By | April 2, 2022
Video Editor Kaise Bane

Video Editor Kaise Bane : फिल्म और न्यूज़ चैनल में ऐसे बन सकते है आप भी बेस्ट Video Editor

Video Editor Kaise Bane

फिल्म और न्यूज़ चैनल में ऐसे बन सकते है आप भी बेस्ट Video Editor

video editing

video editing

दोस्तों क्या आप वीडियो एडिटर बनना चाहते है, लेकिन आपको नही पता कि Video Editor Kaise bane। अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नही क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको वीडियो एडिटिंग की हर जानकारी देंगे।

जैसे कि Video Editor kaise bane ? वीडियो एडिटिंग का कोर्स कंहा से करे और इसके लिए क्या स्किल्स होनीं चाहिए। इस कोर्स की फीस कितनी होती है।

इसमे जॉब कंहा और कैसे मिलेगी ये सारी इन्फॉर्मेशन आपको यंहा मिलेगी। इसकी पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े। जिससे वीडियो एडिटिंग कोर्स और कैरियर से रीलेटेड आपके सारे डाउट दूर हो जाएं।

Video Editor Kaise Bane

अगर आप वीडियो एडिटर बनने का सपना देखते हैं या आप वीडियो एडिटर बनना चाहते है। इसके लिए आपको सबसे पहले वीडियो एडिटिंग का कोर्स करना होगा। आजकल सर्टिफिकेट, डिग्री, डिप्लोमा आदि वीडियो एफिटिंग कोर्स उपलब्ध हैं।

आप मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन कोर्स करके भी Video Editor बन सकते है। इन कोर्स के अंतर्गत भी Video Editing सिखाई जाती है। इसके अलावा Video Production कोर्स के माध्यम से भी वीडियो एडिटर बन सकते हैं।

video editing in hindi

video editing in hindi

video editing internship

इन कोर्स को कम्पलीट करने के बाद आप वीडियो एडिटिंग के जिस सेक्टर में जाना चाहें वंहा इंटर्नशिप करें। जैसे अगर आप फ़िल्म इंडस्ट्री में वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं, तो आप फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस में इंटर्नशिप करें। आप अगर न्यूज़ चैनल में वीडियो एडीटर बनना चाहते हैं, तो न्यूज़ चैनल में ही इंटर्नशिप करें।

 

Video Editor का कांसेप्ट हर जगह एक ही होता है, लेकिन न्यूज़ चैनल में बहुत ही जल्द Editing करनी होती है। इसका कारण ये होता है कि न्यूज़ तुरंत की तुरंत टेलीकास्ट होती है। इसमे एनीमेशन, ग्राफ़िक, विसुअल इफ़ेक्ट का बहुत कम प्रयोग होता है। न्यूज़ चंनेल्स में बहुत ही साधारण एडिटिंग होती है, लेकिन बहुत फास्ट होती है।

फ़िल्म इंडस्ट्री में Video Editor के दौरान किसी भी तरह की जल्दबाजी नही होती है। फिल्मो में विजुल इफेक्ट, एनीमेशन, ग्राफ़िक, ऑडियो एंड वीडियो मिक्सिंग का काम बहुत ही ज्यादा होता है।

चूंकि फिल्मो मे काफी बड़ा बजट होता है। इसलिए इनमें वीडियो एडिटिंग का बहुत महत्वपूर्ण रोल होता है। फिल्मो की एडिटिंग में काफी ज्यादा टाइम लगता है। उम्मीद है कि अब आप समझ गए होंगे कि वीडियो एडिटर कैसे बने। चलिये अब हम आपको इसमे कैरियर स्कोप के बारे में बताते हैं।

आज के समय मे वीडियो एडिटिंग में बहुत ज्यादा कैरियर के ऑप्शन मौजूद हैं। आप इस क्षेत्र में शानदार कैरियर बना सकते हैं। इसमे आप वेडिंग वीडियो एडिटर से लेकर फ़िल्म एडिटर तक बन सकते हैं। वर्तमान समय मे फ़िल्म इंडस्ट्री, न्यूज़ चैनल और वेडिंग वेडिंग वीडियो एडिटर की काफी डिमांड रहती है।

Good Video Editing

यदि आपको अच्छी वीडियो एडिटिंग आती है। आपको ऑडियो, वीडियो फुटेज और विज़ुअल्स को सही मैनेज करना आता है। तो आपके पास इस फील्ड में बहुत से कैरियर के ऑप्शन हैं। जैसे-

फिल्मो में वीडियो एडिटर बन सकते है।

न्यूज़ चैनल में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते है।

टीवी सीरियल और टीवी शो में भी वीडियो एडिटिंग कर सकते है।

आप शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग की एडिटिंग कर सकते है। आजकल तो हरकोई अपनी शादी की वीडियो कैसेट बनवाता है।

आज के समय मे यूट्यूब वीडियो काफी प्रचलन में में है। आप यूट्यूब वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

खुद का पोस्ट प्रोडक्शन हाउस खोल सकते हैं।

कॉरपोरेट फिल्मो और एड फिल्मो में वीडियो एडिटर के तौर पर काम कर सकते हैं।

वीडियो एडिटर के लिए आवश्यक स्किल्स

आपको बेसिक कंप्यूटर चलाने का ज्ञान होना चाहिए।

वीडियो एंड ऑडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की जानकारी होनीं चाहिए।

ऑडियो, वीडियो, ग्राफ़िक और एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट की अच्छी जानकारी होना आवश्यक हैं।

वीडियो फुटेज को अरेंज करने की स्किल्स

किसी भी न्यूज़ चैनल या फिल्मों में वीडियो एडिटर बहुत ही अहम व्यक्ति होता है। फ़िल्म एडिटर का काम वीडियो को सजा- धजा कर आकर्षक और देखने योग्य बनाना होता है। वीडियो एडिटर फ़िल्म में आवश्यक वीडियो, ऑडियो, विजुअल इफेक्ट जोड़ता है।

अनावश्यक ऑडियो एंड वीडियो फुटेज को हटाता है। शॉट्स को क्रमानुसार सीक्वेंस में लगता है। फ़िल्म शूटिंग के बाद सबसे मुख्य काम वीडियो एडिटिंग ही होता है।

Video Editing Course

सर्टिफिकेट इन वीडियो एडिटिंग

डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग

डिप्लोमा इन ऑडियो एंड वीडियो प्रोडक्शन

फ़िल्म एंड टीवी प्रोडक्शन

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन

मास कम्युनिकेशन

डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन

वीडियो एडिटिंग कोर्स की फीस और अवधि- डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग

अगर आप वीडियो एडिटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस 20 से 30 हजार रुपये होती है। ये 3 से 6 महीने का कोर्स होता है। वंही डिप्लोमा कोर्स की फीस 50 हजार से 1 लाख तक होती है। ये 6 महीने से 1 साल का कोर्स होता है।

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन

मल्टीमीडिया एंड एनीमेशन कोर्स में बैचलर, डिग्री और डिप्लोमा भी होता है। इसमे डिप्लोमा कोर्स 1 से 2 साल का होता है। इसकी फीस 50 हजार से 70 हजार प्रतिबर्ष होती है। वंही बैचलर डिग्री कोर्स की अवधि 3 साल की होती है। इसके फीस 50 से 70 हजार प्रतिबर्ष होती है।

मास कम्युनिकेशन

इसके अलावा आप मास कम्युनिकेशन कोर्स करके भी वीडियो एडिटर बन सकते है। ये कोर्स भी डिग्री डिप्लोमा में उपलब्ध है। इसके डिप्लोमा की अवधि 2 बर्ष होती है। इसकी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है।

बैचलर डिग्री कोर्स 3 साल का होता है। इसकी भी फीस 50 से 70 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी से इस कोर्स को करते है, तो इसकी फीस 5 से 10 हजार प्रतिबर्ष होगी।

मैं आपको यही सलाह दूंगा की अगर आप वीडियो एडिटिंग में महारथ हासिल करना चाहते है, तो आप डिप्लोमा इन वीडियो एडिटिंग करें। इसके अलावा डिप्लोमा इन पोस्ट प्रोडक्शन भी आपके लिए बेहतर होगा। वीडियो एडिटिंग के लिए ये दोनों कोर्स सही हैं।

बाकी अन्य कोर्स में आपको बेसिक वीडियो एडिटिंग सिखाई जाती है। जोकि आपके लिए सही नही होंगे।

वीडियो एडिटिंग का कोर्स करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास हों। फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया या सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जैसे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होगा ।

ये इंडिया में बेस्ट फ़िल्म मेकिंग इंस्टीट्यूट है। बाकी अन्य प्राइवेट कॉलेज में डायरेक्ट एडमिसन मिल जाता है।

एडिटिंग कोर्स कंहा से करे-
आजकल तो बहुत सारे इंस्टीट्यूट में वीडियो एडिटिंग कोर्स करवा रहे हैं लेकिन आपको ऐसे ही एडमिसन नही लेना है। किसी भी इंस्टीट्यूट में एडमिसन लेने से पहले अच्छी जानकारी कर लें कि वंहा पर वीडियो एडिटिंग के लिए सारी सुविधाएँ है या नही।

आजकल बहुत से ऐसे इंस्टीट्यूट हैं, जंहा पर वीडियो एडिटिंग के बहुत कम संसाधन है। फिर भी ये वीडियो सिखा रहे है। ऐसे इंस्टीट्यूट में मत जाओ। यंहा पर आपको सिर्फ बेसिक जानकारी ही मिल पाएगी। इसलिए आप किसी बड़े और अच्छे इंस्टीट्यूट में इस कोर्स को करें। जिससे आप अच्छे वीडियो एडिटर बन सके।

वीडियो एडिटिंग कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज

फ़िल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे

सत्यजीत रे फ़िल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, कलकत्ता

माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल

व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुम्बई

एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एंड टेलीविजन, नोयडा

NRAI स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन, दिल्ली

वीडियो एडिटर इनकम एंड सैलेरी

शुरआत में वीडियो एडिटर को 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिल जाते हैं। किसी अच्छे न्यूज़ चैनल या प्रोडक्शन हाउस में 15 से 20 हजार प्रतिमाह तक मिल जाते है। 3 से 5 बर्ष का अनुभव होने के बाद 30 से 40 हजार रुपये प्रतिमाह कमा सकते है। अगर आप किसी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में काम कर रहे है, तो यंहा पर रुपये की कमी नही। आप प्रोडक्शन हाउस में लाखो रुपये प्रतिमाह कमा सकते हैं।

 

12वी के बाद टॉप 15 कोर्स

 

बैंक मैनेजर कैसे बनें

IAS preparation in hindi : आईएएस बनने के लिए ऐसे करें तैयारी, इन चीजों का रखें ध्यान

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply