
Rishabh pant: “जहां मामले बड़े होते हैं, वहां ‘पन्त’ भाई खड़े होते हैं”, 🔥🔥🔥🔥
Rishabh pant: ऋषभ पन्त के पहले ओ.डी.आई शतक की बदौलत भारत का एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा
वैसे तो कई खिलाड़ियों के मिले-जुले योगदान ने इस मैच को भारत की ओर झुकाया लेकिन इस मैच का सबसे महत्वपूर्ण प्रदर्शन रहा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त का, जिन्होंने आज अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा।
ऋषभ पन्त ने आज की मैच में एक बार फिर से यह दिखाया कि आखिर क्यों वह एक विशेष खिलाड़ी माने जाते हैं। शुरुआत से ही समझदारी दिखाते हुए पहले उन्होंने खुद को सेट किया और उसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों पर बरसते हुए नाबाद 125 रन बनाए और भारतीय टीम की जीत के हीरो बने।
इस पारी में ऋषभ पन्त ने कुल 113 गेंदे खेलीं और 16 चौके तथा 2 छक्के लगाए। ऋषभ पन्त की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें अलग-अलग उपाधि देते हुए उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे।
दूसरी ओर ऋषभ पन्त का बखूबी साथ दिया हार्दिक पांड्या ने जिन्होंने मात्र 55 गेंदों में 71 रनों की तेज पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने 4 विकेट भी चटकाए। आज के इस मैच को जीत कर भारतीय टीम ने इस एकदिवसीय सीरीज पर कब्ज़ा जमाते हुए इंग्लैंड का यह दौरा बेहद शानदार तरीके से समाप्त किया है।
Rishabh Pant is the hero – What a player, the winning moment. pic.twitter.com/5LwTEBajpT
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 17, 2022
"72/4, pressure on Hardik and Pant."
Meanwhile @hardikpandya7 and @RishabhPant17: #ENGvIND pic.twitter.com/LkDs5ZDNqG— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) July 17, 2022
4️⃣4️⃣4️⃣4️⃣4️⃣1️⃣ 🔥🔥
Apne Rishabh ki heroPANTi 💪#ENGvIND | @RishabhPant17
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) July 17, 2022
“Jahan matter bade hote hai, wahan Pant khade hote hain.”
What a mature yet so entertaining innings by @rishabhpant17 .. India on a brink of a historic win in England. #EngvsInd pic.twitter.com/3tpRtXrcfv
— Amit Mishra (@MishiAmit) July 17, 2022
IND vs ENG 5th: ऋषभ पंत बने छक्कों का शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज