Best Relationship tips for couples hindi : अगर हो जाए गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट तो क्या करें और क्या नहीं relationship tips in hindi

By | June 22, 2020

Relationship tips for couples hind नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Relationship tips in

hindi में बताने जा रहे कुछ ऐसे टिप्स जिनको Romantic Relationship tips

फॉलो करके आप अपने रिस्तो में चार चाँद लगा सकते हो

Relationship tips for couples : अगर हो जाए गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट तो क्या करें और क्या नहीं, जानें खास बातें!

Relationship tips for couples

Relationship tips for couples: गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड में कई बार ऐसी गलतियां हो जाती हैं। जिसका असर उनके रिश्ते पर ही नहीं बल्कि उनकी आने वाली जिंदगी पर भी पड़ता है। जिनमें एक गलती अनचाही प्रेग्नेंसी होती है। जो गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड की जिंदगी में काफी तनाव ले आता है। वहीं इसी बीच आज हम आपको कुछ बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको इस दैरान करनी चाहिए। Relationship tips for couples
टेस्ट करवाएं

आपकी गर्लफ्रेंड ने अगर घर पर ही अपनी प्रेग्नेंसी चेक की है, तो आप एक बार उसका प्रॉपर टेस्ट करवाएं। कई बार घर पर किया हुआ प्रेग्नेंसी चेक गलत भी होता है। ऐसे में बेहतर है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को अस्पताल ले जाकर जांच करवाएं। Relationship tips for couples
ब्लैम न करें

ऐसी सिच्यूएशन में जितना आप परेशान हैं। उससे ज्यादा आपकी गर्लफ्रेंड परेशान होगी। ऐसे में एक दूसरे को ब्लैम करने के बजाए शांत रहकर एक दूसरे को संभालें। कई बार आप गुस्से में ऐसी बातें बोल जाते हैं, जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़ता है। Relationship tips for couples
साथ मिलकर फैसला लें Relationship tips for couples

जब आपकी गर्लफ्रेंड आपको इस बारे में बताए, तो ऐसा नहीं कि आप उन्हें एक दम फैसला सुना दें। इस सिच्यूएशन के लिए आप दोनों जिम्मेदार हैं। इसलिए बेहतर है कि आप दोनों मिलकर फैसला लें।
गर्लफ्रेंड को अकेला न छोड़ें Relationship tips for couples

यह समय आपकी गर्लफ्रेंड के लिए आपसे ज्यादा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अपनी गर्लफ्रेंड को बिल्कुल भी अकेला न छोड़ें। उन्हें प्यार स हर बात को समझाएं।

============================================================================================================================

Relationship tips for couples: ब्वॉयफ्रेंड की ज्यादा याद आने पर लड़किया अक्सर करती है ये काम

जब लड़कियां प्यार में होती हैं और अपने पार्टनर से दूर होती हैं तो पूरा दिन उनके मन में ब्वॉयफ्रेंड के ख्याल चलते रहते हैं। बात जब लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप की हो तो तब तो दिन भर उनके ही सपने बुनती रहती हैं। आइए जानते हैं जब लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड को मिस करती हैं तो क्या करती है…. Relationship tips for couples
जब लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड से दूर होती हैं और उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही होती हैं तो फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने पार्टनर का प्रोफाइल देखने लगती हैं। वो दिन भर उसका प्रोफाइल और Relationship tips for couples स्टेटस निहारती रहती हैं।

Relationship tips for couples

रोमांटिक मूवी देखते समय लड़कियां अपने ब्वॉयफ्रेंड को सोचने लगती हैं। मूवी देखते देखते खुद को अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होने का एहसास करने लगती हैं। मन ही मन उनके साथ ख्याल बुनने लगती हैं।

जब भी ब्वॉयफ्रेंड की याद सताती है तो बार-बार उन्हें कॉल करती हैं। कहती हैं जरूरी बात करनी है, लेकिन ऐसा कुछ होता नहीं है। उनकी बात ‘आई लव यू’ पर शुरू होकर ‘आई लव यू’ पर ही खत्म हो जाता है।

Relationship tips for couples

जब भी लड़की को अपने ब्वॉयफ्रेंड की बहुत याद आती है तो वो उसके दिए हुए गिफ्ट देखती है और चिट्ठियां बार-बार पढ़ती है और उसका टैडी बीयर सीने से लगाकर घूमती है।

=============================================================================================================================

Relationship tips for couples : लड़कियों की कौनसी चीज लड़कों को ज्यादा करती है आकर्षित, जरूर जाननी चाहिए आपको

लाइफ स्टाइल। लड़कियों में बहुत सी ऐसी चीजें होती है जो लड़कों को बेहद पसंद होती है। जिन्हे देखते ही लड़कों का दिल मचलने लगता है। यूँ तो लड़कियों के दिमाग को समझना मुश्किल ही नहीं बल्कि न मुमकिन है. मगर इस दुनिया में कुछ लड़के ऐसे भी होते है, जो लड़कियों का दिल और दिमाग आसानी से पढ़ लेते है. Relationship tips for couples

लड़कियों की हमेशा ही ये जानने की उत्सुकता बनी रहती है के लड़कों को लड़कियों में क्या पसंद आता है, किस तरह की लड़कियां पसंद करते हैं लड़के, या लड़कियों में क्या खासियत देखते हैं लड़के। जानिए ऐसी कौन सी अजीब चीजें है, जो कि लड़को को आकर्षित करती है। Relationship tips for couples

आपको बता दे की लड़के लड़कियों के बात करने के तरीके से भी आकर्षित होते है। अगर लड़का किसी लड़की से बात करने में सहज महसूस करता है और लड़के को उसके बात करने के लहजे से अपनापन लगता है।

Relationship tips for couples

लड़को को उलझे बाल वाली लड़कियां काफी पसंद आ रही है। लड़के इस बात से कुछ चौंक जाते है कि ये कैसे हो सकता है। लेकिन फिर भी वे लड़कियों के मेसी बालों की तरफ आकर्षित हुए बिना नहीं रह पाते है।

लड़को को सिर पर टॉवल लपेटे हुई लड़की काफी पसंद होती है। अगर आप नहाकर अपने बालों पर टॉवल लटेकर आती है, तो आपके पार्टनर को थोड़ा अच्छा फील होगा। Relationship tips for couples

ऐसी लड़कियां पसंद आती है, जो कि सिर्फ अपने काम से मतलब रखती है। कई लड़कियां ऑफिस जाकर बहुत सारी बातें करती है, लेकिन कुछ ऐसी होती है कि ऑफिस में सिर्फ अपना काम करती है।

=======================================================================================================================

जिन लडको को हो जाता है किसी लड़की से प्यार, कुछ दिन बाद उनमे दिखने लगते है ये लक्षण..

आप खुद को फिट रखने के लिए जिम जाया करते थे। वहीं जब आपको पार्टनर मिल जाता है उस वक्त आप सोचते हैं अब जिम जाने की क्या जरूरत है।

इस चीज की होती है जरूरत:
प्यार में पड़ने के बाद आपके खान-पान में भी बदलाव आ जाता है। शादी से पहले अपने डाइट का पूरा ध्यान रखते थे लेकिन शादी के बाद आप खुद के पसंद का कम और पार्टनर के पसंद का ज्यादा खाना पसंद करते हैं।

प्यार में देर रात तक जगते हैं और सुबह भी देर तक सोते रहते हैं। ऐसे में आपका पूरा दिन खराब हो जाता है। आपका मन पूरे दिन भारी रहता है। आप फ्रेश महसूस नहीं करते है।

प्यार में पड़ने के बाद लोगों की गाड़ी पटरी पर तो आ जाती है लेकिन आप जितना आसान इसे समझते हैं उतना आसान यह होता नहीं है। खुशी के साथ-साथ प्यार के रास्ते में तनाव भी होता हैं। ऐसे में आप कई बार बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहते हैं।

==========================================================================================================================

पार्टनर को गुस्से में कभी ना बोले ये बात, दिल में कर जाती है घर

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास की नींव पर टिका होता है। इन दोनों के रिश्ते में बहुत-सी खट्टी-मीठी तकरार भी होती रहती है। हर वक्त एक-दूसरे से लड़ना इनकी आदत बन जाती है। मगर इसका मतलब यह नहीं है कि यह लोग एक-दूसरे से प्यार नहीं करते है। बल्कि ये इस चीज का सबूत है कि इन्हें बिना एक-दूसरे के कोई पल गवारा नहीं है। मगर कई बार ऐसा होता कि छोटी-सी बात को लेकर मनमुटाव बहुत ज्यादा हो जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कौन-सी बातें कहने पर आपका पार्टनर हद से ज्यादा हर्ट हो सकता है…..

1. जब आप किसी के साथ रिश्ता बनाते है तो जाहिर सी बात है कि आप उसके साथ अपनी पूरी जिंदगी बीताना चाहते है। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ हुई नोक-झोंक के कारण आए गुस्से में कभी भी उसे अलग हो जाने के बारे में न कहे। चाहे आप यह बात गुस्से से कह रहे हो मगर ऐसा कहना आपके पार्टनर को काफी दुख दे सकता है।

2. कभी भी अपने पार्टनर के प्यार पर शक न करें। ये न भूलें रिश्ता दोनों तरफ से होने वाले समझौते से ही चलता है। ऐसा सोचना आपके लिए ही गलत साबित होगा कि आपका पार्टनर आपको पहले से ज्यादा प्यार नहीं करता था। ऐसा सुनकर आपके पार्टनर के सामने आप भी गलत और बदले हुए साबित होंगे। इसलिए तुम बदल गए हो ऐसा कहना आप दोनों के रिश्ते में खट्टास पैदा करेगा।

3. अपनी अनबन के दौरान कभी भी अपने पार्टनर पर किसी भी बात पर इल्जाम न लगाएं। अपने रिश्ते को बनाए रखने लिए जरूरी है कि आप दोनों बैठकर झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें।

4. खुद को ही सही समझ कर बार-बार अपना ही पहलू रखने की बजाएं अपने पार्टनर की बातों को भी सुने। जितना आप अपना रिश्ता बचाने की कोशिश करते हैं। आपका पार्टनर भी उतनी ही कोशिश कर रहा होता हैं। ऐसा करने से आपका रिश्ता टूटने से बचेगा।

5. अपने रिश्ते को बचाने के लिए कभी भी झगड़ा करते समय पार्टनर द्वारा की गई पिछली गलतियों को झगड़े में नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से आपका झगड़ा खत्म होने की जगह बढ़ जाएगा। जो कि आपके रिश्ते की मजबूती को कम करने का काम करेगा।

================================================================================================================================

बात-बात पर रोने वाली लड़कियों की ये खास बाते जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान…

अक्सर जब आपके आस पास कोई लड़का रोने लगता है, तब उसको ये कहा जाता है ”तू क्यों लड़का होकर लड़कियों की तरह रो रहा” ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योकि रिलेशनशिप में बहुत सी लड़कियां होती है जो छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेती हैं और रोने लग जाती हैं। Relationship tips for couples

डेस्क। अक्सर जब आपके आस पास कोई लड़का रोने लगता है, तब उसको ये कहा जाता है ”तू क्यों लड़का होकर लड़कियों की तरह रो रहा” ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योकि रिलेशनशिप में बहुत सी लड़कियां होती है जो छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले लेती हैं और रोने लग जाती हैं। कहा जाता है की छोटी-छोटी बातों पर रोने वाली लड़कियां बहुत ज्यादा कमजोर होती हैं। लेकिन आपको ये बात जानकार हैरानी होगी की बात-बात पर रोने वाली लड़कियां अंदर से बहुत ज्यादा मजबूत और गुणों से भरी हुई होती हैं। Relationship tips for couples

रोने वाली लड़कियों में होते है ये सब गुण: Relationship tips for couples

रोने वाली लड़कियां प्यार करने के साथ-साथ बहुत ज्यादा ख्याल रखने वाली भी होती हैं, मुसीबत के समय में ये अपने दोस्तों और परिवारवालों को कभी भी अकेला नहीं छोड़ती है।

-हमेशा कहा जाता है की बात-बात पर रोने वाली लड़कियां अंदर से कमजोर होती हैं, लेकिन ये बात बिलकुल गलत है, ऐसी लड़कियां अंदर से बहुत मजबूत होती हैं। एक बार रोने के बाद अपने किसी भी गम को हंसकर सह लेती हैं। Relationship tips for couples

-ज्यादा रोने वाली लड़कियों के दिमाग में चल रही सारी परेशानियां भी दूर हो जाती हैं। इनके दिमाग में किसी भी तरह का कोई तनाव नहीं होता और कोई भी बीमारी इनको नहीं हो सकती है।

-छोटी-छोटी बातों पर रोने वाली लड़कियां अपने पार्टनर और परिवार के लोगों से हद से ज्यादा प्यार करती हैं, वो उनके खुद से दूर होने के ख्याल से ही सहम जाती हैं।

-बहुत ज्यादा इमोशनल होने की वजह इस तरह की लड़कियां किसी की भी भावनाओं , दुःख-दर्द को जल्दी से समझ लेती हैं। ये उन लोगों में से एक होती है जो दूसरों के दर्द पर मरहम लगाती हैं।

=======================================================================================================================

लड़कियो की इन अदाओं पर मर मिटते है हर लड़के…

प्यार के बिना जीवन में कोई रस नहीं रह जाता है। वैसे भी आजकल प्यार होना आम बात है। प्यार कहीं भी किसी से भी हो सकता है। सबके सामने किसी महिला को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ये कुछ आसान से टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं। Relationship tips for couples

अपनाएं ये रोमांस टिप्स: Relationship tips for couples
आपकी स्माइल का जादू: अगर आपकी नज़रें उनसे टकरा जाती हैं तो एक प्यारी सी स्माइल देना तो बनता है और अगर वो भी बदले में स्माइल बैक करे तो मतलब आपकी चल पड़ी है।

थोड़ी सी तारीफ़ : फीमेल्स बहुत ज़्यादा खुश तब होती हैं जब उनकी कोई तारीफ़ कर दे। और अगर वाकई में आपको लगता है कि वो बहुत सुन्‍दर है, कुछ अलग है तो तारीफ़ ज़रूर करें।

क्वालिटी टाइम बिताएं: कभी भी इम्प्रेस करना हो तो जल्दबाज़ी बिलकुल भी ना करे।सब्र रखें। कोई भी रिश्ता समय मांगता है इसलिए समझदारी से चलें। प्यार में जल्दबाज़ी ठीक नहीं है।

ड्रेसिंग स्टाइल अच्छा रखें: आपकी पर्सनालिटी कितनी भी अच्छी क्यों ना हो, जब भी आप उनसे मिलने जाएं तो अपना ड्रेसिंग अच्छा रखें। फर्स्ट इम्प्रेशन में आपके ड्रेसिंग का भी बहुत बड़ा हाथ होता है।

मस्तीला अंदाज़: उनसे आप थोड़ा मस्ती-मज़ाक करते रहें, ताकि वो आपके साथ फ्रेंडली महसूस करें, लेकिन याद रखें थोड़ा सा ही मजाक नहीं तो भग्वान ही आपका मालिक है। Relationship tips for couples

================================================================================================================

इन वजहों से लड़कों मन खूब भाती हैं छोटे कद की लडकियाँ

आज के समय में प्यार से ज्यादा लड़का हो या लड़की उनकी खूबसूरती बहुत मायने करती है, वैसे आपने ज्यादातर देखा होगा लड़के को छोटे कद की लड़कियां खूब पसंद होती है , लेकिन आप पीछे का वजह, अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते है, जो लड़कियां छोटे कद की होती हैं वो क्यूट तो होती ही हैं साथ में वे लंबी लड़कियों की तुलना में केयरिंग भी अधिक होती हैं, आपको कभी परेशान देख वह हर ऐसी कोशिश करने लगती है जिससे आपका मूड ठीक हो सके। Relationship tips for couples

आपकी गर्लफ्रेंड कोई ऊंची चीज उतारना चाहती है पर पहुंच नहीं पा रही ऐसे में आप जब उसकी मदद करते हैं तो वह क्षण अपने आप ही रोमांटिक बन जाता है।

आपकी गर्लफ्रेंड जब भी आपको झप्पी देती है तो उसका सर ठीक आपके सीने तक पहुंचता है, ऐसे में वह आपकी दिल की धड़कन को साफ-साफ सुन सकती है।

अगर गर्लफ्रेंड का कद छोटा होता है तो उसके माथे को चूमने में लड़कों को बेहद सहुलियत महसूस होती है, दूसरी तरप जब आपकी गर्लफ्रेंड अपनी एड़ी उचकाकर आपको किस करने की कोशिश करती है तो आप नहीं चाहते कि यह पल कभी भी खत्म हो। Relationship tips for couples

pregnancy test at home without kit: जाने 8 Best प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट के घरेलु उपाए

 

प्रेग्‍नेंसी में हेल्दी डाइट बच्‍चे के विकास और महिलाओं के लिए कैसी हो, प्रेगनेंसी डाइट चार्ट 

 

glowing skin tips in hindi: करें ये उपाय हमेशा आपका त्वचा रहेगी चमकदार  skin tips care tips in hindi

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply