TWO News
Ford Car History in Hindi: भारत से ‘विदा’ लेगी दो विश्व युद्ध झेल चुकी फोर्ड, जिसे सवा सौ साल से एक ही परिवार चला रहा है
Ford Car History in Hindi: भारत से ‘विदा’ लेगी दो विश्व युद्ध झेल चुकी फोर्ड, जिसे सवा सौ साल से एक ही परिवार चला रहा है
Ford Car History in hindi : फोर्ड कार भारत से अपने प्लांट बंद करने का फैसला किया है. ऐसे में जानते हैं फोर्ड से जुड़ी कुछ खास बातें, जिनके बारे में पहले शायद ही जानते होंगे.
खबरें आ रही हैं कि अमेरिका की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Ford जल्द ही भारत को अलविदा कहने वाली है. बताया जा रहा है कि फोर्ड को लंबे समय से भारतीय बाजार में अच्छा रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा है, जिसके बाद कंपनी ने भारत में अपने दोनों मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया है. वैसे फोर्ड ने कुछ समय से कोई नया सेगमेंट भी बाजार में नहीं उतारा है. भारत से बाहर जा रही कंपनी का इतिहास सवा सौ साल पुराना है.
ऐसे में चर्चा में बनी फोर्ड के बारे में जानते हैं कि फोर्ड की कहानी कितनी पुरानी है और किस तरह से फोर्ड ने अपना इतना विशाल कारोबार खड़ा किया है. आज रेसिंग कार से लेकर कई तरह की गाड़ियां बनाने वाली फोर्ड ने एक तरह की साइकिल से अपनी यात्रा शुरू की थी. अब कई देशों में कंपनी अपनी गाड़ी बेच रही है.
Ford Car History in hindi : 1896 में ऐसे की थी शुरुआत?
फोर्ड के मालिक हेनरी फोर्ड ने सबसे पहले चार पहिए वाली एक खास तरह की साइकिल से इसकी शुरुआत की थी. इस चार पहिया साइकिल में इंजन भी था और इसमें चार होर्सपावर का इंजन लगा हुआ था. एक स्टीयरिंग व्हील के बजाय, क्वाड्रिसाइकिल में एक टिलर था. साथ ही गियरबॉक्स में केवल दो फॉरवर्ड गियर थे, जिनमें कोई रिवर्स गियर नहीं था. इसके बाद फोर्ड ने 26 होर्सपॉवर के स्वीपस्टेक्स को डिज़ाइन किया था, जिसने रेस में जीत दर्ज की थी. इसके बाद से फोर्ड की चर्चा होने लगी.
Ford Car History in hindi : 1903 में हुई शुरुआत
फिर साल 1903 में फोर्ड ने औपचारिक शुरुआत की थी. इस दौरान कंपनी में 12 इनवेस्टर्स थे और 1000 शेयर के साथ कंपनी खड़ी हुई. कंपनी ने मॉडल ए की बिक्री के साथ शुरुआत की और पहले साल में ही कंपनी को 1903 में 37 हजार डॉलर का फायदा हुआ, जो वाकई हैरान कर देने वाला था. इसके बाद कंपनी ने 1927 में मॉडल टी नाम की कार बनाई, जो लोगों को काफी पसंद आई. उस दौरान कंपनी ने 15 मिलियन गाड़ियां बेच दीं, जिसे दुनिया की सबसे फेमस कार माना जाने लगा और यह बेस्ट सेलिंग कार बनी. इसके बाद कंपनी लगातार आगे बढ़ती गई.
Ford Car History in hindi : दो विश्व युद्ध का किया सामना
फोर्ड को सबसे पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनियों में से एक गिना जाता है. कंपनी ने दो विश्व युद्ध भी देख लिए और इस विपरीत परिस्थिति में भी कंपनी ने अपना काम जारी रखा. अब इसका कारोबार काफी जगह फैल चुका है. खास बात ये है कि कंपनी को करीब 125 साल हो गए हैं, लेकिन कंपनी की कमान एक परिवार के पास ही है. आज भी कंपनी के प्रमुख हेनरी फोर्ड के परिवार से ही जुड़े हैं और इसे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है, जिसका संचालन एक ही परिवार करता आ रहा है.