By | July 17, 2021
Hair Skin Care Hindi

Hair Skin Care Hindi : बालों को टूटने से बचाएं, त्वचा भी रहेगी खिली-खिली, अपनाएं ये सिंपल टिप्स Skin And Hair Care Tips: एलोवेरा जेल के कई फायदे हैं. एलोवेरा जेल लगाने से बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं. जानते हैं एलोवेरा जेल के फायदे.

Hair Skin Care Hindi : बारिश के मौसम में त्वचा चिपचिपी हो जाती है और बाल झड़ने लगते हैं. स्किन पर पसीने और गर्मी की वजह से कई तरह के इंफेक्शन हो जाते हैं. मानसून में लोग बालों और त्वचा से जुड़ी समस्याओं से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. पसीने से बालों में खुजली, बालों का झड़ना और दोमुहें होना आम बात है.

बदलते मौसम का असर त्वचा पर भी पड़ता है. इस मौसम में स्किन ऑयली हो जाती है, जिससे पिंपल्स और कई दूसरी समस्याएं होने लगती हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसी टिप्स बता रहे हैं. जिससे आपके बाल और त्वचा दोनों हेल्दी और अच्छे रहेंगे. आप बाल और स्किन पर एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा. आइये जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल.

Hair Skin Care Hindi

त्वचा पर एलोवेरा जेल के फायदे

 

1- दाग-धब्बे हटाता है- चेहरे पर किसी तरह के दाग हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें. इससे पिंपल के दाग, स्किन टोन या झांईं की समस्या दूर हो जाती है. इसके लिए आपको सुबह शाम एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए.

 

2- क्लींजिंग और मेकअप रिमूवर- अगर आप मेकअप करते हैं तो आप एलोवेरा जेल को क्लींजर और मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को साफ़ करने और मेकअप को हटाने का काम नेचुरली करता है. जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है.

 

 

3- कील मुंहासे दूर करे- कील मुहांसों के लिए एलोवेरा जेल रामबांण है. एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है जिससे मुंहासों को दूर करने में मदद मिलती है. एलोवेरा जेल स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जिससे मुंहासे और दाने कम हो जाते हैं.

 

4- झुर्रियां मिटाता है- एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे से उम्र नहीं झलकती. एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जिससे चेहरे की झुर्रियों को हटाने में मदद मिलती है. रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है.

 

5- बालों का रुखापन हटाए- बालों के रूखे होने से झड़ने की समस्या बढ़ जाती है. खासतौर से बारिश के मौसम में बालों का हाल बुरा हो जाता है. कुछ लोगों को पसीने से बालों में खुजली, इनफेक्शन या रूसी की समस्या  होने लगती है. इससे बचने के लिए आप बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है. इससे बालों के झड़ने और दो मुहें होने की समस्या कम हो जाती है.

 

6- बाल लंबे करता है- एलोवेरा जेल से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है. कई लोगों की आईब्रो हल्की होती हैं तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं. इसके अलावा इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है.

Silky Hair पाने के लिए मेहंदी के साथ इन चीजों को मिलाएं, असर देखकर चौंक जाएंगे आप

 

डैंड्रफ को दूर करने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय

 

दिन में सिर्फ दो लौंग खाने से होते हैं इतने सारे फायदे 

 

चुकंदर, लहसुन, लाल मिर्च और ब्रोकली को कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद

 

 

केले के 45+ शानदार फायदे फायदे, जिन्हे जानकर हो जायँगे आप भी हैरान

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply