By | September 9, 2021
T20 world cup 2021 Ms dhoni

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को आज धोनी की टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के मेंटॉर के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली है.

T20 World Cup: क्रिकेट के खेल को करीब से समझने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से सिर्फ माही के फैंस ही नहीं बल्कि पूर्व क्रिकेटर्स भी बेहद खुश हैं. बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली ने भी अपनी खुशी जगज़ाहिर की. वहीं कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने भी धोनी को मेंटॉर बनाए जाने पर खुशी जताई. लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. दरअसल, धोनी के नियुक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

 

बीसीसीआई की शीर्ष परिषद को आज धोनी की टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम के मेंटॉर के तौर पर नियुक्ति के खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें लोढा समिति की सिफारिशों के हितों के टकराव के नियमों का हवाला दिया गया है.

 

मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के पूर्व आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शीर्ष परिषद के सदस्यों को एक पत्र भेजा है कि धोनी की नियुक्ति हितों के टकराव के नियमों का उल्लघंन है, जिसमें एक व्यक्ति दो पदों पर काबिज नहीं हो सकता है. गुप्ता पहले भी खिलाड़ियों और प्रशासकों के खिलाफ हितों के टकराव की कई शिकायतें दर्ज करा चुके हैं.

 

धोनी इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान भी हैं. धोनी एक तरफ टीम के खिलाड़ी हैं और दूसरी ओर राष्ट्रीय टीम के मेंटॉर भी होंगे, जिससे सवाल उठते हैं और इसके लिये स्पष्टता की जरूरत है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को टी20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम की घोषणा की थी और इसी मौके पर धोनी को इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम का मेंटॉर नियुक्त किया गया था.

भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब (दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप) जीते हैं.

धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से शुरू होने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की तैयारियों में जुटे हैं.

पिछले साल 15 अगस्त को अचानक संन्यास की घोषणा करके माही ने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था और इसके बाद से उन्होंने एक बार भी इसके बारे में बात नहीं की है.  धोनी ने भारत के लिये 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 4876, 10773 और 1617 रन बनाए हैं.

“धोनी” की t 20 world cup 2021 में हुयी वापसी

 टी20 विश्‍व कप में मेंटर बनने की बात धोनी से की, टीम प्रबंधन का रिएक्‍शन कैसा था? जय शाह ने किया खुलासा

Shikhar Dhawan का हुआ तलाक, पत्नी Ayesha Mukherjee ने लिखी इमोशनल पोस्ट

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply