फिल्मों में फ्लॉप रहे थे ये 7 Bollywood स्टार्स, एक्टिंग छोड़ अब दूसरे कामों से कर रहे तगड़ी कमाई
फिल्मों में फ्लॉप होकर अलग फील्ड में चले गए ये स्टार्स
संदली सिन्हा (Sandali Sinha)
साहिल खान (Sahil Khan)
मयूरी कांगो (Mayuri Kango)
एक्ट्रेस मयूरी कांगो ने फिल्म इंडस्ट्री में पापा कहते हैं, होगी प्यार की जीत जैसी फिल्मों में काम किया है लेकिन वे बॉलीवुड में ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। फिलहाल वे गूगल इंडिया में इंडस्ट्री हेड के तौर पर काम करती हैं।
रजत बेदी (Rajat Bedi)
कोई मिल गया, इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुके एक्टर रजत बेदी (Rajat Bedi) ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। हालांकि वे एक्टिंग के करियर में ज्यादा सफल नहीं हो सके और फिर रजत ने बिजनेसमैन बनने का फैसला किया। फिलहाल वे विदेश में अपना बिजनेस करते हैं।
मंदाकिनी (Mandakini)
राम तेरी गंगा मैली में अपने बोल्ड सीन्स से रातों रात गॉसिप का टॉपिक बनने वालीं एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) ने भी अचानक से फिल्म इंडस्ट्री को बाय बोल दिया। फिलहाल वे मुंबई में एक तिब्बती हर्बल सेंटर चलाती हैं और साथ में योगा भी सिखाती हैं।
राहुल खन्ना (Rahul Khanna)
दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बेटे राहुल खन्ना ने साल 1999 में आई फिल्म अर्थ से डेब्यू किया था। यहां तक कि पहली पिल्म के लिए राहुल को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। हालांकि राहुल इस सफर को आगे जारी नहीं रख पाए और उन्होंने अचानक से फिल्मी दुनिया छोड़ दी। फिलहाल राहुल बतौर एक मॉडल काम करते हैं।
कुमार गौरव (Kumar Gaurav)
एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे कुमार गौरव (Kumar Gaurav) भी शुरू में कई हिट फिल्मों में काम किया लेकिन फिर अचानक से कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया। अब वे मालदीव में कंस्ट्रक्शन और ट्रेवल बिजनेस कर रहे हैं।
अपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते में आ सकती है खटास
गर्मियों में कभी न करें ये गलतियाँ, नहीं तो छीन सकती है आपके चेहरे का ग्लो
हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें
आज कल लड़कियां या महिलाएं वर्जिनिटी वापस पाने के लिए क्या करती है|girl virginity test
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम