Tokyo Olympic 2020: टोक्यो ओलंपिक: भारत की हॉकी में रोमांचक जीत, निशानेबाज़ी में मेडल की उम्मीद
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी मैच में रोमांचक जीत से शुरुआत की है. पूल ए के मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया.
भारत की जीत में एक ओर जहां हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर बनाए दो गोलों की अहम भूमिका रही है वहीं गोलकीपर पी. श्रीजेश के शानदार बचावों के चलते भी टीम अगले दौर में पहुंच सकी है.
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में पुरुष हॉकी मैच में रोमांचक जीत से शुरुआत की है. पूल ए के मुक़ाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया.
भारत की जीत में एक ओर जहां हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर पर बनाए दो गोलों की अहम भूमिका रही है वहीं गोलकीपर पी. श्रीजेश के शानदार बचावों के चलते भी टीम अगले दौर में पहुंच सकी है.
मैच के आख़िरी पलों में भी न्यूज़ीलैंड की टीम बराबरी करने की स्थिति में पहुंच गयी थी जब केन रसेल का बायीं ओर से गेंद को गोल में डालने के लिए झन्नाटेदार शाट् लगाया लेकिन पी. श्रीजेश ने लगभग छलांग लगाते हुए गेंद को गोल में जाने से बचाया. इसके कुछ ही सेकेंड बाद उन्होंने एक और बेहतरीन बचाव कर भारत की बढ़त को कायम रखा.
भारत की ओर से मैच का पहला गोल रूपिंदर पाल सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से किया.
भारतीय हॉकी टीम का अगला मुक़ाबला दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलियाई टीम से होगा. ये मुक़ाबला रविवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर तीन बजे खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में जापान को 5-3 से हराया है.
ओलंपिक इतिहास की सबसे कामयाब टीम के रूप में भारत का नाम दर्ज है. लेकिन ओलंपिक खेलों में भारत ने 41 साल पहले गोल्ड मेडल जीता था.
वहीं शनिवार को भारतीय महिला टीम भी अपना अभियान शुरू करेगी. नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ भारत की महिला टीम का मुक़ाबला शाम 5.15 बजे से शुरू होगा.
शनिवार की शुरुआत भारतीय निशानेबाज़ों के निराशाजनक प्रदर्शन से हुई. महिलाओं की 10 मीटर एयर रायफ़ल में अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान फ़ाइनल राउंड में जगह नहीं बना सकीं. लेकिन 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत के सौरभ चौधरी फ़ाइनल राउंड में पहुंचने में कामयाब रहे हैं.
वहीं तीरंदाज़ी में मिक्स्ड टीम इवेंट में दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की टीम क्वार्टरफ़ाइनल में पहुंच गयी है, जहां उनका मुक़ाबला कोरियाई टीम से होगा.
टोक्यो ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल
शनिवार को टोक्यो ओलंपिक के पहले गोल्ड मेडल का फ़ैसला भी हुआ. पहला गोल्ड मेडल चीन की यांग कियान ने 10 मीटर एयर रायफ़ल में नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाकर हासिल किया.
नोवाक जोकोविच के टैलेंट को महिला खिलाड़ी ने पहचाना था, जर्मनी में ट्रेनिंग के बाद हुए तैयार
Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ
क्लिक करिये –
फ़ेसबुक
ट्विटर
इंस्टाग्राम