By | March 21, 2021

Sports news hindi: विराट कोहली रहे टी20 सीरीज के सबसे बड़े हीरो, 115 की औसत से बनाए रन

नई दिल्ली. Sports news hindi:  मेजबान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) गजब का पलटवार करते हुए टी20 सीरीज जीत ली है. भारत ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हरा दिया. इसके साथ ही उसने 5 मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. भारतीय टीम (Team India) 3 मैचों के बाद सीरीज में 1-2 से पीछे थी. इस कारण उसके लिए अंतिम दोनों मैच ‘करो या मरो’ के मुकाबले हो गए थे. टीम इंडिया ने इसके बावजूद बिना दबाव के खेल दिखाया और ट्रॉफी पर कब्जा किया.

भारत की इस जीत के सबसे बड़े हीरो कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रहे. उन्होंने टी20 सीरीज में सबसे अधिक 231 रन बनाए. विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया. सीरीज में उनका औसत 115.50 रहा. भारतीय कप्तान ने सीरीज में 3 फिफ्टी जमाई.

इंग्लैंड के जॉस बटलर (Jos Buttler) ने 172, डेविड मलान (Dawid Malan) ने 148 और जेसन रॉय (Jason Roy) ने 144 रन बनाए. ये तीनों क्रिकेटर सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. जॉस बटलर ने सीरीज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (83*) बनाया. कोहली इस मामले में दूसरे नंबर पर रहे, जिनका सीरीज में टॉप स्कोर 80 रन रहा.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इस सीरीज में एक फिफ्टी की मदद से 121 रन बनाए. वे सबसे अधिक रन बनाने के मामले में पांचवें नंबर पर रहे. इन पांच के अलावा सिर्फ जॉनी बेयरस्टो (118) और ऋषभ पंत (102) ही सीरीज में 100 रन का आंकड़ा छू सके.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांचवें टी20 मैच में 64 रन की बेहतरीन पारी खेली. इसके बावजूद वे सीरीज में कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह नहीं बना सके. रोहित को सीरीज के पहले दो मैचों में आराम दिया गया था. उन्होंने सीरीज के तीन मैचों में 30.33 की औसत से 91 रन बनाए.

IND vs END: विराट-रोहित ने दिलाई सचिन-सहवाग की याद, इससे अच्छी ओपनिंग जोड़ी नहीं हो सकती: वॉन

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच आज (20 मार्च) पांचवां टी20 मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा के साथ कप्तान विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इसे दुनिया की सबसे बेहतरीन ओपनिंग जोड़ी करार दिया.

नई दिल्ली. कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) टी20 सीरीज में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में गजब के प्रयोग कर रहे हैं. कोहली ने अपने इन प्रयोगों को पांचवें टी20 मैच में भी जारी रखा और रोहित शर्मा के साथ खुद ही ओपनिंग करने उतर आए. कोहली के इस फैसले की माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस जोड़ी से बेहतर ओपनिंग जोड़ी पूरी दुनिया में नहीं हो सकती. कोहली और रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 9 ओवर में 94 रन की साझेदारी की. विराट कोहली (Virat Kohli) मैच में 80 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित  शर्मा (Rohit Sharma) ने 64 रन की पारी खेली.

विराट कोहली के ओपनिंग करने के फैसले ने उनके आलोचकों को भी मुरीद बना दिया है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने पिछले दो महीने में दर्जनों ऐसे ट्वीट किए हैं, जो भारतीय टीम या कप्तान का मजाक उड़ाने वाले थे. लेकिन उन्होंने शनिवार को भारतीय ओपनिंग जोड़ी की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा से बेहतर ओपनिंग जोड़ी मौजूदा समय में नहीं हो सकती. यह जोड़ी वैसी ही है, जैसी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की थी. यदि वे इस जोड़ी को आगे भी कायम रखते हैं…’

बता दें कि भारत ने केएल राहुल (KL Rahul) के लगातार चार मैच में नाकाम रहने के बाद उन्हें पांचवें टी20 मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. कप्तान कोहली ने उनकी जगह किसी बल्लेबाज नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज टी. नटराजन को मौका दिया. साथ ही, रोहित शर्मा के साथ उतरकर ओपनिंग जोड़ी की चिंता भी दूर कर दी.

ऐसा भी नहीं है कि विराट कोहली ने पहली बार ओपनिंग की है. इस मैच से पहले उन्होंने टी20  इंटरनेशनल में सात बार ओपनिंग की थी. यह आठवां मौका है, जब वे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे हैं. वे अब बतौर ओपनर भारत के लिए 8 मैच में 38.14 की औसत से 267 रन बना चुके हैं, जिसमें दो फिफ्टी शामिल हैं.

IND VS ENG: रोहित शर्मा ने 30 गेंदों में जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक, मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ दूसरे नंबर पर पहुंचे

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक लगाया. ये टी20 करियर में उनका 22वां(Rohit Sharma Fifty) अर्धशतक है. उन्होंने तीस गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार अर्धशतक लगाया. ये टी20 करियर में उनकी 22वीं फिफ्टी है (Rohit Sharma Fifty). उन्होंने तीस गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. रोहित ने इस दौरान चार छक्के और तीन छक्के लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 176 से ज्यादा का रहा.

रोहित ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट के साथ पारी की शुरुआत की थी और वो पूरे रंग में नजर आए. सीरीज में पहली बार पहले विकेट के लिए इन दोनों ने पचास से ज्यादा रन की साझेदारी की. रोहित पिछली पांच टी20 पारियों में तीन बार पचास या उससे ज्यादा रन बना चुके हैं. इस मुकाबले से पहले रोहित ने सीरीज के दो मैच में 15 और 12 रन बनाए थे. हालांकि, पांचवें टी20 में अर्धशतक जमाने के बाद वो तेजी से रन बनाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें बेन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड किया. आउट होने से पहले रोहित ने 34 गेंद में 64 रन बनाए और कोहली के साथ पहले विकेट के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी 94 रन की साझेदारी की.

अपनी 64 रन की पारी के दौरान रोहित ने इंटरनेशनल टी20 में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ा. गुप्टिल के 99 टी20 में 2839 रन हैं, जबकि अब रोहित के 111 मैच में 2864 रन हो गए हैं. इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. वे अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन हजार रन बनाने वाले पहले इकलौते बल्लेबाज हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 27 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, रोहित ने इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. मार्टिन गुप्टिल और ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच के नाम दो-दो शतक हैं.

इस मैच में टीम इंडिया ने पावर-प्ले में बिना विकेट गंवाए 60 रन बनाए थे. यह इस सीरीज में पावर-प्ले में किसी भी टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे मैच में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे.

IND vs ENG 5th T20: टीम इंडिया ने जीती लगातार छठी सीरीज, मैच में बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

India vs England 5th T20: पांचवें टी20 में इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम की. टीम इंडिया की यह लगातार छठी सीरीज जीत है.

India vs England 5th T20: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें मुकाबले में इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की यह लगातार छठी सीरीज जीत है. इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. आइये जानते हैं कि इस मुकाबले में कौन-कौन से रिकॉर्ड बने और टूटे.

 

कोहली ने बतौर कप्तान रचा इतिहास

 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में 52 गेंदो में नाबाद 80 रनों की कप्तानी पारी खेली. इसके साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. विराट के नाम अब इस फॉर्मेट में बतौर कप्तान 1,502 रन हो गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच को पीछे छोड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. फिंच के नाम 44 मैचों में 1462 रन हैं.

 

एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली

 

विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए. इसके साथ ही वह एक द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबा़ज बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था.

 

भारत ने जीती लगातार छठी सीरीज

 

टीम इंडिया की टी20 क्रिकेट में यह लगातार छठी सीरीज जीत है. इससे पहले उसने वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में मात दी थी. वहीं भारत पिछली 9 सीरीज से अजेय रहा है. टीम इंडिया को टी20 सीरीज में पिछली हार फरवरी 2019 में मिली थी. जब ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने तब दो मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया को क्लीन स्वीप किया था.

 

डेविड मलान ने रचा इतिहास

 

46 गेंदो में 68 रनों की शानदार पारी खेलने वाले डेविड मलान ने टी20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, मलान अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. उन्होंने 24वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म के नाम था. बाबर ने 26 मैचों में यह कारनामा किया था.

 

रोहित शर्मा ने अपने नाम की यह बड़ी उपलब्धि

 

रोहित शर्मा ने इस मैच में 34 गेंदो में 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके साथ ही टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 2,864 रन हो गए हैं. रोहित इसके साथ ही इस फॉर्मेट में दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली के नाम 3,000 से ज्यादा रन हैं.

 

रोहित ने इस मैच में चार चौके और पांच छक्के लगाए. यह 10वां मौका था जब रोहित ने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में पांच या उससे ज्यादा छक्के लगाए हैं. इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए हैं.

 

इस तरह भारत ने जीता पांचवां टी20

 

इंडिया ने पांचवें टी20 में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारियां खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए. चार ओवर में महज़ 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

IND vs ENG: टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली बोले- IPL 2021 में भी करूंगा ओपनिंग

Sports news in hindi

Sports news in hindi

विराट कोहली ने कहा, “मैं आईपीएल 2021 में भी ओपनिंग करने जा रहा हूं. पहले भी मैं कई नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुका हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी हमारे पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है.”

IND vs ENG 5th t20: शनिवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 में इंडिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की यह सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. किंग कोहली 52 गेंदो में 80 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि वह आईपीएल के 14वें सीजन में भी ओपनिंग करेंगे.

 

कोहली ने मैच के बाद कहा, “आज एक क्लासिक रोहित शर्मा था, और फिर सूर्यकुमार ने नंबर तीन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की. हार्दिक ने शानदार तरीके से इसे खत्म किया. मैं आईपीएल 2021 में भी ओपनिंग करने जा रहा हूं. पहले भी मैं कई नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुका हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी हमारे पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है. निश्चित रूप से रोहित को टॉप पर लाना पसंद करेंगे.”

 

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “यह हमारे लिए एक सम्पूर्ण मैच था. हमने पूरी तरह से अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां तक कि इतनी ज्यादा ओस के साथ, पिछले मैच की तरह हमने फिर से स्कोर का बचाव किया है. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिलने के बावजूद हमने 224 रन बनाए. हमारी बल्लेबाजी की गहराई अच्छी है. आज मेरे और रोहित, दोनों के ही इरादे थे. हमें पता था कि हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं.”

 

इस तरह भारत को मिली जीत

 

इंडिया ने पांचवें टी20 में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारियां खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए. चार ओवर में महज़ 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.

साथी को कैसे बताएं कि उनमें हैं कुछ बुरी आदतें

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply