By | October 29, 2021
electric vehicles in india news hindi

Maruti Suzuki इंडिया 2025 तक या उससे पहले ही देश में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर सकती है. कंपनी का मानना है कि फिलहाल देश में ऐसे वाहनों की मांग कम है.

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार मेकिंग कंपनी Maruti Suzuki के इलेक्ट्रिक सेगमेंट को लेकर मार्केट में खूब चर्चा है. लोग इस सवाल का जवाब बेसब्री से जानना चाहते हैं कि टॉप एंड बजट में कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक कारें कब तक बाजार में आएंगी. यह कई लोगों का सवाल है, क्योंकि मारुति सुजुकी वो कंपनी है जिसकी गाड़ियां बाजार में सबसे ज्यादा बिकती हैं.

जानिए कब आएगी मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक

आपको बता हैं कि अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. दरअसल कंपनी के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम शुरू कर दिया गया है, जिनकी लॉन्चिंग 2025 तक या उससे पहले भी की जा सकती है. हालांकि अभी कंपनी ने लॉन्च की सही तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन यह जरूर कहा कि लॉन्च डेट पैरेंट कंपनी सुजुकी (Suzuki) तय करेगी. साथ ही मारुति सुजुकी ने यह भी बताया कि वे सीएनजी के साथ भविष्य में आने वाले फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल पर भी काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि इस समय देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टाटा मोटर्स है. टाटा मोटर्स (TATA Motors) ने पिछले सितंबर में 1 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं हैं.

‘मार्केट में इलेक्ट्रिक की डिमांड नहीं’

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा, ‘1000 गाड़ियों का आंकड़ा बहुत अच्छा है, लेकिन हमें उतना उत्साही नहीं लगा. हमें खुशी नहीं होगी अगर हम महीने में 1000 गाड़ियां बेचेंगे, हमें इससे भी आगे जाना है. मार्केट में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की इससे अच्छी डिमांड होनी चाहिए. अगर मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल बेचना शुरू करूं, तो इसकी हर महीने करीब 10 हजार गाड़ियां तो बिकनी ही चाहिए.’

flex-fuel इंजन पर ध्यान दे रही कंपनी

आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने डीजल इंजन कार बनाना पहले ही बंद कर चुकी है. कंपनी जल्द ही सीएनजी प्रोडक्ट लाने के साथ-साथ भविष्य के लिए फ्लेक्स-फ्यूल व्हीकल (Flexible-fuel Vehicle) के डिवेलपमेंट पर भी काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा था कि सरकार 6 महीने में सभी प्रकार के वाहनों के लिए फ्लेक्स-फ्यूल इंजन अनिवार्य कर देगी.

कंपनी का जोर अब भी CNG पर

Maruti Suzuki का मानना है कि देश में अभी सीएनजी की डिमांड लगातार बढ़ रही है. सीएनजी कारों पर फोकस करते हुए भार्गव ने कहा, सरकार ने पर्सनल ट्रांसपोर्ट के लिए सीएनजी व्हीकल को प्रोत्साहन देने की अपनी पॉलिसी को साफ कर दिया है. इस समय सीएनजी की डिमांड भी बढ़ रही है और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के पोर्टफोलियो में वेटिंग लिस्ट का बड़ा हिस्सा सीएनजी कारों के लिए है. फिलहाल कंपनी मारुति सुजुकी ऑल्टो से लेकर, वैगनआर, सिलेरियो और अर्टिगा जैसे मॉडल्स में फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी का ऑप्शन दे रही है.

 Xiaomi ने Apple को दिया दोहरा झटका, फोन के बाद वियरेबल्स में पीछे छोड़ बना नंबर-1 ब्रांड, जानें Samsung की रैकिंग

 

क्या आप जानते हैं कौन सी है दुनिया की सबसे पॉपुलर Smartwatch! रिपोर्ट में हुआ खुलासा

iPhone 13: यूजर्स के लिए Good News! कैमरे में हो सकते हैं यह बदलाव, फैन्स बोले- यह तो सुपर से भी ऊपर है

माइक्रोसॉफ्ट बंद करेगा Windows 10 सपोर्ट! जानिए कब और उसके बदले क्या लॉन्च करने की है प्लानिंग

Mobile Phone के पैटर्न लॉक का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराएं नहीं, यहां जाने Unlock करने का पूरा तरीका 

 

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply