By | January 26, 2022
whatsapp par unblock kaise ho

whatsapp par unblock kaise ho : Whatsapp पर पार्टनर ने गुस्से में कर दिया है Block? इस जुगाड़ू Trick से ऐसे करें Unblock

whatsapp par unblock kaise ho: Whatsapp पर पार्टनर ने गुस्से में कर दिया है Block? इस जुगाड़ू Trick से ऐसे करें Unblock

Whatsapp पर पार्टनर या कोई दोस्त ब्लॉक कर देता है, तो पेरशान हो जाते हैं और टेंशन लेते हुए यह सोचने लगते हैं कि आखिर उस व्यक्ति से कैसे बात की जाए. हम आपको ऐसा जुगाड़ू तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद को अनब्लॉक कर सकते हैं और बातचीत फिर शुरू कर सकते हैं.

WhatsApp Tips And Tricks: वॉट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल भारत में काफी किया जाता है. दोस्त, पार्टनर और रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए हम वॉट्सएप का सहारा लेते हैं. लेकिन कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं, जहां आपका पार्टनर या कोई दोस्त आपको ब्लॉक कर देता है. उसके बाद हम बात करने का तरीका ढूंढते रहते हैं.

ब्लॉक होने के बाद हम परेशान हो जाते हैं और टेंशन लेते हुए यह सोचने लगते हैं कि आखिर उस व्यक्ति से कैसे बात की जाए. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप ब्लॉक होने के बाद भी कैसे व्यक्ति से मैसेज करके बात कर सकते हैं. या फिर खुद को कैसे अनब्लॉक कर सकते हैं.

whatsapp par unblock kaise ho

पहले देखिए कि ब्लॉक किया है या नहीं

सबसे पहले आपको कंफर्म करना होगा कि सामने वाले ने आपको ब्लॉक किया है या नहीं. इसके लिए आपको सामने वाले को एक मैसेज भेजना होगा. अगर मैसेज पर एक ही टिक आया है तो समझ जाइए कि उनके पास मैसेज नहीं पहुंचा है और आपको उन्होंने ब्लॉक कर दिया है. उसके बाद क्या करना है आइए आपको बताते हैं…

वॉट्सएप अकाउंट डिलीट कर फिर करें साइन-अप

ब्लॉक किए यूजर से फिर बात करने के लिए आपको वॉट्सएप अकाउंट को डिलीट करना होगा और फिर से साइन-अप करना होगा. उसके बाद आप अपने आप अनब्लॉक हो जाएंगे और फिर से मैसेज कर सकते हैं. लेकिन याद रहे कि अकाउंट डिलीट करने से आपका पूरा बैकअप उड़ सकता है. तो आप सुनिश्चित कर लें कि आपके लिए क्या ज्यादा जरूरी है.

whatsapp par unblock kaise ho

6 स्टेप्स में समझे यह ट्रिक

1. पहले आप वॉट्सएप खोलें और सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर अकाउंट पर क्लिक करें.
2. यहां आपको डिलीट माय अकाउंट लिखा दिखाई देगा, आपको वहां क्लिक करना होगा.
3. यहां आपको देश के कोड के साथ अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
4. इस स्टेप को पूरा करने के बाद आपको डिलीट माय अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
5. उसके बाद वॉट्सएप को फिर ओपन करें और अकाउंट को फिर बनाएं.
6. उसके बाद आप उस व्यक्ति से फिर बात कर सकेंगे, जिसने आपको ब्लॉक किया था.

दूसरा तरीका भी है

दूसरे तरीके के लिए आपको अपने दोस्त की मदद लेनी होगी. आपको अपने दोस्त को एक ग्रुप बनाने को कहना होगा. उसमें अगर वो आपको और ब्लॉक किए व्यक्ति को जोड़ता है, तो आप जो मैसेज करेंगे, वो उसको मिलते रहेंगे. ब्लॉक किए हुए व्यक्ति के पास आपकी बात पहुंच जाएगी. हो सकता है कि आपके मनाने के बाद वो आपको फिर अनब्लॉक कर दे.

 

whatsapp par unblock kaise ho

बड़े और सुडौल ब्रेस्ट पाने के लिए करें ये काम

 

अपने पार्टनर से कभी शेयर न करें ये 3 बातें, आपके रिश्ते में आ सकती है खटास

गर्मियों में कभी न करें ये गलतियाँ, नहीं तो छीन सकती है आपके चेहरे का ग्लो

हेल्दी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं ये 5 बातें

आज कल लड़कियां या महिलाएं वर्जिनिटी वापस पाने के लिए क्या करती है|girl virginity test

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply