे टीम से कुर्बान!

 

वीरेंद्र सहवाग अपनी ही रिश्तेदार से लगा बैठे थे दिल, फिर शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

 

विराट कोहली ने 100वें टेस्‍ट पर खास कैप मिलने के बाद किया पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा को किस

 

ऐतिहासिक मुकाबले में कुछ इस तरह अंबुलदेनिया के जाल में फंसे किंग कोहली, देखें Video

 

मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply