By | February 25, 2022
Rohit-Sharma-statement-on-the-victory-of-Indian-team-against-Sri-lanka (1)

IND vs SL: जीत के बाद भी टीम के प्रदर्शन से नाखुश हैं Rohit Sharma, बताया- किस एरिया में है सुधार की जरुरत

भारत-श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले गए पहले मैच में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहत शानदार रही थी. 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने लंकाई टीम को 199 रन का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उतरी मेहमान टीम को 62 रन के बड़े अंतराल से हार का सामना करना पड़ा. वहीं जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

पहले मैच में भारत ने 62 रन के अंतराल से हासिल की जीत

दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने जबरदस्त शुरूआत की थी. आज के मुकाबले में ईशान किशन का बल्ला जमकर गरजा. शतक जड़ने से सिर्फ वो 11 रन दूर रह गए. ओवरऑल उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ गई खराब पारी के बाद जबरदस्त कमबैक किया है. उनकी ये पारी काफी प्रभावित करने वाली रही. वहीं हिटमैन ने भी उनका साथ दिया और उन्हें खुलकर खेलने दिया.

आज का मैच टीम इंडिया के लिए पूरी तरह से एकतरफा रहा. पहले बल्लेबाजी के दौरान खिलाड़ियों ने धमाल मचाया. इसके बाद गेंदबाजों ने बची-खुची कसर भी पूरी कर दिया. पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान के बीच 111 रन की शतकीय साझेदारी हुई. वहीं जब श्रेयस अय्यर को मौका मिला तो उन्होंने भी 57 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को विनिंग स्कोर तक पहुंचाया.

जीत के बाद भी इस बात से निराश हैं कप्तान

पहले मैच में मिली शानदार जीत के बाद मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बातचीत करते हुए कहा,

“मैं इशान को काफी अच्छे से समझता हूं. वह लगातार शॉट लगाते रहना पसंद करता है. मैंने उसे बताया कि यह एक बड़ा ग्राउंड है और यहां हमें सिक्सर और चौके के अलावा सिंगल-डबल पर भी ध्यान देना होगा. मैं जानता था कि उसमें प्रतिभा है, हम एक आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं.

श्रेयस ने भी आज अच्छी बल्लेबाजी की. मैं चाहता था कि वह ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करें और उसने अच्छा प्रदर्शन भी किया. हम चाहते हैं कि टी-20 विश्व कप में एक बढ़िया फील्डिंग टीम बन कर जाएं. पिछले कुछ मैचों से हम काफी कैच टपका रहे हैं और शायद फील्डिंग कोच इस पर काम भी करेंगे.”

वर्ल्ड कप जीतना है, तो रोहित शर्मा को दूर करनी होंगी Team India की ये 5 कमियां, वरना हाथ से निकल जाएगी ट्रॉफी

Rohit-Sharma

Rohit-Sharma

Rohit Sharma के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद 140 करोड़ भारतीयों को उनसे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लाने की उम्मीद बढ़ गई है। टीम इंडिया साल 2011 से आईसीसी वर्ल्डकप ट्रॉफी का इंतजार कर रही है। दुनिया की सबसे मजबूत क्रिकेट टीम होने के बावजूद 11 सालों का ये इंतजार बेहद लंबा नजर आता है। हर बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया अहम मुकाबलों में एकदम पिछड़ी टीम नजर आती है। लेकिन कप्तान Rohit Sharma की अगुवाई में अब टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पीयन बनने की पुरजोर तैयारियों में जुट गई है।

हाल ही में Rohit Sharma की कप्तानी में भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का लाजवाब प्रदर्शन के बाद आबकी बार भारत के वर्ल्डकप जीतने का इरादा और मजबूत नजर आ रहा है। लेकिन अभी भी टीम में 5 ऐसी कमियां मौजूद है। जिन्हें दूर किए बिना टीम इंडिया वर्ल्ड चैम्पीयन नहीं बन सकती है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द से जल्द  टीम इंडिया की इन 5 कमियों को दूर करने के बारे में सोच रहे होंगे। क्योंकि इनके चलते ही भारत आईसीसी टूर्नामेंट में पिछड़ रहा है।

1. टीम सिलेक्शन में लानी होगी स्थिरता

मुकाबले में उतरने से पहले इस बात पर खास तवज्जो देने की जरूरत है कि टीम में किन खिलाड़ियों को कितना मौका दिया जा रहा है। बीते कुछ सालों से ये टीम इंडिया की सबसे बड़ी समस्या बन कर उभरी है। क्योंकि खिलाड़ियों को टीम इंडिया में लंबे समय तक टिकने नहीं दिया जाता है। एक या दो मैच में खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए ड्रॉप कर दिया जाता है। वहीं अचानक टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम में बड़ा बदलाव कर दिया जाता है।

इसके चलते खिलाड़ी का आत्म विश्वास कम हो जाता है और इससे प्रदर्शन में भी खासी गिरावट देखी जाती है। साथ ही इसके फलस्वरूप टीम में मौजूद बाकी खिलाड़ियों के जहन में टीम से बाहर होने का डर घर कर जाता है। इसका उदाहरण विश्वकप 2021 में देखा गया था। उस समय ऐसा लग रहा था मानो टीम इंडिया का हर खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बचाने के लिए खेल रहा है। इस बात का जिक्र पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी किया था। अब नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस समस्या को दूर करना होगा।

2. ऑलराउंडरों को करना होगा टीम में शामिल

किसी भी टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी का महत्व बेहद ज्यादा होता है। ऐसे में अगर खिलाड़ी तेज गेंदबाजी करने के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने में भी माहिर हो तो टीम की ताकत दोगुनी हो जाती है। टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक ये काम हार्दिक पाण्ड्या कर रहे थे। लेकिन अब उनकी कमर में चोट के चलते वे गेंदबाजी करने में असमर्थ है। ऐसे में टीम को उनकी खासी कमी खल रही है।

अगर भारतीय टीम की साल 2011 में विश्वकप विजय को याद करेंगे तो उस टीम में लगभग हर बल्लेबाज गेंदबाजी करना जानता था। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम युवराज सिंह का आता है। जिन्होंने गेंद और बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्डकप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा टीम के धाकड़ बल्लेबाज गेंदबाजी करना जानते थे। जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल है। ऐसे में जरूरी है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जल्द से जल्द टीम इंडिया में ऑल राउंडरों को मौका दे।

3. मिडल ऑर्डर को करना होगा मजबूत

लगभग 4 से 5 सालों से लिमिटेड ओवर फॉर्मैट में टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज 70 प्रतिशत से ज्यादा रन बना रहे थे। जिसके चलते मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर ज्यादा दबाव नहीं आता था। लेकिन विश्वकप 2019 में टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद टीम इंडिया का मिडल ऑर्डर बड़े मैच का प्रेशर झेल नहीं पाया और टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

इसमें टीम सिलेक्शन पर भी सवाल खड़ा किया जा सकता है। क्योंकि 2019 विश्वकप से ठीक पहले दायें हाथ के बल्लेबाज अंबाती रायुडू मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे और रन भी बना रहे थे। लेकिन विश्वकप की टीम में उनका चयन ना होने से हर कोई चौंक गया था। जिसके बाद से दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मिडल ऑर्डर ने दम जरूर दिखाया लेकिन अभी भी मिडल ऑर्डर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बतौर कप्तान मैच विनर खिलाड़ियों को शामिल करना होगा।

 

4. स्पिनर्स को लौटना होगा फॉर्म में

टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत स्पिन गेंदबाजी रहती है। हर युग में भारत के पास विश्व के बेस्ट स्पिन गेंदबाज रहते हैं। मौजूदा समय में युजवेन्द्र चहल भारत के एक लौते फ्रंटलाइन स्पिनर हैं। इसके अलावा उनके जोड़ीदार कुलदीप यादव बुरे फॉर्म का शिकार हैं, साल 2019 से पहले चहल और कुलदीप कि जोड़ी ने दुनियाभर में भारत के लिए विकेट हासिल कर टीम इंडिया को मैच जिताए थे। लेकिन अब टीम इंडिया में इन दोनों की जगह को लेकर संशय है।

हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज में युवा स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को भारतीय टीम में डैब्यू करवाया गया था। इसके अलावा राहुल चाहर मौजूदा समय में स्पिन गेंदबाजी के विकल्प है। राहुल को टी20 विश्वकप में स्क्वाड में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं दिए गए। विश्वकप 2023 भारत में होने वाला है, लिहाजा जरूरी है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों को मौका देकर फॉर्म में लौटने का मौका दें।

5. सलामी जोड़ी करनी होगी तय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ बीते कुछ दिनों में सलामी बल्लेबाज बदलते जा रहे हैं। किसी भी टीम को अच्छी शुरुआत देने के लिए सलामी जोड़ी का स्थिर और फॉर्म में होना बेहद जरूरी है। लेकिन मौजूदा टीम इंडिया में ओपनर्स की भरमार है, के. एल राहुल, ईशान किशन, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ज्यादातर मैचों में सलामी जोड़ी बदल देते हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज में देखा गया। इस सीरीज में मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करवा दी गई थी। ऐसे फैसलों से साफ झलकता है कि टीम के खिलाड़ियों के बीच में टीम में उनके रोल को लेकर स्पष्टता नहीं आई है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वर्ल्डकप जीतने के लिए टीम के हर खिलाड़ी का रोल उन्हें साफ करना होगा।

Rohit Sharma भी नहीं बचा पाए अपने जिगरी यार का करियर! सेलेक्टर्स ने दिखाया बाहर का रास्ता

ND vs PAK: भारत-पाकिस्तान को आखिर क्यों आईसीसी टूर्नामेंट में एक ग्रुप में रखा जाता है? जानिए ICC का खेल

मैच का रिजल्ट आने से पहले ही फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर BCCI पर फूटा

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply