who is radhika merchant in hindi | जानिए,कौन है राधिका मर्चेंट, जो बनेगी मुकेश अंबानी की बहु
जानिए,कौन है राधिका मर्चेंट ( radhika merchant) , जो बनेगी मुकेश अंबानी की बहु
who is radhika merchant in hindi : दोस्तों इस समय भारत में एक खबर बहुत ही जोरो सोरो में चर्चा में है – भारत के बिज़नेस सम्राट रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Limited) के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई हो गई।
मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में सगाई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले 29 दिसंबर को अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट से रोका हुआ था।
तब कपल की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ था। हालांकि, अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की शादी कब होगी, इसकी जानकारी अभी तक नहीं आयी है।
तो आप लोगो के मन में एक सवाल तो जरूर उठता होगा की कौन है – राधिका मर्चेंट, (radhika merchant ) जिनकी शादी मुकेश अम्बानी के बेटे अनंत अम्बानी से हो रही है –
तो चलिए आज इसी के बारे में इस पोस्ट में बात करते है –
कौन है राधिका मर्चेंट (Who is Radhika Merchant)
राधिका मर्चेंट, अनंत अंबानी के बचपन की दोस्त हैं. राधिका मर्चेंट का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ. वह देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट (Encore Healthcare Viren Merchant) की इकलौती बेटी हैं. उनकी मां का नाम शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) है.
राधिका मर्चेंट, (radhika merchant ) की शुरुआती पढ़ाई मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल और बीडी सोमानी इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने 2017 में न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया है.
राधिका मर्चेंट, (radhika merchant ) अपनी एजुकेशन खत्म करने के बाद भारत लौटी आई. यहां आकर उन्होंने इंडिया फर्स्ट ऑर्गनाइजेशन और देसाई एंड दीवानजी जैसी फर्म में इंटर्नशिप शुरू की है.
इसके बाद उन्होंने मुंबई की रीयल एस्टेट कंपनी इस्प्रवा में जूनियर सेल्स मैनेजर की नौकरी की है. हालांकि अभी राधिका ने अपना फैमिली बिजनेस ज्वॉइन कर रखा है.
कौन है मर्चेंट परिवार ?
– 16 जनवरी, 1967 में जन्में वीरेन मर्चेंट ADF फूड्स लिमिटेड के नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इसके अलावा ‘एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी के सीईओ और वाइस चेयरमैन भी हैं।
– इनका परिवार कच्छी भाटिया परिवार कहलाता है। ये मूलत: कच्छ (गुजरात) के रहने वाले हैं। हालांकि, परिवार अब मुंबई में रहता है।
– वीरेन के पिता अजित कुमार गोवर्धनदास मर्चेंट (खटाऊ) भी धीरुभाई अंबानी की तरह साधारण ट्रेडर से एक कामयाब बिजनेसमैन बने थे। वीरेन के परिवार में पत्नी शैला, बेटी अंजलि और राधिका है।
कई कंपनीज के डायरेक्टर व एमडी हैं वीरेन
1. एन्कोर नैचुरल पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड
2. एन्कोर पॉलीफ्रैक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
3. ZYG फार्मा प्राइवेट लिमिटेड
4. साईंदर्शन बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड
5. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स प्राइवेट (बिजनेस सर्विस) लिमिटेड
6. एन्कोर बिजनेस सेंटर्स LLP में पार्टनर हैं।
7. एन्कोर हेल्थ केयर इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (हेल्थ-सोशल वर्क)
8. एन्कोर हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
राधिका मर्चेंट, (radhika merchant ) फैमिली और अम्बानी फैमिली
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट बचपन के दोस्त है दोनों की दोस्ती के बारे में लोगों को तब पता चला जब 2018 में सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो जमकर वायरल हुई. ईशा अंबानी की सगाई के कुछ समय बाद आए इस फोटो को लेकर लोग कहने लगे थे कि उन्होंने गुपचुप राधिका से सगाई कर ली है.
पर अनंत और राधिका की सगाई की तस्वीरें अब सामने आई हैं. वैसे भी राधिका को अक्सर अंबानी परिवार के कार्यक्रमों में देखा गया है. कयास तो पहले ही लगगए जा रहे थे लेकिन रोका सेरेमनी के बाद अब दोनों की शादी होगी.
मालूम हो कि आकाश अंबानी और श्लोका की शादी, बेटी ईशा अंबानी की शादी अंबानी परिवार ने बहुत ही धूमधाम से की थी. उम्मीद है कि अनंत और राधिका की शादी भी बेहद खास तरीके और धूमधाम से होगी.
राधिका मर्चेंट, (radhika merchant ) स्विमिंग की शौक
राधिका मर्चेंट को स्विमिंग का काफी शौक है. इसके अलावा वह कई बार अपने दोस्तों के साथ ट्रेकिंग पर भी गई हैं. उन्हें पढ़ने का शौक है. इसके साथ वह एक एनिमल लवर भी हैं.
मुकेश अंबानी ने रखी अरंगेत्रम सेरेमनी
राधिका को क्लासिकल डांस काफी पसंद है. उन्होंने 8 साल तक भरतनाट्यम की दीक्षा ली है. राधिका ने क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग मुंबई की श्री निभा आर्ट एकेडमी में गुरु भावना ठक्कर के अंडर पूरी की है.
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट के लिए मई 2022 में अरंगेत्रम सेरेमनी भी होस्ट की थी. किसी भी शास्त्रीय संगीत के कलाकार के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी अहम होती है. ये शास्त्रीय संगीत की पहली स्टेज परफॉर्मेंस होती है.
Top-10 Billionaires List 2022 | top 10 rich list 2022 | forbes top 10 billionaires list 2022