फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद यूरिन पास करना क्‍यों होता है जरूरी? इन बातों का रखें खास ख्याल

By | February 8, 2022
फिजिकल-रिलेशन

फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद यूरिन पास करना क्‍यों होता है जरूरी? इन बातों का रखें खास ख्याल

फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद महिलाओं के लिए यूरिन पास करना फायदेमंद है. अगर पुरुष ऐसा न करें तो क्या उनके सेहत को नुकसान हो सकता है?

  • फिजिकल रिलेशन के बाद क्यों पास करें यूरिन? 
  • महिलाओं के लिए इंफेक्शन का खतरा ज्यादा
  • पुरुषों के लिए यूरिन पास करना कितना जरूरी?

एक खास उम्र को पार करने के बाद बॉडी और मेंटल हेल्थ के लिए फिजिकल रिलेशन बनाना अहम है, लेकिन ऐसा करने वक्त अगर आप हाइजीन का ख्याल नहीं रखते तो ये परेशानी का सबब बन सकता है. बेहतर है कि यौन संबंध बनाने वक्त कुछ सावधानियां जरूर बरतें. एक्सपर्ट्स का मानना है कि शारिरिक संबंध बनाने के बाद महिलाओं के लिए यूरिन पास करना बेहद जरूरी होता है आइए जानते हैं कि इसके पीछे की खास वजह क्या है

फिजिकल रिलेशन के बाद क्यों पास करें यूरिन? 

फिजिकल रिलेशन के बाद फीमेल के लिए यूरीन पास करना अहम है क्योंकि उनका मूत्रमार्ग (Urethra) छोटा होता है और यहां बैक्टीरिया के फैलने का चांस ज्यादा होता है. पुरुषों की बात करें तो संबंध बनाने के दौरान उनके यूरीन में मौजूद बैक्टीरिया फीमेल के प्राइवेट पार्ट में आसानी से प्रवेश कर जाता है ऐसे में महिलाएं अगर संबंध बनाने के तुरंत बाद यूरिन पास करती है तो काफी बैक्टीरिया से छुटकारा मिल जाता है.

महिलाओं के लिए इंफेक्शन का खतरा

महिलाओं को अक्सर फिजिकल रिलेशन के बाद इंफेक्शन का खतरा बना रहता है क्योंकि इस दौरान यूरिनरी ट्रैक्ट में बैक्टीरिया फैल जाते हैं. 30 मिनट के अंदर यूरीन पास करने और फिर उसकी सफाई करने की वजह से ये खतरा काफी हद तक कम हो जाता है.

पुरुषों के लिए यूरिन पास करना कितना जरूरी?

पुरुषों के लिए फिजिकल रिलेशन बनाने के बाद यूरिन पास करना इतना हम नहीं है क्योंकि उनका मूत्रमार्ग महिलाओं की तुलना में लंबा होता है जिससे यौन संबंध के दौरान इंफेक्शन का ऐसा कोई खास खतरा नहीं रहता. ऐसे में यूरिन पास करें या न करें ये आपकी च्वाइस है.

प्रेग्नेंसी से बचने की बात कितनी सच है?

फिजिकल रिलेशन के बाद यूरिन पास करने से प्रेग्नेंसी से बचने की बात पूरी तरह मिथ्या है. अगर महिलाओं को गर्भ धारण करने से बचना है तो सुरक्षित यौन संबंध का रास्ता चुनें. प्रेग्नेंसी के लिए अहम बात ये है कि स्पर्म योनी से फैलोपियन ट्यूब में पहुंचे, चूंकि महिलाओं का मूत्र मार्ग अलग होता है ऐसे में इसका प्रेग्नेंसी से कोई लेना देना नहीं है.

यूरीन पास करने में होती है जलन?

फिजिकल रिलेशन के बाद अगर महिलाओं को यूरीन पास करने में जलन का अहसास होता है तो इस यूरिन इंफेक्शन न समझें ये परेशानी 2 से 3 दिनों में खुद ब खुद ठीक हो सकती है लेकिन अगर लंबे वक्त तक जलन का अहसास हो तो स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Whatsapp पर पार्टनर ने गुस्से में कर दिया है Block? इस जुगाड़ू Trick से ऐसे करें Unblock

बड़े और सुडौल ब्रेस्ट पाने के लिए करें ये काम

Two World twokog.com के सोशल मीडिया चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ

क्लिक करिये –

फ़ेसबुक

ट्विटर

इंस्टाग्राम

Leave a Reply