By | March 29, 2022
tina dabi

Tina Dabi: दूसरी शादी करने जा रहीं है टीना डाबी जानिए कौन हैं प्रदीप गवांडे जिनसे IAS टॉपर टीना डाबी करेंगी दूसरी शादी .

Tina Dabi: आईएएस ऑफिसर टीना डाबी ने इससे पहले अतहर खान से 2018 में शादी की थी. यह शादी दो साल से ज्यादा नहीं चल पाई थी और दोनों ने ही आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. टीना डाबी के होने वाले दूसरे पति भी आईएस ऑफिसर हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. (सभी फोटो- टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के इंस्टाग्राम पेज से)

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना डाबी (Tina Dabi) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. वजह है उनकी दूसरी शादी. टीना ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वो दूसरी करने जा रही है.

टीना डाबी के होने वाले दूसरे पति भी आईएस ऑफिसर हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. आईए जानते हैं कि कौन हैं उनके होने वाले पति डॉक्टर प्रदीप गवांडे

करियर के लिहाज से प्रदीप गवांडे टीना से दो साल सीनियर हैं. दरअसल उन्होंने 2013 में सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. महाराष्ट्र के मूल निवासी प्रदीप एक डॉक्टर भी हैं. यूपीएससी परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने से पहले उन्होंने एमबीबीसी की डिग्री हासिल की थी.

डॉक्टर प्रदीप गवांडे फिलहाल राजस्थान में पुरातत्व और संग्रहालय विभाग के डायरेक्टर हैं. इससे पहले वो राजस्थान में कई ज़िलों के कलेक्टर भी रह चुके हैं.

महाराष्ट्र में 9 दिसंबर 1980 को जन्मे प्रदीप गवांडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं. साल 2020 के दौरान वो राजस्थान के चुरु में ज़िला अधिकारी थे.

सोमवार को टीना डाबी ने घोषणा की कि उन्होंने जयपुर में अपने साथी आईएएस अधिकारी डॉ प्रदीप गावंडे के साथ सगाई कर ली है. फिलहाल दोनों जयपुर में ही पोस्टेड हैं.

टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी में 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी थे. दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में पूरे शादी की थी.

पिछले साल टीना डाबी और उनके IAS पति अतहर आमिर का तलाक हो गया था. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थीं.. इनकी शादी भी काफी चर्चित रही थी.

 

 बिना कोचिंग लिए सिमाला बनीं आईपीएस, नक्सली भी खाते हैं खौफ

UPSC की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ का खयाल रखना बेहद जरूरी

 

पिता बनाते थे अचार, लंदन से पढ़ाई कर आई बेटी ने बिजनेस में बंटाया हाथ, 3 साल में कमाए 1 करोड़ रुपये

 

फुल टाइम जॉब के साथ कैसे करें यूपीएससी की तैयारी?

 

कई बार मिली असफलता, लेकिन हार नहीं मानी, कुछ इस तरह गुंजन द्विवेदी ने तय किया आईएएस तक का सफर

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply